42. 1966 में पंजाब को विभाजित कर किन राज्यों का निर्माण किया गया?

(A) पंजाब-हरियाणा

(B) दिल्ली-हरियाणा

(C) हरियाणा-हिमाचल प्रदेश

(D) उपर्युक्त सभी

43. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ?

(A) 1960

(B) 1967

(C) 1971

(D) 1973

44. प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ?

(A) 1857 ई० में

(B) 1909 ई० में

(C) 1935 ई० में

(D) 1942 ई० में

45. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) इसकी स्थापना 1953 में हुई थी

(B) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया

(C) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी

(D) सभी कथन असत्य है

46. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1905

(B) 1906

(C) 1907

(D) 1908

47. अभी भारत में कुल कितने राज्य हैं?
[BSEB 2012A,19A, BM 2020]

(A) 26

(B) 27

(C) 28

(D) 29

48. भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?

(A)6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

49. भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बताई? [BSEB 2015A]

(A) महात्मा गाँधी

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) जवाहर लाल नेहरू

50. मैकमोहन रेखा कहाँ है?

(A) जम्मू कश्मीर में

(B) अरुणाचल प्रदेश में

(C) उत्तर प्रदेश में

(D) असम में

51. कश्मीर के पश्चिमी भाग में महाराजा हरि सिंह के खिलाफ बगावत किसने की?

(A) सिक्खों ने

(B) अंग्रेजों ने

(C) मुसलमानों ने

(D) हिन्दुओं ने

52. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए?

(A) महात्मा गाँधी

(B) मान सिंह

(C) शेख अब्दुल्ला

(D) राजा हरि सिंह

53. सीमान्त गाँधी नाम से किसे पुकारा गया?
[BM 2020]

(A) महात्मा गाँधी को

(B) मु० अली जिन्ना को

(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

(D) पं० जवाहर लाल नेहरू

54. ब्रिटिश भारत में रजबाड़ों की संख्या कितनी थी?

(A) 500

(B) 299

(C) 565

(D) 599

55. आजादी की घोषणा के बाद निम्नलिखित में से किस रियासत ने भारत संघ में विलय से इनकार किया था?

(A) हैदराबाद

(B) कोल्हापुर

(C) ग्वालियर

(D) जोधपुर

56. रजवाड़ों को भारतीय संघ में शामिल कराने की जिम्मेवारी किसे दी गई?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(C) के० एम० मुंशी

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

57. स्वतंत्र भारत में प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू

(B) डॉ० भीमराव अम्बेदकर

(C) सरदार वल्लदेव सिंह

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

58. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृहमंत्री किसे बनाया गया? [BSEB 2012A]

(A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को

(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल को

(C) पं. जवाहरलाल नेहरू

(D) के० एम० मुंशी

59. भारत का ‘लौहपुरुष’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है? [BSEB 2019A]

(A) महात्मा गाँधी को

(B) राम मनोहर लोहिया को

(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू को

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल को

60. निम्नलिखित में से किस रियासत के शासक को निजाम के नाम से जाना जाता था?

(A) हैदराबाद

(B) जम्मू कश्मीर

(C) मणिपुर

(D) जोधपुर

61. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1947 में

(B) 1948 में

(C) 1949 में

(D) 1950 में

62. मणिपुर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1955

(C) 1948

(D) 1957

63. किस रियासत के राजा को प्रधानमंत्री कहा जाता था?

(A) हैदराबाद

(C) मैसूर

(B) जम्मू कश्मीर

(D) जूनागढ़

64. जम्मू कश्मीर रियासत का भारतीय संघ में विलय कब हुआ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950

65. जम्मू कश्मीर का भारतीय संघ में विलय किस शर्त पर हुई?

(A) जम्मू कश्मीर के स्वायतता

(B) जम्मू कश्मीर का विभाजन

(C) जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय

(D) उपर्युक्त सभी

66. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई है? [BSEB 2013A]

(A) अनुच्छेद 370

(B) अनुच्छेद 380

(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 75

67. आंध्र आंदोलन की मुख्य माँगे थी-

(A) भाषाई आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना

(B) मद्रास प्रांत नामक अलग देश की स्थापना

(C) मद्रांस प्रांत को स्वायतता प्रदान करता

(D) मद्रांस से केरल एवं कर्नाटक को अलग कर एक प्रांत बनाना

68. भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन है

(A) मद्रास

(B) उड़ीसा

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

69. भाषायी आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य कब बना?

(A) 1952 में

(B) 1953 में

(C) 1955 में

(D) 1956 में

70. भाषायी आधार पर राज्यों के गठन आयोग का नाम था-

(A) राज्य निर्माण आयोग

(B) राज्य पुनर्गठन आयोग

(C) देश विभाजन आयोग

(D) भाषायी आधार पर राज्यों का निर्माण आयोग

71. झारखण्ड, छत्तीसगढ़ एवं उत्तराखण्ड राज्य कब बना?
[BM 2020]

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2001

(D) 2002

 

72. “भारत को अपनी स्वतंत्रता के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी” यह किसने कहा है?

(A) के० एम० मुशी ने

(B) जवाहर लाल नेहरू ने

(C) महात्मा गाँधी ने

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल ने

73. साम्प्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी?

(A) मु० अली जिला ने

(B) रैम्जे मैक्डोनाल्ड ने

(C) लार्ड माउंटबेटन ने

(D) जवाहर लाल नेहरू ने

74. वह कौन अतिवादी था जिसने गाँधीजी की हत्या की?

(A) नाथुराम विनायक गोड्से

(B) सरदार भगत सिंह

(C) सरदार करतार सिंह

(D) कोई नहीं

 

75. ब्रिटिश सरकार किस अधिनियम के द्वारा एवं किस वर्ष भारत का शासन अपने हाथों में लिया?

(A) भारतीय शासन अधिनियम 1958

(B) भारतीय शासन अधिनियम 1919

(C) भारतीय शासन अधिनियम 1935

(D) भारतीय शासन अधिनियम 1891

76. भारत का विभाजन निम्नलिखित में किस अधि नियम के द्वारा हुआ?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(D) भारत शासन अधिनियम, 1909

 

 

77. निम्नलिखित में से किसने प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पडित जवाहर लाल नेहरू की शपथ दिलायी?

(A) लार्ड माउंटबेटन

(B) महात्मा गांधी

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

78. अंग्रेजों की ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति निम्न में से किसको बढ़ावा दिया?

(A) हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष को

(B) अंग्रेजों की दमनात्मक नीति को

(C) महिलाओं के शोषण को

(D) बेरोजगारी को

79. महात्मा गांधी प्राण त्याग के समय निम्न में से किन शब्दों का सम्बोधन किये थे?

(A) जय श्री कृष्ण

(B) अल्लाह

(C) हे राम

(D) वाहे गुरु

80. हैदराबाद का भारतीय संघ में विलय किस प्रकार हुआ?

(A) स्वेच्छा से

(B) बलपूर्वक

(C) अंग्रेजों के मध्यस्थता द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी तरह से

81. भारत में सुदूरपूर्व क्षेत्रों के पुनर्गठन किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया ?

(A) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1972

(B) 30वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1973

(C) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1975

(D) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1976

82. द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का प्रतिपादन किस दल या संगठन से संबंधित है?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) मुस्लिम लीग

(C) राष्ट्रीय सेवक संघ

(D) इनमें से कोई नहीं

83. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
[BM 2020]

(A) महात्मा गाँधी

(B) सीमांत गाँधी

(C) ए०ओ० ह्यूम

(D) लार्ड माउन्टबेटेन

उत्तर

42. A
43. C
44. A
45. B
46. B
47. C
48. C
49. D
50. B
51. C
52. D
53. C
54. C
55. A
56. B
57. D
58. B
59. D
60. A
61. B
62. C
63. B
64. B
65. A
66. A
67. A
68. C
69. A
70. B
71. B
72. A
73. B
74. A
75. A
76. C
77. A
78. A
79. C
80. B
81. A
82. B
83. C