38. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब लागू किया गया?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1954
39. स्त्रियों का सबसे अधिक प्रतिशत किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
40. भारत में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?
[BSEB2020A]
(A) राजनीतिक अस्थिरता
(B) सांस्कृतिक भिन्नताएँ
(C) अति जनसंख्या
(D) धार्मिक भेदभाव
41. मानव समाज एवं संस्कृति का इतिहास कहाँ से शुरू होता है?
(A) गाँव से
(B) शहर से
(C) नगर से
(D) इनमें से कोई नहीं
42. भारतीय समाज का इतिहास कितने वर्षों की अवधि का है?
(A) 2000 वर्ष
(B) 3000 वर्ष
(C) 4000 वर्ष
(D) 5000 वर्ष
43. इनमें से कौन-सी विशेषता गाँव की नहीं है?
(A) कृषि व्यवसाय
(B) एकाकी परिवार
(C) सजातीयता
(D) रूढ़िवादिता
44. इनमें से जनसंख्या वृद्धि का परिणाम कौन नहीं है?
(A) खाद्य समस्या
(B) आवास की समस्या
(C) रोजगार की समस्या
(D) ठंडे मौसम में सर्दी लगना
45. उपनिवेशवाद किस सोच का प्रतिफल है?
(A) साम्राज्यवाद
(B) समाजवाद
(C) मानवतावाद
(D) अंतरराष्ट्रीयतावाद
एन०.
46. भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद की स्थापना तथा इसके विस्तार में कौन सहायक था?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) उपर्युक्त सभी
47. डेमोग्राफी (जनांकिकी) शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस विद्वान द्वारा किया गया था?
(A) गुईलार्ड
(B) सोरोकिन
(C) लेविस
(D) वार्कले
48. ‘ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को नगरीकरण कहते हैं, यह किसका कथन है?
(A) फेयर चाइल्ड
(B) एम० एस० ए० राव
(D) इ० एफ० बर्गेस
49. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
50. समुदाय का सर्वमहत्त्वपूर्ण लक्षण निम्नलिखित में क्या है?
(A) हम भावना
(B) समान भू-भाग
(C) सामुदायिक भावना
(D) समान नियम
51. जनसंख्या सूची स्तंभ किससे जुड़ा है?
(A) आयु और विवाह संरचना
(B) आयु और लिंग संरचना
(C) आयु और श्रम बल संरचना
‘ (D) आयु और साक्षरता संरचना
52. जनसंख्या से संबंधित सूचना प्राप्त करने की प्राथमिक विधि क्या है?
(A) सेन्सस
(B) सर्वे विधि
(C) सेम्पल विधि
(D) इनमें कोई नहीं
53. भारत में जनसंख्या में वृद्धि और घनत्व प्रत्यक्ष रूप से निर्धारित होता है.
(A) क्षेत्र की महिलाओं की संख्या द्वारा
(B) प्रजनन दर तथा मृत्यु दर द्वारा
(C) देश के विभिन्न भागों में प्रव्रजनवैमिन्य के द्वारा
(D) पुरुषों पर भारतीय महिलाओं की बौद्ध श्रेष्ठता द्वारा
54. जनांकिकी विज्ञान है
(A) पर्यावरण अध्ययन का
(B) जनसंख्या अध्ययन का
(C) वन अध्ययन का
(D) जल अध्ययन का
55. इनमें कौन नगरीय समुदाय की विशेषता है?
(A) अधिक जनसंख्या
(B) सामाजिक विभिन्नता
(C) स्थानीय पृथककरण
(D) उपर्युक्त सभी
56. जनांकिकी शब्द का प्रयोग सबसे पहले कब किया गया?
(A) सन् 1855
(B) सन् 1856
(C) सन् 1857
(D) सन् 1860
57. उदारीकरण, भूमंडलीकरण का किस प्रकार का तत्त्व है?
(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) राजनैतिक
(D) सांस्कृतिक
58. भारत में अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी कारक है-
(A) बाल-विवाह
(B) राजनीतिक चेतना
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
59. भारतीय जनसंख्या के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘ग्रेट डिवाइड’ माना जाता है?
(A) 1901
(B) 1921
(C) 1951
(D) 1961
60. निम्नलिखित में कौन यह विश्वास करता है कि जनसंख्या वृद्धि होती है?
(A) ए० ड्युमो
(B) फ्रेंक फेटर
(C) एफ० एस० नीटो
(D) यू० स्ट्रेनबर्ग
61. विवेकपूर्ण जनसंख्या नीति के आवश्यक तत्त्व क्या है?
(A) परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार और प्रसार
(B) सामाजिक वातावरण में परिवर्तन
(C) प्रवासी-प्रवृति को प्रोत्साहन
(D) उपर्युक्त सभी
62. राष्ट्रवाद का अर्थ है
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जाति पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?
(A) अनेकता में एकता
(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण
(C) पुरुषार्थ
(D) इनमें से सभी
64. ‘सोसाइटी’ नामक पुस्तक का रचयिता कौन है?
(A) मेकाइवर एण्ड पेज
(B) पी० जीस्वर्ट
(C) एच० एम० जॉनसन
(D) इनमें से कोई नहीं
65. उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है?
(A) समाजवाद
(B) मनुष्य का उदार होना
(C) काफी उन्नति होना
(D) मुक्त बाजार व्यवस्था
66. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की
ग्रामीण जनसंख्या है लंगभग-
(A) 56 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(C) 72 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत
67. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(A) दिसम्बर, 1885 में
(B) दिसम्बर, 1857 में
(C) दिसम्बर, 1947 में
(D) दिसम्बर, 1917 में
68. “The Population of India & Pakistan”7147
पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) डेविस
(B) मर्टन
(C) मिर्डल
(D) माल्थस
69. चम्पारण में ‘नील आंदोलन’ कब आरम्भ हुआ?
(A) 1917 ई०
(B) 1918 ई०
(C) 1919 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
70. भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है?
(A) पर्यावरण
(B) प्रजनन शक्ति
(C) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
71. भारतीय ग्रामीण समुदाय की विशेषताएँ हैं-
(A) सामान्य निश्चित क्षेत्र
(B) सामुदायिक एकता
(C) प्राथमिक संबंधों की प्रधानता
(D) उपर्युक्त सभी
72. सोशल थ्योरी एण्ड सोशल स्ट्रक्चर नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) एच० एम० जॉनसन
(B) ई० ए० रॉस
(C) टी. पार्सन्स
(D) आर० के० मर्टन
73. पार्सन्स द्वारा कितने प्रकार के प्रतिमानित विकल्पों का वर्णन किया गया है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
74. नैसर्गिक प्रतिबन्ध किसकी अवधारणा है?
(A) माल्थस
(B) सैडलर
(C) कैनन
(D) डाल्टन
उत्तर
38.c
39. B
40. A
41. A
42.c
43.D
44.D
45. A
46.D
47.c
48.D
49. B
50. B
51.B
52. A
53. B
54. B
55. B
56. A
57. B
58. A
59.B
60.c
61.D
62.D
63.D
64.A
65.D
66.c
67. A
68. A
69. A
70.c
71.D
72.D
73. A
74. A