1. निम्न में से किसने ‘सोशियोलॉजी’ शब्दावली का सृजन किया? [BSEB2019A]
(A) स्पेंसर
(B) अगस्त कॉम्ट
(C) दुर्थीम
(D) कार्ल मार्क्स
2. समाजशास्त्र को ‘सामाजिक स्थैतिक’ एवं ‘सामाजिक गतिक’ में किसने विभाजित किया? [BSEB 2019A]
(A) मेकाईवर एवं पेज
(B) जॉनसन
(C) अगस्त कॉम्ट
(D) दुर्थीम
3. मनुस्मृति के रचनाकार कौन हैं?[BSEB 2019A]
(A) तुलसीदास
(B) वेदव्यास
(C) चाणक्य
(D) मनु
4. समाजशास्त्र का जन्म किस वर्ष हुआ? [BSEB 2019A]
(A) 1838
(B) 1836
(C) 1898
(D) 1810
5. भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?
[BSEB 2020A]
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) सात
6. निम्न में से कौन-सा एक वर्ण है? [BSEB 2020A]
(A) ब्राह्मण
(B) यादव
(C) त्यागी
(D) अग्रवाल
7. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है?
[BSEB 2020A]
(A) व्यक्तियों से
(B) संस्थाओं से
(C) सामाजिक संबंधों से
(D) इनमें से सभी
8. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्गों में विभाजित था?
[BSEB 2020A]
(A) तीन
(B) चार
(D) दो
(C) पाँच
9. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है?
[BSEB 2020A]
(A) धर्म की प्रधानता
(B) पुनर्जन्म में विश्वास
(C) कर्मफल में विश्वास
(D) इनमें से सभी
10. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है BSEB2020A]
(A) प्रधानाचार्य
(B) चिकित्सक
(C) न्यायाधीश
(D) राजपूत
11. समाजशास्त्र का जन्म किस देश में हुआ?
[BSEB 2020A]
(A) इंग्लैण्ड
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) फ्रांस
12. किस समाजशास्त्री के समुदाय की परिभाषा में
‘हम भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया गया है?
(A) बोगार्डस की
(B) गिंसबर्ग की
(C) मैकाइवर
(D) किंग्सले डेविस की
13. निम्नलिखित में कौन समुदाय का उदाहरण है?
(A) क्रिकेट टीम
(B) राज्य
(C) कॉलेज का छात्रावास
(D) संघ लोक सेवा आयोग
14. “भारत में भिन्नता में एकता निहित है, परन्तु मौलिक एकता उतनी स्पष्ट नहीं है, जितनी बाह्य भिन्नता।” ऐसा किसने कहा है?
(A) फिक्टर ने
(B) स्मिथ ने
(C) ग्रीन ने
(D) टॉयलर
15. राष्ट्रीय एकीकरण के लिए सबसे अधिक आवश्यक क्या है?
(A) आर्थिक उन्नति
(B) धार्मिक स्वतंत्रता
(C) धार्मिक सहिष्णुता
(D) शिक्षा का प्रसार
16. राष्ट्रीयता का तात्पर्य क्या है?
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) उपर्युक्त कोई सही नहीं
17. भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ?
(A) 9 अगस्त, 1917 से
(B) 9 अगस्त, 1939 से
(C) 9 अगस्त, 1942 से
(D) 9 अगस्त 1947 से
18. ‘पुनर्जन्म’ की अवधारणा किस धर्म से संबंधित
(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) मार्क्स
(D) इनमें से सभी
19. किन्हें समाजशास्त्र का जनक कहा जाता है?
[BSEB 2020A]
(A) कॉम्ट
(B) स्पेंसर
(C) ईसाई
(D) मैक्स वेबर
20. राष्ट्रीय समन्वय के मार्ग में कौन-सा तत्त्व बाधक नहीं है?
(A) जातीय भावना
(B) धार्मिक भावना
(C) अल्पसंख्यक की सुरक्षा
(D) आर्थिक विषमता
21. “प्रजनन क्षमता में कमी होने के पहले नैतिकता के स्तर में हास होना जरूरी है।” यह विचार किसने व्यक्त की है?
(A) डब्लयू० नोटेस्टेन
(B) माल्थस
(C) थामसन
(D) के० डेविस
22. उग्र राष्ट्रवादियों का काल कब कहा जाता है?
(A) 1905 से 1918
(B) 1885 से 1905
(C) 1919 से 1947
(D) इनमें कोई नहीं
23. निम्नलिखित में किस विद्वान ने भारतीय गाँव को एक जीवन विधि माना है?
(A) मजूमदार
(B) श्रीनिवास
(C) मैकिम मैरिय
(D) बेली
24. संस्था शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किस विद्वान ने किया था?
(A) दुर्खीम
(B) स्पेन्सर
(C) काम्ट
(D) एम० एन० श्रीनिवास
25. स्पेन्सर की पुस्तक ‘FirstPrinciples’ में सर्वप्रथम किस शब्द का उपयोग किया गया?
(A) संस्था
(B) समिति
(C) प्राथमिक समूह
(D) जाति
26. संसार में सर्वप्रथम कहाँ और कब जन्म दर और मृत्यु दर का पंजीकरण प्रारंभ हुआ?
(A) 1905 ई० (AD) इराक
(B) 1250 ई०पू० (BC) मिस्र
(C) 1687 ई० (AD) फ्रांस
(D) 1250 ई० (AD) मिस्र
27. किस विद्वान ने समुदाय की परिभाषा में ‘हम की भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया है?
(A) बोगार्डस ने
(B) गिंसबर्ग ने
(C) मैकाइवर ने
(D) किंग्सले डेविस ने
28. निम्नलिखित में से किस समाज में महिलाओं की
प्रस्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है?
(A) औद्योगिक समाज
(B) आदिवासी समाज
(C) कृषि समाज
(D) उपर्युक्त सभी में
29. जब मृत्यु दर बढ़ती है और जन्म दर में गिरावट आती है तो उसके फलस्वरूप-
(A) जनसंख्या में वृद्धि होती है
(B) जनसंख्या में गिरावट आती है
(C) जनसंख्या स्थिर रहती है
(D) जनसंख्या में गतिशीलता आती है
30. वह आंदोलन जिसको माल्थस के अनुयायियों ने संतति निग्रह एवं अन्य उपायों द्वारा जनसंख्या कम करने के लिए चलाया, कहलाता है-
(A) नव-माल्थसवाद
(B) माल्थसवाद
(C) मार्क्सवाद
(D) नव-मार्क्सवाद
31. निम्नलिखित में किसने विचलन को समाज के लिए प्रकार्यात्मक माना है?
(A) ए० कोहन
(B) ई० दुर्खाइम
(C) आर० के० मेर्टन
(D) एल० के० व्वाइट
32. इनमें कौन समुदाय का उदाहरण है?
(A) विद्यालय
(C) धर्म
(B) गाँव
(D) जाति
33. समुदाय में हम की भावना विकसित होती है-
(A) आर्थिक समानता से
(B) राजनीतिक आधारों से
(C) सदस्यों की संख्या से
(D) इनमें से किसी से नहीं
34. “गाँव एक लघु गणराज्य है” किसने कहा?
(A) मेटकॉफ
(B) ए० आर० देसाई
(C) कार्ल मार्क्स
(D) महात्मा गाँधी
35. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन कब ब्रिटिश शासन के रूप में परिवर्तित हुआ?
(A) सन् 1839
(B) सन् 1858
(C) सन् 1862
(D) सन् 1885
36. स्वतंत्रता आंदोलन के अंतर्गत डाण्डी यात्रा का संबंध भारत के किस प्रदेश से है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
37. भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) स्वास्थ्य मंत्री
(D) गृहमंत्री
उत्तर
1.B
2.D
3. D
4. A
5. A
6. A
7.c
8. B
9. D
10. D
11.D
12. A
13. B
14.B
15.c
16.c
17.c
18. A
19. A
20.c
21. A
22. A
23. A
24. B
25. A
26. B
27. A
28. A
29. B
30. A
31. B
32.D
33. B
34. A
35. B
36.D
37. B