1. जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?[BSEB 2019A, BM2020]

(A) चन्द्रशेखर

(B) चरण सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) वी० पी० सिंह

2. जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
[BSEB 2019A]

(A) 1977

(B) 1978

(C) 1979

(D) 1980

3. 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे?
[BSEB 2019A]

(A) जय प्रकाश नारायण

(B) राज नारायण

(C) जॉर्ज फर्नाडिस

(D) इनमें से कोई नहीं

4. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?[BSEB 2020A]

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) विधि मंत्री

5. भारत के प्रधानमंत्री [BSEB 2020A]

(A) नियुक्त होते हैं

(B) निर्वाचित होते हैं

(C) मनोनीत होते हैं

D) इनमें से कोई नहीं

6. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? [BSEB 2020A]

(A) अनुच्छेद 356

(B) अनुच्छेद 75

(C) अनुच्छेद 76

(D) अनुच्छेद 61

7. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है? [BSEB 2020A]

(A) अमरीकी राष्ट्रपति

(B) कनाडा के गवर्नर-जनरल

(C) ब्रिटिश महारानी

(D) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति

8. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
[BSEB 2020A]

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 35 वर्ष

9. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या
[BSEB 2020A]

(A) 552 हो सकती है

(B) 545 हो सकती है

(C) 525 हो सकती है

(D) 550 हो सकती है।

10. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है
[BSEB 2020A]

(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा

(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा

(D) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

11. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है|BSEB 2020A]

(A)400 सदस्य

(B) 425 सदस्य

(C) 500 सदस्य

(D) 545 सदस्य

12. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है? [BSEB2020A]

(A) 18 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 30 वर्ष

 

13. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए BSEB 2020A]

(A)3

(B) 1

(C)4

(D) 5 या अधिक

14. ‘भारत मुख्यतः एकात्मक राज्य है’ इस विचार का प्रतिपादक है [BSEB 2020A]

(A) डी० डी० बसु

(B) जी० एन० जोशी

(C) मॉरिस जोन्स

(D) अशोक चन्द्रा

15. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है
[BSEB 2020A]

(A) संविधान की सर्वोच्चता

(B) स्वतंत्र न्यायपालिका

(C) शक्तियों की विभाजन

(D) इनमें से सभी

16. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई? [BSEB2020A]

(A) अमेरिका

(B) स्विट्जरलैण्ड

(C) आस्ट्रेलिया

(D) सोवियत संघ

17. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं?[BSEB 2020A]

(A)97

(B) 47

(C)61

(D) 67

18. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार
[BSEB 2020A]

(A) राज्यों के पास

(B) केंद्र एवं राज्यों के पास

(C) केंद्र के पास

(D) किसी के पास नहीं

19. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है? [BSEB 2020A]

(A) अनुच्छेद 115

(B) अनुच्छेद 183

(C) अनुच्छेद 221

(D) अनुच्छेद 249

20. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है
[BSEB 2020A, BM 2020]

(A) अनुच्छेद 370 में

(B) अनुच्छेद 368 में

(C) अनुच्छेद 356 में

(D) अनुच्छेद 352 में

21. केशवानन्द भारती वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने किस विषय पर निर्णय दिया था?|BSEB 2020A]

(A) संसद मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं कर सकता

(B) क्षतिपूर्ति का सिद्धांत

(C) संसद संविधान के मूल ढाँचे को संशोधित नहीं कर सकती

(D) बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम

22. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? [BSEB2020A]

(A) निश्चित निवास

(B) विवाह

(C) सरकारी सेवा

(D) इनमें से सभी

23. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया? [BSEB2020A]

(A) 1950 में

(B) 1952 में

(C) 1955 में

(D) 1958 में

24. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? [BSEB2018A]

(A) प्रधानमंत्री

(B) मंत्रिमंडल

(C) राष्ट्रपति

(D) उप-राष्ट्रपति

25. किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने ‘आपात काल’ की घोषणा की?[BSEB2018A19A,BM2020]

(A) 1975

(B) 1976

(C) 1977

(D) 1974

26. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? [BSEB 2018A]

(A) अम्बेडकर

(B) सरदार पटेल

(C) पं० नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

27. शाह आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 1975 में

(B) 1976 में

(C) 1977 में

(D) 1978 में

28. जनता पार्टी का गठन कब हुआ?
[BSEB 2012A]

(A) 1967

(B) 1975

(C) 1977

(D) 1980

29. जनता पार्टी का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?

(A) संजय गाँधी

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) राम मनोहर लोहिया

(D) जगजीवन राम

30. 1977 में कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी नामक राजनीतिक दल का गठन किसने किया? [BSEB 2016A]

(A) जय प्रकाश नारायण

(B) मोरारजी देसाई

(C) जगजीवन राम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. 1977 के आम चुनाव के बाद किस पार्टी की सरकार बनी? [BSEB 2014A]

(A) जनता पार्टी

(B) कांग्रेस पार्टी

(C) समाजवादी पार्टी

(D) साम्यवादी पार्टी

 

32. 1977 के आम चुनाव के बाद जनता पार्टी के सरकार में प्रधानमंत्री कौन बनें? [BSEB 2012A]

(A) इंदिरा गांधी

(B) जगजीवन राम

(C) मोरारजी देसाई

(D) चौधरी चरण सिंह

33. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली?

(A) 18 माह

(B) 24 माह

(C) 9 माह

(D) 10 माह

34. भारतीय लोक दल की स्थापना कब हुई?

(A) 1969

(B) 1974

(C) 1967

(D) 1977

35. स्थापना के समय भारतीय लोक दल का अध्यक्ष किसे बनाया गया?

(A) जगजीवन राम

(B) चौधरी चरण सिंह

(C) जय प्रकाश नारायण

(D) पीलू मोदी

36. 1979 में जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किसने लाया था?

(A) वाई० वी० चौहान

(B) सुब्रह्मण्यम स्वामी

(C) राजनारायण

(D) जगजीवन

37. जातिय आरक्षण के लिए जनता पार्टी की सरकार ने किस आयोग का गठन किया?

(A) अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग

(B) पिछड़ा वर्ग आयोग

(C) मंडल आयोग

(D) आरक्षण आयोग

38. निम्न में से किस प्रांत में छात्र-आंदोलन हुए?
[BSEB 2010A]

(A) बिहार

(B) मद्रास

(C) पंजाब

(D) उत्तर प्रदेश

39. 1975 में आपातकाल की घोषणा भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा करवायी गई? [BSEB 2010A]

(A) फखरुद्दीन अली अहमद

(B) नीलम संजीव रेड्डी

(C) ज्ञानी जैल सिंह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर

1. C
2. A
3. C
4. A
5. B
6. D
7. C
8. B
9. A
10. B
11. C
12. D
13. D
14. B
15. D
16. V
17. B
18. C
19. D
20. B
21. C
22. D
23. C
24. C
25. A
26. C
27. C
28. C
29. B
30. C
31. A
32. C
33. A
34. B
35. B
36. A
37. C
38. A
39. A