1. दक्षेस (सार्क) में कितने देश है—[BSEB 2018A]
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
2. दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (Association of South-East Asian Nation) का संक्षिप्त नाम क्या है?
(A) आसियान
(B) सार्क
(C) यूरोपीय संघ
(D) आसमान
3. सीटो (SEATO) की स्थापना कब की गई?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1954
(D) 1959
4. आसियान की स्थापना कब हुई?
(A) 1949
(B) 1954
(C) 1966
(D) 1967
5. इनमें से कौन आसियान के संस्थापक सदस्य नहीं हैं?
(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) थाइलैंड
6. आसियान के स्थापना के मुख्य उद्देश्य कौन है?
(A) सदस्य राष्ट्रों को दोनों गुटों से बचाव करना
(B) सदस्य राष्ट्रों के बीच विकास एवं क्षेत्रीय शांति को बढ़ावा देना
(C) एशियाई देशों को महाशक्ति बनाना
(D) उपर्युक्त सभी
7. 1949 के पूर्व किस एशियाई देश को ‘एशिया का रोगी’ कहकर पुकारा जाता था?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) पाकिस्तान
8. यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन की स्थापना कब
(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1956 में
9. यूरोपीय परिषद की उत्पत्ति कब हुई?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1991
10. यूरोपीय संघ (European Union) की स्थापना कब हुई? [BSEB 2019A, BM 2020]
(A) 1949
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1995
11. यूरोपीय संघ के मुद्रा का क्या नाम है?
(A) डालर
(B) रुबल
(C) दीनार
(D) यूरो
12. मार्शल योजना कब तैयार किया गया?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
13. मुक्त द्वार (open door) की नीति से किस देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई?
(A) चीन
(B) सोवियत संघ
(C) अमेरिका
(D) भारत
14. “हिन्दी-चीनी भाई-भाई” का नारा कब लगा?
(A) 1948-1949
(B) 1950-1951
(C) 1954-1955
(D) 1961-1962
15. यूरो निम्नलिखित में से किसकी मुद्रा है? [BM 2020]
(A) सार्क देशों की मुद्रा
(B) पाकिस्तान की नयी मुद्रा
(C) यूरोपिय संघ की मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1. D
2. A
3. C
4. D
5. A
6. B
7. B
8. B
9. C
10. C
11. D
12. A
13. A
14. C
15. C