37. बार-बार हाथ धोना, किसी चीज को छूना या गिनना मानसिक विकार के लक्षण है:

(A) दुर्मीति विकार

(B) मनोग्रस्ति बाध्यता विकार

(C) आतंक विकार

(D) इनमें से कोई नहीं



38. इनमें कौन मादक द्रव्य नहीं है?

(A). कोकेन

(C) स्मैक

(B) कॉफी

(D) अफीम





39. जब कोई औषध (drugs) चिकित्सकीय निर्णय के विरुद्ध ली जाती है तो उसे कहते हैं-

(A) औषध निर्भरता

(B) औषध व्यसन

(C) औषध दुरुपयोग

(D) औषध माफिया





40. एल० एस० डी० (LSD) निम्नांकित में किस वर्ग की औषध है?

(a) उत्तेजक


(B) प्रशान्तक

(C) विभ्रमोत्पादक

(D) इनमें से कोई नहीं



41. इनमें कौन अफीम (opium) से उत्पन्न औषध (drug) है?
 [BSEB 2020A]


(A) हेरोइन

(B) मार्फिन

(C) मेथाडोन

(D) उपर्युक्त सभी









42. विश्व स्वास्थ्य संगठन (morlel Health organisation) द्वारा निर्मित पद्धति कौन-सी है?


(A) आइ० सी० डी० (ICD)

(B) डी० एस० एम० (DSM)

(C) पी० के० यू० (PKU)

(D) इनमें कोई नहीं




43. निम्नांकित में किस दुीति में व्यक्ति भीड़-भाड़वाले स्थानों में जाने से डरता है?


(A) एगोराफोबिया

(B) हेमैटोफोबिया

(C) सामाजिक फोबिया

(D) इनमें किसी में भी नहीं




44. जिस बच्चे की बुद्धिलब्धि 35-49 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है?


(A) गंभीर मानसिक दुर्बलता

(B) अतिगंभीर मानसिक दुर्बलता

(C) साधारण मानिसक दुर्बलता

(D) कोई भी श्रेणी में नहीं






45. अगर कोई व्यक्ति ऑफिस जाने के क्रम में बार-बार लौटकर यह देखता है कि दरवाजा ठीक से बंद है या नहीं, तो इस तरह के मानसिक विकृति को क्या कहा जाता है?


(A) रूपांतरण हिस्ट्रीया

(B) दुर्भीति

(C) मनोग्रस्ति बाध्यता

(D) इनमें कुछ भी नहीं





46. निम्नांकित में कौन विकासात्मक मनोविकृति (developmental disorders) के अंतर्गत नहीं आता है?


(A) मानसिक मंदता

(B) आत्मविमोही मनोविकृति

(C) अलगाव-चिंता मनोविकृति

(D) भोजन संबंधी मनोविकृति





47. विभ्रम (hallucination) को मनोविदालिता के किस प्रकार के लक्षण में रखा जाता है?


(A) धनात्मक लक्षण

(B) ऋणात्मक लक्षण

(C) मनोपेशीय लक्षण

(D) इनमें किसी में भी नहीं




48. कोकेन (Cocoine) एक प्रकार का


(A) उत्तेजक (stimulant) है

(B) शामक (sedative) है

(C) प्रामक (hallucinogen) है

(D) इनमें से कुछ भी नहीं





49. हेरोइन (heroine) एक प्रकार का

(A) कैनेलिस है

(B) ओपिआयड है

(C) कोकेन है

(D) इनमें से कोई नहीं





50. निम्नांकित में कौन मनोविदालिता का एक प्रकार नहीं है?


(A) विघटित मनोविदालिता

(B) व्यामोही मनोविदालिता

(C) मिश्रित मनोविदालिता

(D) विद्रोही मनोविदालिता





51. मनोविदालिता के रोगी में निम्नांकित में कौन-सा विभ्रम (hallucination) की प्रबलता अधिक होती


(A) दैहिक विभ्रम

(B) श्रवण विभ्रम

(C) दृष्टि विभ्रम

(D) इनमें से किसी की भी नहीं





52. अन्ना फ्रायड के योगदानों को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?


(A) व्यवहारवादी

(B) संज्ञानात्मक

(C) मानवतावादी

(D) इनमें किसी में नहीं





53. मध्य युग (Middle Age) में असामान्य व्यवहार का मुख्य कारण था?


(A) व्यक्ति के शरीर में बुरी आत्मा का प्रवेश करना

(B) व्यक्ति में मानसिक द्वन्द्व का होना

(C) व्यक्ति में शारीरिक रोग का होना

(D) उपर्युक्त में कुछ भी नहीं





54. एक्रोफोबिया (acrophobia) का अर्थ होता

(A) बिल्ली से डरना

(B) कुत्ता से डरना

(C) ऊंचाई से डरना

(D) आंधी-तूफान से डरना





55. कार्ल रोजर्स (Carl Rogers) द्वारा असामान्य व्यवहार के किस तरह के मॉडल को अधिक महत्त्वपूर्ण बतलाया गया है?


(A) मानवतावादी-अस्तित्वात्मक मॉडल

(B) मनोगत्यात्मक मॉडल

(C) संज्ञानात्मक मॉडल

(D) इनमें किसी के द्वारा नहीं





56. वायरस (Virus) है [BM 2020]]

(A) एक एन्टीजेन्स (antigens)

(B) एक एन्टीबॉडिज (antibodies)

(C) एक पैथोजेन्स (pathogens)

(D) ये सभी




57. किस मॉडल द्वारा असामान्य व्यवहार की व्याख्या में अधिगम सिद्धांतों (learning principles) का उपयोग किया जाता है?

(A) मनोगत्यात्मक मॉडल

(B) व्यवहारवादी मॉडल

(C) मानवतावादी-अस्तित्वात्मक मॉडल

(D) इनमें किसी के द्वारा भी नहीं





58. दुर्भीति में व्यक्ति भीड़-भाड़वाले स्थानों या बाजार आदि में जाने से डरता है, वह है:

(A) हेमैटोफोबिया

(B) सामाजिक फोबिया

(C) एगोराफोबिया

(D) इनमें से कोई नहीं




59. एकध्रुवीय विषाद (unipolar depression) है:

(A) उन्माद

(B) विषादी मनोविकृति

(C) व्यामोह

(D) इनमें से कोई नहीं





60. निम्नलिखित में कौन विशिष्ट बालक (special child) नहीं है? [BSEB 2020A]

(A) प्रतिभाशाली बालक

(B) मानसिक दुर्बल बालक

(C) विकलांग बालक

(D) सामान्य बालक





61. असामान्य मनोविज्ञान के विकास में योगदान दिया :

(A) मैसलो ने

(B) सिगमण्ड फ्रॉयड ने

(C) ऑलपोर्ट ने

(D) वाटसन ने




62. दुर्भीति (phobia) का मुख्य लक्षण है:

(A) बार-बार हाथ धोना

(B) अकारण डरना

(C) चिंता विकृति

(D) व्यामोह





63. मनोविदलता के रोगी का सबसे मुख्य लक्षण क्या है?

(A) भूख नहीं लगना

(B) अलग-थलग रहना

(C) वास्तविक जगत से टूट जाना

(D) रोना-चिल्लाना






64. इसमें से कौन क्षुधा अभाव के लक्षण है?

(A) अत्यधिक भोजन करना

(B) अधिक भोजन का प्रसंग

(C) अत्यधिक भूखे रहना

(D) इनमें से कोई नहीं





65. इनमें से कौन विकार बच्चों में पाया जाता है?

(A) दुश्चिंता विकार

(B) पीड़ा विकार

(C) विभ्रांति

(D) अवधान न्यूनता अतिक्रिया विकार






66. डाउन लक्षण (Down symptom) किस प्रकार का रोग है?

(A) मानसिक दुर्बलता

(B) पेट की बीमारी

(D) दुर्भीति

(C) ग्रंथियों





67. निम्नांकित में से कौन काय-रूप विकार है?

(A) पीड़ा विकार

(B) काय-आलंबिता विकार

(C) परिवर्तन विकार

(D) इनमें से सभी





68. निम्नलिखित में कौन असामान्य व्यवहार से संबंधित नहीं है?

(A) मानसिक असंतुलन –

(B) क्रोमोसोमस असमानता

(C) याददास्त का कमजोर होना

(D) ये सभी






69. निम्नलिखित में कौन द्विविमीय विकृति (bipolardisorder) है?

(A) मनोविदलता

(B) उन्माद

(C) चिंता विकृति

(D) इनमें से कोई नहीं





70. बाध्यता का मुख्य लक्षण है:

(A) भय

(B) व्यामोह

(C) चिंता

(D) इनमें से कोई नहीं

 



71. मानसिक दुर्बलता का मुख्य कारण है-

(A) जन्म आघात

(B) वंशानुक्रम

(C) संक्रामक रोग

(D) इनमें से सभी




72. निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण आतंक विकृति‌ से संबंधित नहीं है? [BM 2020]

(A) तीव्र डर

(B) पसीना आना

(C) हृदय गति कम या तीव्र

(D) बाध्यता





73. कौन-सा मादक द्रव्य दुरुपयोग का सामान्य प्रकार नहीं है? [BM 2020]

(A) हेरोइन

(B) कोकेन

(C) अल्कोहल

(D) दुर्भीति


उत्तर

37. B
38. B
39.c
40.c
41.D
42. A
43. A
44.c
45.c
46.c
77. A
48. A
49. B
50.D
51.B
52.D
53. A
54.c
55. A
56. A
57. B
58.c
59.B
60.D
61.B
62. A
63.c
64.c
65.D
66. A
67.D
68.c
69.D
70.D
71.D
72.D
73.D