34. नीति आयोग मुख्यतः किस प्रकार की संस्था है?

(A) यह एक सलाहकारी संस्था है

(B) यह एक तानाशाही संस्था है

(C) यह एक प्रशासकीय बाध्यकारी संस्था है

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. योजना आयोग कब भंग किया गया?

(A) 2015

(B) 2010

(C) 2014

(D) 2009

36. योजना आयोग के स्थान पर किस संस्था का निर्माण किया गया?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद

(B) राष्ट्रीय आयोजन परिषद

(C) नीति आयोग

(D) ज्ञान आयोग

37. नीति आयोग की स्थापना कब की गई?
[BM 2020]

(A) | जनवरी, 2015

(B) 26 जनवरी, 2015

(C) 15 अगस्त, 2015

(D) 2 अक्टूबर, 2015

 

 

38. नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुंबई

(B) नई दिल्ली

(C) नागपुर

(D) बंगलूरु

39. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे?
[BSEB 2011, 2013,2015A]

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) वित्तमंत्री

(D) वाणिज्य मंत्री

40. योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे?

(A) पंचवर्षीय योजना बनाना

(B) कर का निर्धारण करना

(C) राज्यों के बीच राजस्व का वितरण करना

(D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना

41. ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है?

(A) स. रा. अमेरिका

(B) सोवियत संघ

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

42. निम्नलिखित में से किसके सिफारिश पर भारत में‌ योजना आयोग का गठन किया गया?

(A) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(B) राष्ट्रीय आयोजना समिति

(C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद

(D) राष्ट्रीय योजना परिषद

43. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की? [BSEB 2013A]

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरसिम्हा राव

(C) राजीव गाँधी

(D) वी० पी० सिंह

44. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है?
[BSEB 2014A, BM 2020]

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य न्यायाधीश

45. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ?
[BSEB 2015A,19A]

(A) 1950

(B) 1952

(C) 1955

(D) 1956

46.राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं?

(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री

(B) योजना आयोग के सदस्य

(C) मंत्रीमंडल के मंत्री

(D) उपर्युक्त सभी

47. 1938 में राष्ट्रीय आयोजन समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) पं० जवाहरलाल नेहरू

(C) सर ए० दलाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज में हुआ?

(A) मक्का

(B) चावल

(C) दलहन

(D) गेहूँ

49. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया?
[BSEB 2012, 2014A,19A]

(A) सुभाष चन्द्र बोस ने

(B) लाल बहादुर शास्त्री ने

(C) जवाहर लाल नेहरू ने

(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

50. पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) तिलहन उत्पादन से

(B) दलहन उत्पादन से

(C) चावल उत्पादन से

(D) दूध उत्पादन से

51. श्वेत क्रांति (White Revolution) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) फूलों के उत्पादन से

(B) शहद के उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

52. श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) बिहार

(D) केरल

53. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है?

(A) वर्गीज कुरियन

(B) एम० स्वामीनाथन

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) पी० सी० महालनोविस

54. ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई?

(A) पटना से

(B) बरौनी से

(C) आणंद से

(D) जयपुर से

55. आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससे संबंधित है?

(A) अनाज उत्पादन से

(B) दूध उत्पादन से

(C) फूल उत्पादन से

(D) तिलहन उत्पादन से

56. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(A) 1967 में

(B) 1968 में

(C) 1969 में

(D) 1970 में

57. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए?

(A) 03

(B) 05

(C)08

(D) 10

58. ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?[BSEB 2016A]

(A) तीसरी

(C) पांचवी

(B) चौथी

(D) छठी

59. हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ?

(A) कृषि का मशीनीकरण

(B) कीटनाशकों का प्रयोग

(C) वाणिज्यिक फसलों का अधिक उत्पादन

(D) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी

60. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई? [BSEB 2012, 2014A,19A,BM 2020]

(A) 1989

(B) 1991

(C) 1992

(D) 1993

61. नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते हैं?

(A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री

(B) राज्यों के मुख्यमंत्री

(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर

(D) प्रधानमंत्री

62. भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति के सिफारिश से हुई है?

(A) योजना समिति

(B) नियोजन सलाहकार समिति

(C) आर्थिक कार्यक्रम समिति

(D) राष्ट्रीय विकास समिति

63. किस देश की भाँति भारत में भी पंचवर्षीय योजना लागू किया गया?

(B) फ्रांस

(A) चीन

(C) ब्रिटेन

(D) सोवियत संघ

64. विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकास पर नियंत्रण किसका होता है?

(A) निजी क्षेत्र का

(B) राज्य का

(C) समाज का

(D) उपर्युक्त सभी का

65. भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी?

(A) भूमि संरक्षण के लिए

(B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए

(C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए

(D) सरकार की भूमि पहचान के लिए

66. अमूल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) तेल उत्पादन से

(B) दूध उत्पादन से

(C) मछली उत्पादन से

(D) उपर्युक्त सभी से

67. किस दशक से भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित कर दिया गया?

(A) 1960 वाली दशक

(B) 1970 वाली दशक

(C) 1980 वाली दशक

(D) 1990 वाली दशक

उत्तर

34. A
35. C
36. C
37. A
38. B
39. B
40. A
41. B
42. A
43. B
44. C
45. B
46. D
47. B
48. D
49. B
50. A
51. C
52. B
53. A
54. C
55. B
56. C
57. A
58. C
59. D
60. B
61. A
62. C
63. D
64. A
65. B
66. B
67. C