1. किस दिन अंतर्राष्ट्रीय औषधि दुरुपयोग एवं अनैतिक व्यापार निरोधक दिवस मनाया जाता है? [BSEB 2019A

(A) 26 जून

(B) 27 जून

(C) 05 जून

(D) 11 जून




2. किस वर्ष बिहार में पूर्ण नशाबंदी कानून लागू हुआ?
[BSEB 2019A]

(A) 2015

(B) 2016

(C) 2017

(D) 2018



3. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में “एण्टी नारकोटिक एक्ट” पास हुआ? [BSEB 2019A]

(A) राजीव गाँधी

(B) वी०पी० सिंह

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) अटल बिहारी वाजपेई




4. निम्न में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है? [BSEB 2019A]

(A) गुमनामता

(B) प्रदूषण

(C) ‘मैं’ की भावना

(D) उपर्युक्त सभी





5. निम्न में से कौन औद्योगीकरण का सामाजिक परिणाम है? [BSEB2020A]

(A) संयुक्त परिवार का विघटन

(B) महिलाओं को रोजगार

(C) जाति प्रथा का निर्बल होना

(D) इनमें से सभी



6. निम्न में से कौन भारत में सामाजिक परिवर्तन का कारण नहीं है? [BSEB2020A]

(A) संस्कृतिकरण

(B) पश्चिमीकरण

(C) परम्परा

(D) औद्योगीकरण व नगरीकरण



7. निम्न में से कौन नगरीकरण के सामाजिक- सांस्कृतिक प्रभाव को दर्शाता है?[BSEB 2020A]

(A) व्यापार और वाणिज्य का विस्तार

(B) पारिवारिक संरचना में परिवर्तन

(C) गंदी बस्तियों का विकास

(D) इनमें से सभी




8. ‘इण्डियन सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? [BSEB 2020A]

(A) एस० सी० दूबे

(B) नर्मदेश्वर प्रसाद

(C) एम० एन० कर्ण

(D) योगेन्द्र सिंह






9. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है? [BSEB 2020A]

(A) बाल श्रम

(B) भ्रष्टाचार

(C) तस्करी

(D) आधुनिकीकरण




10. किस वर्ष बालश्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गयी? [BSEB2020A]

(A) 1948

(B) 1987

(C) 1991

(D) 1952





11. भारत में संस्कृतीकरण किसे प्रभावित करता है? BSEB 2020A]

(A) हिन्दू

(B) आदिवासी

(C) हिन्दू व आदिवासी

(D) मुस्लिम




12. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एस० सी० दूबे

(B) एम० एन० श्रीनिवास

(C) सच्चिदानंद सिन्हा

(D) योगेन्द्र सिंह




13. धर्म निरपेक्षता का क्या अर्थ है?

(A) विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व

(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा

(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना

(D) इनमें से सभी





14. निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है?

(A) कृषि

(B) व्यापार

(C) सेवा

(D) उद्योग





15. समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ?

(A) 1960-61

(B) 1965-66

(C) 1977-78

(D) 1991-92




16. किसने कहा “नगरीयता एक जीवन पद्धति है”?

(A) रोस

(B) बर्गल

(C) विर्थ

(D) कारपेन्टर




17. कब सती प्रथा निषेध अधिनियम पारित हुआ?

(A) सन् 1825 ई०

(B) सन् 1859 ई०

(C) सी० डब्लू 1832

(D) सन् 1835 ई०





18. आर्य समाज की स्थापना कब हुई?

(A) 1875

(B) 1879

(C) 1882

(D) 1884




19. भारत में कम्प्यूटर का प्रसार द्योतक है-

(A) आधुनिकीकरण का

(B) पश्चिमीकरण का

(C) संस्कृतीकरण का

(D) लौकिकीकरण का




20. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है?‌ [BSEB2020A]

(A) ऑगबर्न

(B) एम०एन० श्रीनिवास

(C) मैकाइवर…

(D) आर० के० मुखर्जी




21. स्त्रियों व कन्याओं का अनैतिक व्यापार निरोधक अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) सन् 1952

(B) सन् 1954

(C) सन् 1956

(D) सन् 1960





22. अनुसूचित जनजाति को पहले निम्नलिखित में से किस नाम से पुकारा जाता था?

(A) आदिवासी

(B) जंगली जाति

(C) वन जाति

(D) उपर्युक्त सभी




23. गाँव से लोगों का शहर की ओर आना और‌ शहरी मूल्यों को अपनाने को क्या कहते हैं?

(A) औद्योगिकीकरण

(B) नगरीकरण

(C) संस्कृतीकरण

(D) पश्चिमीकरण



24. ‘द पासिंग ऑफ ट्रेडीशनल सोसाइटी’ के निम्नलिखित में लेखक कौन है?

(A) डेनियल लर्नर

(B) एण्डी राबर्ट

(C) जार्ज सिमेल

(D) एण्डी कलार्क





25. किसने कहा कि, “केवल उत्पादन में होने वाली वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होना‌ आधुनिकीकरण नहीं है?

(A) एम० एन० श्रीनिवास

(B) एस० सी० दुबे

(C) डा० योगेन्द्र सिंह

(D) डा० पी० सिंहा


 

26. ‘सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) श्रीनिवास

(B) घुरिये

(C) कॉम्ट

(D) योगेन्द्र सिंह




27. ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किनके द्वारा दी गई है?

(A) श्रीनिवास

(B) हेतुकर झा

(C) सच्चिदानंद

(D) इनमें से कोई नहीं




28. धर्म-निरपेक्षीकरण की प्रक्रिया किस विचार को अधिक प्रभावित करता है ?

(A) पवित्रता

(B) अपवित्रता

(C) पवित्रता व अपवित्रता

(D) इनमें से कोई नहीं





29. सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ?

(A) 15 जून, 2005 ई० से

(B) 15 जून, 2006 ई० से

(C) 15 अक्टूबर, 2005 ई० से

(D) 15 अक्टूबर, 2006 ई० से





30. नगरीय बस्ती के संकेंद्री सिद्धांत का प्रर्वतक कौन था?

(A) हाउजर

(B) व्हाइट

(C) वर्गेश

(D) पार्क





31. ग्रामीण से नगरीय क्षेत्र में रूपांतरित होने वाला पहला देश कौन है?

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) कनाडा






32. “ मॉडर्नाइजेशन ऑफ इंडियन ट्रेडिशन” नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) एम० एस० राव

(B) रवीन्द्रनाथ मुखर्जी

(C) योगेन्द्र सिंह

(D) एम० एन० श्रीनिवास





33. “अर्बनाइजेशन ऐन्ड सोशल चेन्ज” किसने लिखी है?

(A) बर्गेल

(B) एम० एस० राव

(C) एन्डसन

(D) सोरोकन





34.द पासिंग ऑफ ट्रेडीशनल सोसायटी” नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) डेनियल लर्नर

(B) एम० एस० ए राव

(C) एम० एन० श्रीनिवास

(D) योगेन्द्र सिंह





35. औद्योगिकीकरण के फलस्वरूप नगरों में किस तरह का प्रदूषण उत्पन्न हुआ है?

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) ये सभी




36. दहेज निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1960

(B) 1961

(C) 1970

(D) 1962





37. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?[BM 2020]

(A) राजाराम मोहन राय

(B) गोविन्द राणाडे

(C) दयानन्द सरस्वती

(D) नारायण जोशी





38. भारत में किसने सर्वप्रथम सतीप्रथा के विरुद्ध आवाज उठाई थी?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(B) महात्मा गाँधी

(C) राजाराम मोहन राय

(D) ऐनी बेसेन्ट



39. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल‌ लागू हुआ?

(A) 1929

(B) 1939

(C) 1910

(D) 1925




40. किसने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों में बदलने की प्रक्रिया को हम नगरीकरण कहेंगे”?

(A) श्रीनिवास

(B) बर्गल

(C) फेयरचाइल्ड

(D) थॉमसन





41.संस्कृतिकरण की प्रक्रिया के अनुसार निम्न जातियाँ किस जाति के व्यवहारों का अनुसरण करती हैं?

(A) ब्राह्मण जाति

(B) द्विज जाति

(C) प्रभु जाति

(D) उच्च जाति





42. “नगरीयता जीवन का एक तरीका है जबकि नगरीकरण एक प्रक्रिया है ।” किसने कहा है ?

(A) गाल्पिन

(B) वर्थ

(C) वर्गेस

(D) होमर हियोट




43. भारत में लौकिकीकरण किसकी देन है ?

(A) अमेरिकी

(B) फ्रांसीसी

(C) अंग्रेज

(D) पुर्तगाली





44. आधुनिकीकरण को समाज की संरचना में परिवर्तन लाने वाली एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया के रूप में किसने स्पष्ट किया हैं?

(A) जार्ज साइमन

(B) एम० एन० श्रीनिवास

(C) डेनियल लर्नर

(D) डा० योगेन्द्र सिंह



45. औद्योगिक समाज में परिवार किस प्रकार की इकाई है?

(A) आर्थिक

(B) उपयोग

(C) उत्पादन

(D) लाभ



46. वास्तव में संस्कृतीकरण किस अवधारणाओं को स्पष्ट करता है?

(A) ब्राह्मणीकरण

(B) पर संस्कृतीकरण

(C) अग्रिम समाजीकरण एवं अनुकरण

(D) उपर्युक्त सभी





47. संस्कृतीकरण के फलस्वरूप भारतीय समाज में निम्नलिखित में से कौन-परिवर्तन नहीं होता है?

(A) इसके फलस्वरूप पदमूलक परिवर्तन होता है

(B) जाति प्रथा में गतिशीलता उत्पन्न होती है

(C) जनजातियाँ भी उच्च हिन्दू जाति की जीवन-विधि को ग्रहण करती है

(D) संस्कृतीकरण के कारण समाज में संरचनात्मक परिवर्तन आता है



48. पश्चिमीकरण के कारण समाज में किस वर्ग का उदय हुआ?

(A) उच्च वर्ग

(B) निम्न वर्ग

(C) मध्य एवं व्यापारी वर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं



49. औद्योगिकीकरण सबसे ज्यादा कहाँ हुआ?

(A) झारखंड

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तराखंड

(D) महाराष्ट्र





50. किस उद्योग के आरंभ होने को औद्योगिक क्रांति की उत्पत्ति मानी जाती है?

(A) स्टील उद्योग

(B) बुनाई उद्योग

(C) चमड़ा उद्योग

(D) तेल उद्योग




51. कब औद्योगिक क्रान्ति का सूत्रपात हुआ?

(A) 1765

(B) 1766

(C) 1767

(D) 1769






52. भारत में औद्योगिकीकरण का इतिहास किस शताब्दी से आरंभ होता है?

(A) अठारहवीं शताब्दी

(B) उन्नीसवीं शताब्दी

(C) बीसवीं शताब्दी

(D) इक्कीसवीं शताब्दी

 

उत्तर

1. A
2.B
3. A
4.D
5. D
6.c
7. D
8. A
9. D
10. B
11.c
12. B
13. D
14. D
15. A
16.c
17. B
18. A
19. A
20. B
21.c
22. D
23. B
24. A
25. B
26. A
27. A
28.D
29.D
30.c
31. A
32.c
33. B
34. A
35.D
36. B
37.c
38.c
39. A
40. B
41.B
42. B
43. A
44.c
45. B
46.D
47.D
48. A
49.D
50.c
51.c
52.c