35. जिन व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 90 से 110 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं

(A) जड़

(B) प्रतिभाशाली

(C) मूढ़

(D) सामान्य



36. संवेगात्मक बुद्धि (E.Q.) के तत्त्वों में निम्नलिखित में से किसे नहीं रखा जा सकता है?


(A) अपनी संवेगों का सही जानकारी रखना

(B) स्वयं को प्रेरित करना

(C) दूसरों को धमकी देना

(D) दूसरे के संवेगों को पहचानना




37. जिन व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 80-89 के बीच होती है, उन्हें कहते है


(A) मूढ़

(B) प्रतिभाशाली

(C) औसत

(D) सुस्त



38. प्राथमिक मानसिक योग्यता का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया?


(A) गार्डनर

(C) लिकर्ट

(B) थर्स्टन

(D) गिलफोर्ड





39. किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ?


(A) 1964

(B) 1994

(C) 1954

(D) 1974





40. गार्डनर ने अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि का पहचान किया है?


(A)5

(B) 6

(C) 7

(D) 8





41. बहु-बुद्धि का सिद्धांत प्रतिपादित किया-

(A) मर्फी ने

(B) गार्डनर ने

(C) गिलफोर्ड ने

(D) इनमें से कोई नहीं




42. गिलफोर्ड के बुद्धि मॉडल में बौद्धिक क्षमताओं की श्रेणियाँ हैं


(A) 180

(B) 100

(C) 120

(D) 150





43. परीक्षण जिसमें एक समय में एक ही व्यक्ति का बुद्धि मापा जाता है, कहलाता है:


(A) वैयक्तिक परीक्षण

(B) शाब्दिक परीक्षण

(C) समूह परीक्षण

(D) इनमें से कोई नहीं





44. बुद्धि के संरचना मॉडल किसने विकसित किया?


(A) गार्डेनर

(B) गिलफोर्ड

(C) जेनसन

(D) इनमें से कोई नहीं





45. निम्नलिखित में कौन बुद्धि परीक्षण नहीं है?


(A) बिने साइमन टेस्ट

(B) ब्लॉक डिजाइन टेस्ट

(C) पास एलॉग टेस्ट

(D) टी० ए० टी०




46. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत कब स्थापित हुआ?


(A) 1932 में

(B) 1935 में

(C) 1937 में

(D) इनमें से कोई नहीं





47. एक प्रतिभाशाली बालक की बुद्धिलब्धि कितनी होती है?


(A) 110 से 125 बु०ल.

(B) 130 से 135 बु०ल.

(C) 90 से 110 बु०ल.

(D) इनमें से कोई नहीं





48. किसने संज्ञानात्मक मूल्यांकन प्रणाली विकसित किया?


(A) ऑलपोर्ट

(B) स्टर्नबर्ग

(C) जे०पी० दास एवं नागलेयरी

(D) गिलफोर्ड





49. आगमनात्मक तर्कना को किसने बुद्धि का एक कारक माना है?


(A) गिलफोर्ड

(B) थर्स्टन

(C) जेन्सन

(D) इनमें से कोई नहीं





50. स्टर्नबर्ग (Sternberg) द्वारा प्रतिपादित बुद्धि के सिद्धान्त को किस तरह का सिद्धान्त कहा गया है?


(A) कारक सिद्धान्त

(B) सूचना संसाधन सिद्धांत

(C) मानवतावादी सिद्धांत

(D) इनमें कोई नहीं




51. गार्डनर के अनुसार निम्नांकित में किसे बुद्धि का एक श्रेणी नहीं माना गया है?


(A) तार्किक-गणितीय को

(B) अंतरावैयक्तिक को

(C) जी-कारक को

(D) स्थानिक को






52. व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र की विशेष योग्यता कहलाती है


(A) व्यक्तित्व

(B) अभिक्षमता

(C) अभिवृति

(D) अभिरुचि





53. “बुद्धि सीखने की योग्यता है।” किसने कहा है?


(A) बकिंघमः

(B) टर्मन

(D) स्टर्न

(C) वेश्लर



54. बुद्धि-लब्धि क्या है?


(A) व्यक्ति के बुद्धि परीक्षा में प्राप्त अंक

(B) व्यक्ति की मानसिक आयु

(C) व्यक्ति की मानसिक आयु और वास्तविक आयु का अनुपात

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं





55. प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है  [BSEB 2020A]


(A) संवेगात्मक परिपक्वता

(B) दृढ़ता

(C) सूझ-

(D) मौलिकता





56. किसने कहा कि “अमूर्त चिन्तन की योग्यता बुद्धि है?


(A) बिने

(C) रेबर

(B) टरमन

(D) इनमें से कोई नहीं





57. भारत में डा० एस० एम० मोहसिन ने बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया :


(A) 1925 में

(B) 1935 में

(C) 1930 में

(D) इनमें से कोई नहीं




58. बुद्धि के संबंध में कौन-सा कथन सही है?


(A) बुद्धि संज्ञानात्मक योग्यता है

(B) बुद्धि संवेगात्मक योग्यता है

(C) बुद्धि प्राकृतिक योग्यता है

(D) उपर्युक्त सभी





59. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक विश्वसनीय परीक्षण है?


(A) मनोवृत्ति परीक्षण

(B) व्यक्तित्व परीक्षण

(C) बुद्धि परीक्षण

(D) अभिप्रेरणा परीक्षण





60. निम्नांकित में किसे मनोवैज्ञानिक विशेषता (psychological attribute) में सम्मिलित नहीं किया गया है?


(A) अभिरुचि (interest) को

(B) मूल्य (value) को

(C) प्रेक्षण (observation) को

(D) africa (personality) at





61. मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि (assessment method) के एक यंत्र (tool) नहीं हैं:


(A) साक्षात्कार

(B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण

(C) केस अध्ययन

(D) मनश्चिकित्सा




62. बुद्धि तथा सर्जनात्मकता के बीच कैसा संबंध


(A) धनात्मक

(B) नकारात्मक

(C) तटस्थ

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 



63. थर्स्टन के अनुसार बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यताएं उपस्थित होती हैं?


(A)5

(B) 6

(C)7

(D) 8




64. मानसिक दुर्बल-बालक की उच्चतम बुद्धि लब्धि क्या है?


(A) 80 I.Q.

(B) 70 IQ.

(C) 60 I.Q

(D) 50 I.Q.





65. मानसिक उम्र मापक है-


(A) वास्तविक आयु का

(B) बुद्धि के निरपेक्ष स्तर का

(C) कालानुक्रमित आयु का

(D) इनमें से कोई नहीं





66. साइमन प्रथम बुद्धि परीक्षण को विकसित किया गया वर्ष में [BM 2020]


(A) 1908

(B) 1905

(C) 1906

(D) 1912




67. किसने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नता को मापा? [BM 2020]


(A) फ्रायड

(B) गाल्टन

(C) बिने

(D) इनमें से कोई नहीं






उत्तर

35.D
36.c
37. A
38. B
39. B
40.D
41.B
42. A
43. A
44. B
45.D
46. A
47.D
48.c
49. B
50. B
51.c
52.B
53. A
54.c
55.c
56. B
57.D
58.D
59.c
60.c
61.D
62. A
63. A
64.A
65. B
66.B
67.c