46. अनुसूचित जातियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा होने वाली नियुक्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत है-

(A) 15 प्रतिशत

(B) 17 प्रतिशत

(C) 18 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत




47. भारत में मंडल आयोग की नियुक्ति की गई

(A) सन् 1967 में

(B) सन् 1970 में

(C) सन् 1978 में

(D) सन् 1979 में




48. भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया?

(A) सन् 1990 में

(B) सन् 1992 में

(C) सन् 1993 में

(D) सन् 1994 में



49. निम्नलिखित में से किस लेखक ने सामाजिकविषमताओं का विस्तार से अध्ययन किया है?

(A) जे० एच० हट्टन

(B) ए० आर० देसाई

(C) एस० सी० दूबे

(D) आन्द्रे बिताई


 
50. जब लैंगिक विषमता को सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब उसे कह जाता है-

(A) सामाजिक विषमता

(B) सांस्कृतिक विषमता

(C) धार्मिक विषमता

(D) संस्थागत विशेषता



51. भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष में की?

(A) सन् 1978

(B) सन् 1980

(C) सन् 1985

(D) सन् 1988



52. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में अल्पसंख्यकों को अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने तथा सभी नियुक्तियों में समान अवसर पाने का अधिकार है?

(A) अनुच्छेद 13

(B) अनुच्छेद 16

(C) अनुच्छेद 25

(D) अनुच्छेद 29



53. भारत में विकलांगों में सबसे अधिक संख्या किस श्रेणी की है ?

(A) दृष्टिहीन लोगों की

(B) बधिर लोगों की

(C) मूक लोगों की

(D) मन्द-बुद्धि लोगों की




54. भारत में विकलांग लोगों के लिए “कृत्रिम अंग निर्माण निगम” किस नगर में स्थित है?

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) कानपुर

(D) राजस्थान



55. भारत में विकलांग व्यक्ति अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1952

(B) 1953

(C) 1954

(D) 1955




56. भारत में निम्नलिखित में किसे अल्पसंख्यक माना जाता है?

(A) मुस्लिम

(B) सिक्ख

(C) ईसाई

(D) सभी तीन



57. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जाति है?

(A) कायस्थ

(C) भूमिहार

(D) तेली

(B) दुसाध





58. स्त्रियों के निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें।

(A) अशिक्षा

(B) हिन्दू धर्म

(C) संयुक्त परिवार

(D) जाति व्यवस्था





59. भारत में निम्नलिखित में से किसे अल्पसंख्यक नहीं माना जाता है?

(A) मुस्लिम

(B) सिक्ख

(C) हिन्दू

(D) ईसाई




60. भारत के निम्न में से किस राज्य में हिन्दू लोग अल्पसंख्यक समुदाय हैं?

(A) केरल

(B) जम्मू एवं कश्मीर

(C) पंजाब

(D) हरियाणा





61. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या

(A) प्रेम-विवाह

(B) नगरीकरण

(C) भिक्षावृत्ति

(D) आधुनिकीकरण



62. किस वर्ष महिला समृद्धि योजना को प्रारंभ किया गया?

(A) 1991

(B) 1993

(C) 1990

(D) 2000





63. भारत में निम्नांकित अल्पसंख्यक समूहों में से जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा कौन है?

(B) सिक्ख

(A) ईसाई

(C) बौद्ध

(D) जैन




64. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष’ के रूप में घोषित किया?

(A) 2001

(B) 1975

(C) 1985

(D) 1980




65. किसने सीमांत मानव की अवधारणा दी है?

(A) मार्क्स

(B) पार्सन्स

(C) रॉबर्ट ई० पार्क

(D) जॉनसन




66. वर्ग व्यवस्था की विशेषताएँ हैं

(A) वंश पर आधारित

(B) प्रतियोगिता

(C) खुलापन

(D) निर्धारित पेशा





67. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम अछूत जातियों को किस शब्द द्वारा संबोधित करना आरंभ किया?

(A) हरिजन

(B) दलित

(C) अस्पृश्य

(D) अनुसूचित जाति



68. भारत सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत कितना है।

(A) 27 प्रतिशत

(B) 26 प्रतिशत

(C) 28 प्रतिशत

(D) 29 प्रतिशत




69. निम्नलिखित में से सीमांतीकरण को किस तरह की प्रक्रिया कहा जायेगा?

(A) सकारात्मक प्रक्रिया

(B) नकारात्मक प्रक्रिया

(C) सांस्कृतिक प्रक्रिया

(D) आर्थिक प्रक्रिया





70. सीमांत व्यक्ति की अवधारणा किसने प्रस्तुत की

(A) रॉबर्ट ई० पार्क

(B) रॉबर्ट मर्टन

(C) मजूमदार

(D) मार्क्स




71. सीमांतीकरण किस प्रकार की प्रक्रिया है?

(A) स्वाभाविक प्रक्रिया

(B) ग्रामीण प्रक्रिया

(C) परिवर्तन की नियोजित प्रक्रिया

(D) परिवर्तन की जनजातिय प्रक्रिया






72. सीमांतीकरण की प्रक्रिया किस दशा के निकट है?

(A) संस्कृतिकरण की दशा

(B) सांस्कृतिक परिवर्तन की दशा

(C) संक्रमण की दशा

(D) विकास की दशा




73. निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा जनजातीय समुदाय के सीमांतीकरण का कारण नहीं है?

(A) शिक्षा में वृद्धि

(B) धर्म परिवर्तन

(C) मूल भाषा का परित्याग

(D) नए सामाजिक मूल्य






74. जब लैंगिक विषमता का सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब इसे कहा‌ जाता है-

(A) सामाजिक विषमता

(B) सांस्कृतिक विषमता

(C) संस्थागत विषमता

(D) धार्मिक विषमता




75. निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने सामाजिक विषमताओं का विस्तार से उपचयन किया है?

(A) आंद्रे विताई

(B) जे० एच० हट्टन

(C) एस० सी० दूबे

(D) ए० आर० देसाई





76. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है उनकी- [BSEB2018A]

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) संख्या के संदर्भ में

(D) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में






77. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है? [BSEB 2018A]

(A) धारा 16

(B) धारा 29

(C) धारा 42

(D) धारा 46





78. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है। [BSEB 2018A]

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) राज्य का राज्यपाल

(C) अनुसूचित जाति आयुक्त

(D) केंद्रीय मंत्रिमंडल




79. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे? [BSEB 2018A]

(A) बिंदेश्वरी प्र० मंडल

(B) धानिक लाल मंडल

(C) मंगनीलाल मंडल

(D) चन्देश्वरी लाल मंडल





80. ‘सबला’ स्कीम केंद्रित है— [BSEB 2018A]

(A) असहाय महिलाएँ

(B) किशोरियों

(C) मातृत्व लाभ

(D) इनमें से सभी





81. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है? [BSEB 2018A]

(A) पाणिकर

(B) मेजूमदार

(C) दुबे

(D) अमर्त्यसेन




82. अल्पसंख्यक एक [BSEB 2018A]

(A) समाजशास्त्रीय संकल्पना है

(B) गणितीय संकल्पना है

(C) राजनैतिक संकल्पना है

(D) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है




83. लैंगिक विषमता का संबंध है BSEB 2018A)

(A) सामाजिक मूल्यों से

(B) आर्थिकी से

(C) राजनैतिक मूल्यों से

(D) उपरोक्त सभी




84. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम समुदाय की समस्या है? [BM 2020]

(A) असुरक्षा की भावना

(B) शैक्षणिक पिछड़ापन

(C) साम्प्रदायिक तनाव

(D) उपरोक्त सभी




85. किस कमीशन में पिछड़े वर्ग को मध्यम स्तर की जातियों के रूप में स्पष्ट किया गया था? [BM 2020]

(A) मण्डल कमीशन

(B) कोठारी कमीशन

(C) सरकारीया कमीशन

(D) साइमन कमीशन




86. जननी सुरक्षा योजना निम्न में से किससे संबंधित
[BM 2020]

(A) बच्चों के जन्म से

(B) घरेलू हिंसा से

(C) लिंग विभेद से

(D) रोजगार से






87. समाजशास्त्रियों के अनुसार लैंगिक विषमता का सम्बन्ध किससे है? [BM 2020]

(A) राजनीतिक मूल्यों से

(B) सामाजिक मूल्यों से

(C) आर्थिकी

(D) जनसंख्या




88. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धारण का आधार क्या है? [BM 2020]

(A) राष्ट्रीयता

(B) धर्म

(C) प्रजाति

(D) भाषा




89. निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का दोष है? [BM 2020]

(A) अस्पृश्यता की समस्या

(B) जातिगत संघर्ष

(C) सामाजिक शोषण

(D) उपर्युक्त सभी




90. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन
[BM 2020]

(A) पी०एल० पुनिया

(B) बूटा सिंह

(C) राम शंकर कोठारिया

(D) इनमें से कोई नहीं




91. ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरूआत बिहार में किस वर्ष की गई? [BM 2020]

(A) 2017

(B) 2018

(C) 2019

(D) 2016



उत्तर

46. A
47.D
48. B
49.D
50.D
51. A
52. A
53. A
54.c
55.D
56.D
57. B
58. A
59.c
60. B
61.c
62.D
63.B
64.c
65.c
66.c
67. A
68. A
69.B
70. A
71.D
72.c
73. A
74.c
75. A
76. A
77.B
78. A
79. A
80.D
81.D
82.D
83. A
84.D
85. A
86. A
87.B
88.B
89.D
90. A
91.D