1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था?
[BSEB25019A]

(A) 1951-1956

(B) 1956-1961

(C) 1961-1966

(D) इनमें से कोई नहीं

2. भारत में वित्तीय वर्ष होता है—[BSEB 2019A]

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

3. लोकलेखा समिति में होते हैं [BSEB 2020A]

(A) केवल लोकसभा के सदस्य

(B) केवल राज्यसभा के सदस्य

(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से

(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से

4. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी?
[BSEB 2020A]

(A) चीन

(B) यूरोपीय संघ

(C) जापान

(D) अमेरिका

5. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
[BSEB 2018A]

(A) नीति आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) संघ लोक सेवा आयोग

(D) चुनाव आयोग

6. भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई?
[BSEB 2019A]

(A) 1956

(B) 1955

(C) 1951

(D) 1950

 

7. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक रहा?

(A) 1950-1955

(B) 1951-1956

(C) 1952-1957

(D) 1953-1958

8. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपये‌ व्यय की व्यवस्था की गई थी?

(A) 3870 करोड़ रुपये

(B) 4890 करोड़ रुपये

(C) 3000 करोड़ रुपये

(D) 60080 करोड़ रुपये

9. किस पंचवर्षीय योजना को ‘औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

10. किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

11. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने किया?

(A) पी० सी० महालनोबिस

(B) एम० एस० स्वामीनाथन

(C) सी० आर० राव

(D) एम० एन० बोस

12. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) 1925 ई० में

(B) 1931 ई० में

(C) 1935 ई० में

(D) 1950 ई० में

13. चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना काल में स्थापित किए गए?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

14. पतरातू थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीच योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

 

15. केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजन की प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है?

(A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण

(B) जिला स्तरीय प्राधिकरण

(C) केंद्रीय प्राधिकरण

(D) उपर्युक्त में से किसी के अधीन नहीं

16. विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है?

(A) निजी क्षेत्र में

(B) राज्य के

(C) समाज के

(D) उपर्युक्त सभी के

17. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाय गया है? [BSEB 2010A]

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी के तरह के अर्थव्यवस्था

18. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है?

(A) 70 प्रतिशत

(B) 50 प्रतिशत

(C) 80 प्रतिशत

(D) 90 प्रतिशत

19. जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ

(B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हुआ

(C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ

(D) उपर्युक्त सभी सही

20. भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) व्यक्ति को जमीन रखने की अधिकतम सीमा तय की गई

(B), लगान का निर्धारण किया गया

(C) जमींदारों के जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई

(D) उपर्युक्त सभी सही

21. बिहार में किस दशक में खाद्यान्न संकट जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी?

(A) 1960 के दशक

(B)1980 के दशक

(C) 1950 के दशक

(D)1990 के दशक

22. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
[BSEB 2010, 2011, 2012A]

(A) एम० स्वामीनाथन

(B) पी० सी० महालनोविस

(C) नॉर्मन बोरलाग

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ कितने जिलों में लागू किया गया?

(A) सात जिलों में

(B) आठ जिलों में

(C) बिहार के सभी जिलों में

(D) 10 जिलों में

24. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?

(A) 1955-56

(B) 1960-61

(C) 1975-76

(D) 1967-68

25. नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखित में से कौन होता है?

(A) संपूर्ण समाज

(B) बहुसंख्यक

(C) अल्पसंख्यक

(D) उद्योगपति

26. निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास का उद्देश्य के रूप में जाना जाता है?

(A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना

(B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएँ बहाल करना

(C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. नियोजित विकास का अर्थ है-

(A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना

(B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना

(C) उद्योगों को बढ़ाना देना

(D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करना

28. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शर्तों में निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) जनता की भागीदारी

(B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व

(C) धर्म के आधार पर शासन

(D) अल्पसंख्यकों का शोषण

29. ‘पास्को प्लांट’ भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

30. विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथन का चयन करें-

(A) आर्थिक समृद्धि आती है

(B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है।

(C) असमानता में कमी आती है

(D) उपर्युक्त सभी

31. यूरोपीयन देशों एवं अमेरिका में विकास का कौन-सा मॉडल को अपनाया गया है?

(A) उदारवादी-पूँजीवादी मॉडल

(B) समाजवादी मॉडल

(C) उपर्युक्त दोनों मॉडल

(D) मिश्रित विकासवादी मॉडेल

32. योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन बाते सही है? [BSEB 2010A]

(A) यह एक संवैधानिक इकाई है

(B) यह एक गैर संवैधानिक इकाई है

(C) इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुआ

(D) उपर्युक्त सभी गलत है

33. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
[BSEB 2011, 2013,2014A]

(A) 15 मार्च, 1949 को

(B) 15 अगस्त, 1947 को

(C) 2 अक्टूबर, 1950 को

(D) 15 मार्च, 1950 को

उत्तर

1. B
2. C
3. C
4. D
5. A
6. C
7. B
8. A
9. B
10. A
11. A
12. B
13. B
14. B
15. C
16. B
17. C
18. A
19. D
20. A
21. A
22. A
23. A
24. D
25. A
26. B
27. A
28. A
29. C
30. D
31. A
32. B
33. D