1. एनोरेक्सिया नरवोसा एक ऐसा विकार है जिसमें रोगी को [BSEB2019A]
(A) भूख अधिक लगती है
(B) भूख कम लगती है
(C) प्यास अधिक लगती है
(D) प्यास कम लगती है
2. मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या है? [BSEB 2019A]
(A) DSM-IV
(B) ICD-10
(C) DSM-IV-TR
(D) उपर्युक्त सभी
3. निम्नलिखित में से कौन दैहिक विकार है? [BSEB 2020A]
(A) पीड़ा विकार
(B) काय आलविता विकार
(C) रूपान्तर विकाय
D) इनमें से सभी
4. निम्नांकित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक विकारों के वर्गीकरण की नवीनतम पतति है? [BSEB2020A]
(A) डीएसएम I आर
(B) डीएसएम IV सी
(C) आईसीडी -10
(D) डब्ल्यूएचओ
5. संवेदन मंदक औषधियों का मुख्य कार्य होता है
[BSEB 2020A]
(A) पीड़ादायक प्रभाव को कम करना
(B) उत्तेजना को बढ़ाना
(C) विभ्रमं उत्पन्न करना
(D) इनमें से कोई नहीं
6. इनमें कौन असमान्यता के बैविकीय कारक नहीं
(A) शारीरिक संरचना
(B) आरभिक वचन
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियों का प्रभाव
(D) आनुवांशिकता
12. डिमेनशिया प्राकॉक्स का दूसरा नाम है:
(A) हिस्टीरिया
(B) मनोविदालिता
(C) दुर्भीति
(D) इनमें से कोई नहीं
13. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा गलत हैं?
(A) सामान्य व्यवहार तथा साधारण असामान्य व्यवहार के बीच मात्रा का अंतर होता है
(B) असामान्य व्यवहार जब गंभीर होता है तब वह सामान्य व्यवहार से गुण में भिन्न हो जाता है
(C) असामान्य व्यवहार हमेशा गंभीर होता है
(D) असामान्य व्यवहार कभी साधारण और कभी गंभीर होता है
14. सामान्य व्यवहार की मापदण्ड (Criterion) हैं
(A) समाज द्वारा स्वीकृत व्यवहार हो
(B) अनुपालक (conforming) व्यवहार हो
(C) दूसरों के लिए घातक न हो
(D) उपर्युक्त सभी
15. निम्नांकित में किसे असामान्यता के चार डी (four D’s) में सम्मिलित नहीं किया जा सकता
(A) विचलन
(B) तकलीफ
(C) खतरा
(D) आज्ञाधीनता
16. असामान्य व्यवहार तथा सामान्य व्यवहार में किस ढंग का अंतर होता है?
(A) क्रम का
(B) मात्रा का
(C) गुण का
(D) इनमें से कोई भी नहीं
17. निम्नाकित में कौन असामान्य व्यवहार से संबंधित नहीं है?
(A) गुणसूत्रीय असामान्यता
(B) मानसिक असंतुलन
(C) शारीरिक संरचना
(D) पूर्वाग्रह
18. फ्रायड ने किस मॉडल का प्रतिपादन किया है?
(A) संज्ञानात्मक मॉडल
(B) व्यवहारवादी मॉडल
(C) मनोगत्यात्मक मॉडल
(D) इनमें कोई नहीं
19. जिस व्यक्ति के शरीर में पीला पित्त (yellow bile) अन्य द्रव्यों की तुलना में अधिक होता है, उसमें-
(A) विषाद (depression) होता है
(B) उन्माद (mania) होता है
(C) रूपांतर मनोविकृति (conversation disorder) होता है।
(D) इनमें से कुछ भी नहीं होता है।
20. डोपामाइन (dopamine) की अधिकता से व्यक्ति में किस रोग के उत्पन्न होने की संभावना तीव्र हो जाती है? [BM 2020]
(A) मनोदशा मनोविकृति
(B) दुश्चिता मनोविकृति
(C) मनोविदालिता
(D) कायिक प्रारूप मनोविकृति
21. डाऊन संलक्षण (Down’s syndrome) एक प्रकार का रोग है
(A) दुीति
(B) गन्थिक रोग
(C) पेट की बीमारी
(D) मानसिक दुर्बलता
22. निम्नलिखित में कौन स्नायु विकृति नहीं है?
(A) चिन्ता विकृति
(B) मनोविदलता
(C) दुर्भीति
(D) बाह्य विकृति
23. उत्पीड़न भ्रमाशक्ति (Delusion of persecution) एक लक्षण है:
(A) कायरूप विकार के
(B) भावदशा विकार के
(C) मनोविदलता के
(D) इनमें से कोई नहीं
24. निम्नांकित में कौन बुलिमिया विकार है?
(A) चरित्र विकार
(B) भोजन विकार
(C) भावात्मक विकार
(D) नैतिक विकार
25. निम्नलिखित में कौन असामान्य व्यवहार से संबंधित नहीं है?
(A) मानसिक असंतुलन
(B) क्रोमोसोमस असमानता
(C) याददास्त का कमजोर होना
(D) शारीरिक गठन
26. क्रिया विशेष की पुनरावृति है:
(A) दुर्भीति
(B) आतंक विकृति
(C) सामान्यीकृत दुश्चिन्ता
(D) मनोग्रस्ति बाध्यता
27. सामान्य, असामान्य तथा श्रेष्ठ में केवल अंतर होता है:
(A) मात्रा का
(B) क्रम का
(C) दूरी का
(D) समय का
28. मनोविदलता पद का प्रयोग सबसे पहले किया गया
(A) फ्रायड द्वारा
(B) मोरेल द्वारा
(C) क्रेपलिन द्वारा
(D) ब्ल्युलर द्वारा
29.मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों के जीवन दर्शन में पाई जाती है
(A) निश्चितता
(B) दूसरों के जीवन दर्शन की नकल
(C) अपूर्वता
(D) इनमें से कोई नहीं
30. किसी सामान्य प्रक्रिया को असामान्य रूप से बार-बार दुहराने की व्याधि क्या कहते है?
(A) आतंक विकृति
(B) सामान्यीकृत दुश्चिता
(C) दुर्भीति
(D) मनोग्रसित बाध्यता
31. ट्रीसोमी-21 (Trisomy-21) का अन्य नाम क्या है?
(A) डाउन संलक्षण
(B) एगोराफोबिया
(C) क्लाइनफेल्टर संलक्षण
(D) दुर्बल एक्स संलक्षण
32. बुलिमिया एक ऐसी विकृति है जिसमें
(A) भूख कम लगता है
(B) प्यास अधिक लगता है
(C) भूख अधिक लगता है
(D) प्यास अधिक लगता है
33. कायरूप विकार संबंधित है
(A) शारीरिक समस्या से
(B) मनोवैज्ञानिक समस्या से
(C) आनुवंशिक समस्या से
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्नांकित में से कौन दुश्चिन्ता विकार का प्रकार नहीं है?
(A) दुर्भीति विकार
(B) आतंक विकार
(C) मनोग्रस्ति बाध्यता विकार
(D) मनोविच्छेदी आत्म विकृति
35. इनमें कौन मन स्नायु विकृति नहीं है?
(A) मनोभाव विकृतियाँ
(B) दुर्भीति
(C) चिंता मनोविकार एवं समान्यीकरण चिंता मनोविकार
(D) इनमें से कोई नहीं
36. चिन्ता विकृति को विकृति के किस श्रेणी में रखा जायेगा?
(A) मनोदशा विकृति
(B) मनःस्नायु विकृति
(C) प्रतिबल विकृति
(D) चिन्तन विकृति
उत्तर
1.B
2.c
3.D
4.c
5. A
6. B
7.c
8. B
9. A
10. A
11.B
12. B
13.c
14. D
15. D
16. B
17. D
18.c
19. B
20.c
21. D
22. B
23.c
24. B
25.c
26.D
27. A
28.D
29. A
30. D
31. A
32. A
33. A
34.D
35. B
36. B