1. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है? [BSEB 2019A]
(A) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(D) 45 वर्ष
2. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?[BSEB 2019A]
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं
3. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
[BSEB 14A,15A, 17A,2019ABM 2020]
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
4. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया? [BSEB 2018A]
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1998
5. स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्त्व दिया?
(A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना
(B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय
(C) वसुधैव कुटुम्बकम का सूत्र
(D) उपर्युक्त सभी
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51
7. अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
(B) राष्ट्रों के साथ न्यायपूर्ण एवं सम्मानपूर्ण संबंध
(C) अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन
(D) उपर्युक्त सभी
8. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों में से कौन सही है?
(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियाँ जुटाना
(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाये रखना
(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
(D) उपर्युक्त सभी
9. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है?
(A) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
(B) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास
(C) उपनिवेशवाद का विरोध
(D) उपर्युक्त सभी
10. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है?
(A) पं० जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
11. शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है? [BSEB 2011A]
(A) दक्षेस की स्थापना के बाद
(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद
(C) स्वेज नहर विवाद के बाद
(D) उपर्युक्त सभी घटनाओं के बाद
12. जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
13. निम्नलिखित में से कौन जी-15 (G-15) का सदस्य है?
(A) अमेरिका
(C) ब्रिटेन
(B) भारत
(D) चीन
14. कोलकता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ?
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) चन्द्रशेखर
(C) एच० डी० देवगौड़ा
(D) इन्द्रकुमार गुजराल
15. फरक्का गंगाजल बँटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल
16. दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2006
17. पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला ‘आजाद कश्मीर’ कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है?
(A) 32000
(B) 36000
(C) 40000
(D) 25000
18. भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन था?
(A) आर्यभट्ट प्रथम
(B) भास्कर प्रथम
(C) रोहिणी उपग्रह
(D) इनसेट-ए
19. भारत का प्रथम अंतरिक्षयान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
20. सार्क (दक्षेश) का मुख्यालय कहाँ है?
[BSEB 2013, 2014A,19A,20A, BM 2020]
(A) नई दिल्ली में
(B) ढाका में
(C) काठमाण्डू में
(D) कोलम्बो में
21. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ?
[BSEB 2015, 2017A,20A]
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
22. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है? [BSEB 2015, 2016A]
(A) सोवियत रूस
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
23. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?
[BSEB 2015A]
(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद
24. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया? [BSEB 2016A]
(A) नेहरू
(B) शास्त्री
(C) पटेल
(D) वाजपेयी
25. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
26. एन्टी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1956
27. कारगील युद्ध कब हुआ?[BSEB 2010, 2013A]
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000
28. NATO की स्थापना किस वर्ष की गई? [BSEB 2010A]
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
29. शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया? [BSEB 2016A]
(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी
(B) अटल विहारी वाजपेयी-चीनी प्रधानमंत्री
(C) जवाहर लाल नेहरू-कोसीजीन
(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
30. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना?
BM 2020]
(A) 1945 में
(B) 1947 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में
31. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है? [BSEB 2016A]
(A) 1954
(B) 1962
(C) 1988
(D) 2006
32. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने के दिशा में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की? [BSEB 2016A]
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) दोनों ने
(D) किसी ने नहीं
33. 1955 के वारसा संधि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था?
(A) सोवियत संघ
(B) पोलैंड
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) पूर्वी जर्मनी
34. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया है?
(A) ईरान
(B) उत्तर कोरिया
(C) भारत
(D) चीन
35. किस भारतीय प्रधानमंत्री की मृत्यु 1966 ई० में सोवियत संघ में हुई थी?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) राजीव गांधी
(D) इंदिरा गांधी
36. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे?
[BSEB 2020A]
(A) नेहरू
(B) सुकर्णों
(C) नासिर
(D) टिटो
37. किसने कहा-“भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं।”
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गाँधी
38. शीत युद्ध (Cold war) के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? [BSEB 2010A]
(A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ जैसे दोनों महाशक्तियों के पारस्परिक विरोध को शीत युद्ध कहा गया।
(B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(C) ठढ़े के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. गुट निरपेक्षता का अर्थ है-
(A) किसी गुट में शामिल न होकर स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखना
(B) दोनों गुटों से समान दूरी बनाए रखना
(C) दो गुटों के बीच तटस्थता की नीति को अपनाना
(D) उपर्युक्त सभी सही
40. 1962 में भारत पर किस देश ने आक्रमण कर दिया था? [BSEB 2012, 2015, 2017A]
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
41. “बहुध्रुवीय विश्व में गुटनिरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है।” ये कथन निम्न में से किसका है?
(A) मैकमिलन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डीन रस्क
(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
42. नाटो (NATO-North Atlantic treaty organisation) क्या है?
(A) अमेरिका का एक शहर है
(B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(C) सैनिक युद्ध पोत है
(D) व्यक्ति का नस्ल
43. वार्सा पैक्ट (Warsaw Pact) क्या है?
[BSEB 2010, 2017A]
(A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
(C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(D) भारत-अमेरिका एवं सोवियत संघ का दैनिक गठबंधन
उत्तर
1. B
2. C
3. B
4. D
5. D
6. D
7. D
8. D
9. D
10. A
11. B
12. A
13. B
14. C
15. A
16. A
17. A
18. A
19. B
20. C
21. B
22. D
23. C
24. A
25. A
26. B
27. B
28. B
29. A
30. A
31. C
32. B
33. C
34. C
35. B
36. D
37. B
38. A
39. D
40. A
41. B
42. B
43. A