71. निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है


(A) पश्चिम बंगाल

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात





72. भारतीय परिवारों पर नगरीकरण के प्रभाव के कारण हुआ


(A) संयुक्त परिवार का विघटन

(B) स्त्री पुरुष में समान स्थिति

(C) विलम्ब विवाह

(D) उपर्युक्त सभी





73. निम्न में से कौन परिवार की विशेषता है?


(A) सार्वभौमिकता

(B) सीमित आकार

(C) भावनात्मक आधार

(D) इनमें से सभी




74. बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है?


(A) संथाल

(B) टोडा

(C) मुंडा

(D) खस





75. ‘चाचा’ नातेदारी के किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?


(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) तृतीयक

(D) इनमें से कोई नहीं




76. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?


(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म





77. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है?
 [BM 2020]


(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) भील

(D) गोंड




78. संयुक्त परिवार की प्रकृति होती है-


(A) पूँजीवादी

(B) समाजवादी

(C) साम्यवादी

(D) अराजकतावादी





79. ‘दि फेमिली’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


(A) बर्गेस एवं लॉक

(B) इलियट एवं मेटिल

(C) ऑगबर्न एवं निमकाफ

(D) मार्टिन यूमेचर





80. ‘यौन-साम्यवाद’ के सिद्धांत के प्रतिपादकों में कौन प्रमुख हैं?


(A) बैकोफन

(C) मार्गन

(B) बेस्टर मार्क

(D) एंडरसन




81. निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का‌ प्राणीशास्त्रीय आधार नहीं है?


(A) लिंग भेद

(B) आयु

(C) जन्म

(D) संपत्ति




82. सामाजिक स्तरीकरण के प्रकारों में कौन-सा इसका प्रकार नहीं है?


(A) दास प्रथा

(B) जाति व्यवस्था

(C) समुदाय

(D) वर्ग




83. निम्न विशेषताओं में से किसका संबंध जनजाति अर्थव्यवस्था से नहीं है?


(A) मुनाफाखोरी

(B) वस्तु-विनिमय

(C) जीवन निर्वाह

(D) श्रम विभाजन




84. निम्न में से कौन जनजाति की एक विशेषता नहीं


(A) परिवारों का संकलन

(B) सामान्य भाषी

(C) अन्तर्विवाही

(D) अस्पृश्य




85. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ [BSEB 2020A]


(A) 1950 में

(B) 1954 में

(C) 1955 में

(D) 1976 में



86. कौन-सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है?


(A) संथाल

(B) मुण्डा

(C) गारो

(D) इनमें से कोई नहीं





87. कृषि के लिए कौन परिवार अनुकूल है?

(A) एकल परिवार

(B) संयुक्त परिवार

(C) विस्तारित परिवार

(D) उपर्युक्त सभी



88. “पेशा और केवल पेशा ही जाति प्रथा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है” यह कथन किसका है?


(A) रिजले

(B) हट्टन

(C) नेसफिल्ड

(D) कुले





89. ऐसी व्यवस्था, जिसमें माँ के भाई को नातेदारी में प्रमुख स्थान दिया जाता है, कहलाती है-


(A) कुवाड

(B) बुआ अधिकार

(C) मातुलय

(D) अनुसंतति संबोधन




90. स्तरीकरण व्यवस्था समान मूल्यों से व्युत्पन्न होती है, निम्नलिखित में से किसने कहा है?


(A) के० डेविस

(B) टी. पार्सन्स

(C) मेलविन एम० टुमिन

(D) माइकल यंग




91. नायर जाति में पाये जाने वाले विवाह था-


(A) एक विवाही

(B) बहुपत्नी विवाही

(C) समूह विवाही

(D) इनमें कोई नहीं




92. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म




93. परंपरागत सिद्धांत के अनुसार जाति प्रथा की उत्पत्ति-


(A) स्वतः हुई

(B) प्रजातीय मिश्रण के फलस्वरूप हुई

(C) चार वर्णों से हुई

(D) पेशे के चुनाव तथा इसकी भिन्नता के कारण हुई





94. बाजार-विनिमय की विशिष्टता होती है-


(A) बहु प्रयोजन मुद्रा

(B) माँग का पूर्ति के द्वारा मूल्य निर्धारण

(C) अनौपचारिक अनुबंध

(D) उपर्युक्त सभी





95. निम्नलिखित में कौन जाति नहीं है?


(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) मुंडा

(D) अग्रवाल




96. संपूर्ण जाति व्यवस्था की प्रतिष्ठा किस पर आधारित है?


(A) क्षत्रिय

(B) ब्राह्मण

(C) यादव

(D) वैश्व





97. जनजातियाँ सामान्यतः किस स्थान पर निवास करती हैं?


(A) जंगलों एवं पहाड़ियों में

(E) नदियों के किनारे

(C) मैदानों में

(D) समुद्र तट पर





98. किस सामाजिक वैज्ञानिक ने कहा? “बाजार का महत्त्व सिर्फ इसकी आर्थिक क्रियाओं तक सीमित नहीं है।”


(A) हार्डग्रो, एनी

(B) एल्फ्रेड गेल

(C) पाल कार्ल

(D) रूडनर, डेविड




99. परिवार एवं विवाह पूरक अवधारणाएँ है: विवाह एक संस्था है, परिवार वह समिति है जिसमें संस्था सम्मिलित होती है’ यह किसने कहा है?


(A) मैलिनोवस्की

(B) रीवर्स

(C) लॉवी

(D) वेस्टर मार्क




100. आधुनिक परिवारों में नातेदारी माता एवं पिता दोनों के जन्म के परिवारों के साथ जोड़ी जाती है, ऐसे परिवार को कहते हैं-


(A) पितृ-बन्ध

(B) द्विपक्षीय समूह

(C) एक पक्षीय समूह


(D) मातृ-स्वजन





101. निम्नलिखित में कौन-सा जाति का मानक नहीं है?


(A) वंशानुगत व्यवसाय

(B) अन्तर्विवाह

(C) बहुविवाह

(D) पदानुक्रम




102. जो स्वजनों के परस्पर संबंधों को नियमित करती‌ है उस व्यवस्था को कहा जाता है-


(A) जजमानी

(B) नातेदारी

(C) जमींदारी

(D) महालवारी




103. उस नातेदारी को किस श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें कुछ संबंधियों से एक-दूसरे से विमुख‌ रहने की आशा की जाती है?


(A) तृतीयक

(B) द्वितीयक

(C) प्राथमिक

(D) इनमें कोई नहीं





104. नातेदारी व्यवहार की उस प्रथा को क्या कहा‌ जाता है, जिसमें कुछ संबंधियों से एक-दूसरे से विमुक्त रहने की आशा की जाती है?


(A) परिहार

(B) परिहास

(C) मातुलेय

(D) पितृध्वेय



105. नातेदारी व्यवहार की उस प्रथा को क्या कहा जाता है, जिसमें बुआ की विशिष्ट भूमिका होती है?

(A) परिहार

(B) परिहास

(C) मातुलेय

(D) पितृध्वेय




उत्तर

71.B
72.B
73.D
74.B
75.B
76.B
77.c
78.B
79. A
80.c
81.B
82.c
83. A
84.D
85.c
86.c
87.B
88.c
89.c
90.B
91.D
92.B
93.c
94.D
95.B
96.D
97. A
98.B
99. A
100.B
101.B
102. B
103.D
104. A
105.D