1. आदिम समाज में जादू के कौन से प्रकार को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है? [BSEB 2019A]

(A) काला जादू

(B) अनुकरणात्मक जादू

(C) सफेद जादू

(D) इनमें से कोई नहीं


2. निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है?
[BSEB 2019A]

(A) मुसहर

(B) दुसाध

(C) रजक

(D) धनुक



3. युवा संगठन किस समाज में पाया जाता है?
[BSEB 2019A]

(A) ग्रामीण समाज

(B) नगरीय समाज

(C) आदिम समाज

(D) औद्योगिक समाज




4. ‘बिटलाहा’ परम्परा किस समाज में पायी जाती है?
[BSEB 2019A]

(A) आदिम समाज

(B) मुस्लिम समाज

(C) सिख समाज

(D) नगरीय समाज


5. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ? [BSEB2019A]

(A) 2005

(B) 2007

(C) 1998

(D) 2009





6. निम्न में से किनके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन
संभव हुआ? [BSEB 2019A]

(A) राम मोहन राय

(B) रमा बाई

(C) विनोबा भावे

(D) राम मनोहर लोहिया



7. 1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा विवाह कानून पारित हुआ? [BSEB 2019A]

(A) राम मोहन राय

(B) रमा बाई

(C) ज्योतिबा फूले

(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर



8. संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया?[BSEB 2019A]

(A) 1975-85

(B) 1980-90

(C) 1985-95

(D) 1990-2000




9. प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस क्षेत्र के युवकों‌ को रोजगार प्रदान करता है? [BSEB 2019A]

(A) ग्रामीण क्षेत्र

(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र

(C) नगरीय क्षेत्र

(D) आदिवासी क्षेत्र






10. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है।
|BSEB 2020A]

(A) पासवान

(B) मांझी

(C) रविदास

(D) कुर्मी




11. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी?
[BSEB 2020A]

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम विलास पासवान

(C) जगजीवन राम

(D) बी० आर० अम्बेदकर




12. ‘अहिंसा परमो धर्मः’ किस धर्म की शिक्षा है?
[BSEB 2020A)

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) जैन




13. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई? [BSEB 2020A]

(A) 1980

(B) 1990

(C) 1970

(D) 1952





14. घरेलू हिंसा का क्या तात्पर्य है?|BSEB 2020A]

(A) ग्रामीण हिंसा

(B) सामुदायिक हिंसा

(C) धार्मिक हिंसा

(D) पारिवारिक हिंसा






15. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई? | BSEB 2020A]

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1948





16. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है?

(A) जाति वर्गीकरण

(B) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास

(C) जाति संघर्ष

(D) किसी जाति से संबंधित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा






17. अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कौन सा स्वैच्छिक अभिकरण सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण ढंग से कार्यरत है?

(A) समाज कल्याण मंत्रालय

(B) भारतीय आदिम जाति सेवासंघ

(C) जनजातीय सलाहकार परिषद

(D) जनजातीय शोध संस्थाएँ




18. भारत में जनसंख्या की दृष्टि से कौन-सा अल्पसंख्यक समूह सबसे छोटा है?

(A) ईसाई

(C) जैन

(B) सिख

(D) बौद्ध




19. मुस्लिम समाज में व्यापक पैमाने पर सुधार आंदोलन कार्य किसने किया?

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(B) डॉ० जाकिर हुसैन

(C) सैयद अहमद खाँ

(D) ए० पी० जी० अब्दुल कलाम





20. पूर्वाग्रह की सीख सर्वप्रथम व्यक्ति को कहाँ से होती है?

(A) परिवार

(B) जाति

(C) समुदाय

(D) बाजार




21. पूर्वाग्रह लोगों के किस स्तर को प्रभावित करता

(A) मानसिक

(B) सामाजिक

(C) व्यवहारिक

(D) राजनीतिक




22. निम्नलिखित में कौन-सी समस्या भारतीय नारियों
की नहीं है?

(A) लिंग समानता

(B) अशिक्षा

(C) कुपोषण

(D) अज्ञानता एवं अंधविश्वास




23. जनजातियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अत्याचार निरोधक अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) 1988 में

(B) 1989 में

(C) 1990 में

(D) 1991 में





24. अस्पृश्यता का संबंध किससे है?

(A) वर्ग व्यवस्था

(B) संपदा

(C) जाति प्रथा

(D) दास प्रथा



25. संविधान के किस अनुच्छेद में भाषाई अल्पसंख्यकों के लिए विशेष पदाधिकारी नियुक्त करने की व्यवस्था है?

(A) अनुच्छेद-330

(B) अनुच्छेद-347

(C) अनुच्छेद-350

(D) अनुच्छेद-171





26. भारत में अल्पसंख्यकों के अंतर्गत कौन नहीं आते हैं?

(A) धार्मिक अल्पसंख्यक

(B) भाषाई अल्पसंख्यक

(C) जनजातीय अल्पसंख्यक

(D) जातीय अल्पसंख्यक




27. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में से किसने जाति को विस्तृत स्वजन समूह के रूप में लिया है?

(A) जी०एस० घुरिये

(B) मैकिम मोरिओट

(C) एस० एन० श्रीनिवास

(D) इरावती कर्वे




28. वर्तमान भारत में जनजातियों की सर्वप्रमुख समस्या

(A) निर्धनता

(B) बाल मजदूरी

(C) आवास

(D) पर-संस्कृति ग्रहण




29. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधिकृत अनुसूची कब घोषित की गई ?

(A) सन् 1955

(B) सन् 1950

(C) सन् 1935

(D) सन् 1952




30. अस्पृश्यता के मुख्य कौन-कौन से आयाम होते

(A) बहिष्कार

(B) अधीनता

(C) शोषण

(D) उपर्युक्त सभी



31. सरकारी स्कूलों में दलितों को दाखिल कराने के लिए अधिनियम कब बनाया गया?

(A) 1847

(B) 1849

(C) 1850

(D) 1852




32. ‘स्त्री-पुरुष तुलना’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) चाँद बीबी

(B) ताराबाई शिंडे

(C) जानकी बाई

(D) इन्दिरा गाँधी




33. किन्होंने सीमांत व्यक्ति की अवधारणा दी है?

(A) जॉनसन

(B) मर्टन

(C) पार्सन्स

(D) मार्क्स



34. ‘मंडल आयोग’ संबंधित था-

(A) अनुसूचित जनजातियों से

(B) अल्पसंख्यकों से

(C) अन्य पिछड़े वर्गों से

(D) अनुसूचित जातियों से





35. समानता एवं अनन्यता दो अवधारणाएँ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) नृजातीय सीमा

(B) नृजातीय अस्मिता

(C) नृजातीय समूह

(D) कोई नहीं





36. निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है?

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) केरल



37. कृषक समाजों एवं जनजातीय समाजों की सामाजिक संरचनाओं की तुलना प्रायः निम्न में से किस आधार पर की गई है?

(A) जनसंख्या आकार

(B) भौगोलिक पृथक्करण

(C) स्तरीकरण

(D) नातेदारी व्यवस्था



38. स्तरीकरण में निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणा निहित है?

(A) प्राथमिक समूह

(B) संदर्भ समूह

(C) अंत समूह

(D) लघु समूह




39. 2001 की जनगणना रिपोर्ट में विकलांगता के कितने प्रकार बताये गये हैं ?

(A) दो प्रकार

(B) तीन प्रकार

(C) चार प्रकार

(D) पाँच प्रकार



40. भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया?

(A) 1987 में

(B) 1992 में

(C) 1976 में

(D) 1979 में




41. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों की संख्या बिहार की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?

(A) 20 प्रतिशत

(B) 15 प्रतिशत

(C) 15.74 प्रतिशत

(D) 8.5 प्रतिशत




42. भारत में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान संविधान की किस धारा के अंतर्गत है?

(A) 330

(B) 301

(C) 379

(D) 335





43. निम्नांकित में से संविधान के कौन से अनुच्छेद अनुसूचित जातियों के कल्याण और विकास से संबंधित है?

(A) 330

(B) 335

(C) 15

(D) 17




44. मंडल आयोग ने अन्य पिछड़े वर्गों के चयन के लिए किन आधारों को स्वीकार किया?

(A) सामाजिक

(B) आर्थिक

(C) राजनैतिक

(D) शैक्षणिक



45. निम्न में से कौन पिछड़े वर्गों के लिए बनाए गए कमीशन के प्रथम अध्यक्ष थे?

(A) काका कालेलकर

(B) बी० पी० मंडल

(C) कर्पूरी ठाकुर

(D) मुंगेरीलाल

 


उत्तर

1.c
2.D
3. C
4. A
5. A
6. A
7. A
8. A
9. B
10.D
11.D
12. B
13. B
14. D
15.c
16. D
17. B
18.c
19.c
20. A
21.c
22. A
23. B
24.c
25.c
26.D
27.D
28.D
29.c
30.c
31. B
32.B
33. B
34.c
35. B
36.D
37. B
38. B
39. B
40. B
41.c
42.D
43.c
44. A
45. A