1. इनमें से बुद्धि लब्धि का सही सूत्र कौन-सा है?
[BSEB 2019A]

(A) वास्तविक आयु × मानसिक आयु\100

(B) वास्तविक आयु xमानसिक आयु\90

(C) मानसिक आयु\वास्तविक आयुx100

(D) वास्तविक आयु x मानसिक आयु\120




2. किसने बुद्धि को व्यक्ति की सार्वभौमिक क्षमता के रूप में परिभाषित किया है?|BSEB 2019A]

(A) वेश्लर

(B) बिने

(C) गार्डनर

(D) इनमें से कोई नहीं



3. रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिक किस तरह का बुद्धि परीक्षण
[BSEB 2019A]

(A) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण

(B) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण

(C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



4. किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
[BSEB 2019A]

(A) स्पीयरमैन

(C) थर्स्टन

(B) गार्डनर

(D) स्टर्नबर्ग




5. “अमूर्त चिन्तन की योग्यता ही बुद्धि है।” किसने कहा है?
[BSEB 2020A]

(A) टर्मन

(C) स्टर्न

(B) वेश्लर

(D) बकिंघम




6. निम्नलिखित में से संस्कृति मुक्त परीक्षण कौन-सा
[BSEB2020A]

(A) बिने-साइमन परीक्षण

(B) वेश्लर बुद्धि परीक्षण

(C) कैटेल बुद्धि परीक्षण

(D) इनमें से सभी




7. निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
[BSEB2020A]

(A) पास एलांग परीक्षण

(B) घन निर्माण परीक्षण

(C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण

(D) इनमें से सभी





8. बुद्धि के द्वि-कारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया? [BM 2020]

(A) चार्ल्स स्पीयरमैन

(B) बिनेट

(C) रेबर

(D) इनमें से कोई नहीं




9. निम्नलिखित में से कौन गिलफोर्ड वे त्रिविमात्मक सिद्धांत का कारक नहीं है? [BSEB 2020A]

(A) संक्रिया

(B) संख्यात्मक योग्यता

(C) विषयवस्तु

(D) उत्पाद





10. निम्नलिखित में से कौन सर्जनात्मक चिन्तन की अवस्था नहीं है? [BSEB 2018A]

(A) उद्भवन

(B) धारण

(C) सत्यापन

(D) तैयारी





11. मानसिक उम्र के संप्रत्यय को किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया?

(A) बिनेट

(B) टरमन

(C) स्टर्न

(D) बिनेट एवं साइमन




12. निम्नलिखित बुद्धि परीक्षणों में से कौन-सा शाब्दिक बुद्धि परीक्षा है?

(A) पास अलॉग टेस्ट

(B) स्टैनफोर्ड बिनेट टेस्ट

(C) क्यूब कंस्ट्रक्शन टेस्ट

(D) काष्ठ आकृति परीक्षण




13. बुद्धि के किनके सिद्धांत को एक कारकीय सिद्धांत कहा गया है?

(A) गिलफेर्ड

(B) जैनसन

(D) थर्स्टन

(C) बिने





14. नए एवं मूल्यवान विचारों को देने की क्षमता को कहा जाता है

(A) सूझ

(B) सर्जनशीलता

(C) अभिक्षमता

(D) बुद्धि




15. अल्फ्रेड बिने किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं?

(A) संवेग

(B) प्रेरणा

(C) बुद्धि

(D) शिक्षण




16. मानसिक उम्र मापक है—

(A) बुद्धि के निरपेक्ष स्तर का

(B) कालानुक्रमित आयु का

(C) वास्तविक आयु का

(D) इनमें से कोई नहीं





17. निम्नलिखित में कौन आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की जटिल अन्त:क्रिया का परिणाम होता है?

(A) विचार

(B) अनुभव

(C) मस्तिष्क

(D) बुद्धि





18. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है-

(A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर

(B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं




19. बुद्धि को अमूर्त चिन्तन की योग्यता के रूप में किसने परिभाषित किया?

(A)टरमन

(B) बुहलर

(C) बकिंघम

(D) इनमें से कोई नहीं




20. बुद्धि के विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे-

(A) स्पीयरमैन

(B) बिने

(C) थॉमसन

(D) गिलफोर्ड




21. बुद्धि के कितने प्रकार हैं?

(A) तीन

(B) एक

(C) दो

(D) चार





22. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्तिगत विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया?

(A) कैटेल

(B) थॉर्नडाइक

(C) स्पीयरमैन

(D) गाल्टन





23. किसने सामाजिक बुद्धि के विचार को प्रस्तुत किया?

(A) टर्मन

(B) थार्नडाइक

(C) साइमन

(D) इनमें से कोई नहीं






24. मनोविज्ञान में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण की शुरुआत किसने की?

(A) वेश्लर

(B) साइमन

(C) बिने

(D) कैटेल




25. बुद्धि का एक-कारकीय सिद्धान्त किसने दिया है?

(A) गिलफोर्ड

(C) स्टर्न

(B) बिने

(D) थस्टन





26. स्पियरमैन के अनुसार बुद्धि कितने कारकों से संरचित है?

(A)4

(B) 3

(C) 2

(D) 9






27. बुद्धि-लब्धि के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया?
[BM 2020]

(A) बिने

(B) थस्टर्न

(C) विलयम स्टर्न

(D) गाल्टन




28. एक औसत व्यक्ति की बुद्धि-लब्धि का प्रसार क्या है?
[BM 2020]

(A) 121 से 132

(B) 109 से 120

(C) 90 से 110

(D) 74 से 89





29. निम्नलिखित में से कौन संस्कृतिबद्ध बुद्धि परीक्षण है?

(A) बिने-साइमन परीक्षण

(B) पास एलांग टेस्ट

(C) ब्लॉक डिजाईन टेस्ट

(D) इनमें से कोई नहीं





30. थार्नडाइक के अनुसार बुद्धि के कितने प्रकार हैं?

(A) 3

(B) 5

(C) 4

(D) 7






31. इनमें से बुद्धि परीक्षण की उपयोगिताओं में किसे नहीं सम्मिलित किया जायेगा?

(A) बाल निर्देशन में

(B) मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों की पहचान में

(C) व्यावसायिक चयन में

(D) अभिवृति परीक्षण के निर्माण में





32. सामान्यतः मानसिक दुर्बल बालकों की बुद्धि-लब्धि होती है

(A) 85 से 100 के बीच

(B) 85 से नीचे

(C) 50 से नीचे

(D) 20 से ऊपर





33. ‘संवेगात्मक बुद्धि’ पद का प्रतिपादन किसने किया है?

(A) स्पीयरमैन

(B) गाल्टन

(C) सैलोवे तथा मेयर

(D) गिलफोर्ड

 

 

उत्तर

1.C
2. A
3.B
4.D
5. A
6. C
7.c
8. A
9. B
10.B
11.D
12. B
13.c
14. B
15.c
16. A
17. D
18.c
19. A
20. B
21. D
22. D
23. B
24.c
25. B
26.c
27.c
28.c
29. A
30.c
31.D
32.B
33. C
34. B