1. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है? [BSEB2020A]

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 35 वर्ष

2. इंग्लैंड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
[BSEB 2019A]

(A) जॉन मेजर

(B) टोनी ब्लेयर

(C) डेविड कैमरून

(D) इनमें से कोई नहीं

 

3. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र किस देश में है?[BSEB 2019A]

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) स्विट्जरलैण्ड

(D) नेपाल

4. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं? [BSEB 2020A]

(A)7

(B) 5

(C) 6

(D) 8

5. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?
[BSEB 2020A]

(A) समानता का अधिकार

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

(D) सम्पत्ति का अधिकार

6. ‘कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है? [BSEB2020A]

(A) अमेरिका

(B) ब्रिटेन

(C) कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया

7. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है|BSEB 2020A]

(A) स्वतंत्र न्यायपालिका

(B) सशक्त कार्यपालिका

(C) लोक सभा

(D) वयस्क मताधिकार

8. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है?
[BSEB 2020A]

(A) भू-भाग

(B) जनसंख्या

(C) संप्रभुता

(D) राजनीतिक दल

 

 

9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संघीय व्यवस्था की विशेषता नहीं है? [BSEB 2018A]

(A) दोहरी नागरिकता

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था

(D) संविधान की सर्वोच्चता

10. भारतीय संघीय व्यवस्था में किसे अधिक शक्तियाँ प्राप्त है? [BSEB2018A]

(A) केंद्र को

(B) राज्यों को

(C) जिलों को

(D) इनमें से कोई नहीं

11. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है? [BSEB 2018A]

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक

(C) केरल

12. केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही है?
[BSEB 2018A]

(A) राज्यपाल की भूमिका

(B) अनुच्छेद 356

(C) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता

(D) इनमें से सभी

13. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है?|BSEB 2018A]

(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

14. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है? [BSEB 2018A]

(A) अनु० 245-255

(B) अनु० 240-250

(C) अनु० 352-360

(D) इनमें से कोई नहीं

15. बजट का संबंध किस पक्ष के साथ है?
[BSEB 2018A)

(A) आय

(B) व्यय

(C) आय एवं व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

16. भारत में वित्त आयोग का कार्यकाल कितना है?
[BSEB 2018A]

(A) पाँच वर्ष

(B) चार वर्ष

(C) छ: वर्ष

(D) कोई सीमा नहीं

17. नवोदित राष्ट्र का सबसे पहला कार्य होता है-

(A) गरीबी दूर करना

(B) राष्ट्र निर्माण करना

(C) दुश्मन देशों से युद्ध करना

(D) अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल होना

18. पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ निम्नलिखित में से किस स्थान पर लिया?

(A) संसद भवन में

(B) लाल किले पर

(C) जंतर मंतर में

(D) संविधान सभा में

19. ‘विविधता में एकता’ का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश का प्रमुख सिद्धान्त है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लोदश

(D) चीन

20. भारत में लोकतंत्र की बहाली के बाद भारतीय नागरिकों को अधिकार प्राप्त हुए-

(A) मौलिक अधिकार

(B) मतदान का अधिकार

(C) जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

21. भारत सरकार विविध कल्याणकारी योजनाओं को लागू किसके माध्यम से करता है?

(A) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांतों के माध्यम से

(B) मौलिक अधिकारों के माध्यम से

(C) संसदीय अधिनियमों के माध्यम से

(D) मंत्री परिषद के निर्णयों के माध्यम से

22. माउंटबेटन योजना का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) भारत का विभाजन से

(B) संविधान निर्माण से

(C) स्वतंत्र भारत में आम चुनाव से

(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना से

23. भारत विभाजन के लिए 1947 में बनी विभाजनसमिति के अध्यक्ष निम्न में से किसे बनाया गया?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) लार्ड माउंटबेटन को

(D) वायसराय को

24. माउंटबेटन योजना कब बना?

(A) 3 जून, 1947

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 26 जनवरी, 1950

(D) 3 जून, 1949

25. द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त के आधार पर कौन-सा देश बना?

(A) बांग्लादेश

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) ब्रिटेन

26. ‘द्वि राष्ट्र सिद्धान्त’ निम्नलिखित में से किसका देन था?
|BSEB 2011A,20A

(A) मुहम्मद इकबाल

(B) मुहम्मद अली जिन्ना

(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(D) महात्मा गाँधी

27. पाकिस्तान निर्माण की मांग प्रथम बार कब की गई?

(A) 1942 में

(B) 1941 में

(C) 1940 में

(D) 1947 में

28. मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नामक देश निर्माण की मांग की गई?

(A) 1940 के लाहौर अधिवेशन में

(B) 1939 के पटना अधिवेशन में

(C) 1941 के मद्रास अधिवेशन में

(D) 1942 के इलाहाबाद अधिवेशन में

29. राज्यों का पुनर्गठन आयोग कब बना?
[BSEB 2012, 2013A,19A, BM 2020]

(A) 2 अक्टूबर, 1950

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 29 दिसम्बर, 1953

(D) 25 दिसम्बर, 1956

30. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सैयद अली

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) पोट्टी श्रीरायुल

(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

31. भारतीय संसद से राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) 1956 में

(B) 1954 में

(C) 1953 में

(D) 1952 में

32. भारतीय संविधान के अनुसार भारतीय राज्यों को कितने वर्गों में बाँटा गया?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह

33. जम्मू कश्मीर राज्य के राज्य प्रमुख को कहा जाता था-

(A) वजीर

(B) सदर-ए-रियासत

(C) निजाम

(D) बादशाह

34. भारतीय संविधान द्वारा राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन करने, नाम बदलने एवं नये राज्यों का निर्माण करने का अधिकार किसे प्रदान किया गया है?

(A) राज्य विधानमण्डल को

(B) संघीय मंत्रीपरिषद को

(C) राज्य मंत्रीपरिषद को

(D) संसद को

35. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपना प्रतिवेदन भारत
सरकार को कब सौपा?

(A) 1953

(B) 1954

(C) 1955

(D) 1956

36. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय संघ में इकाइयों (राज्यों) की संख्या कितनी थी?

(A) 28

(B) 25

(C) 30

(D) 50

37. राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद भारत को दो इकाइयों में विभाजित किया गया ये इकाइयाँ निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश

(B) राज्य एवं रियासत

(C) देशी राज्य जनपद

(D) राज्य एवं प्रदेश

38. राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू होने के बाद निम्नलिखित में से किसे केंद्रशासित प्रदेश के अंतर्गत नहीं रखा गया?

(A) दिल्ली

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) मणिपुर

(D) मद्रास

39. बम्बई राज्य को विभाजित कर किन दो राज्यों की स्थापना की गई?

(A) महाराष्ट्र-गुजरात

(B) गुजरात-राजस्थान

(C) महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश-गुजरात

40. महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्य की स्थापना कब हुई?

(A) 1956

(B) 1960

(C) 1980

(D) 1985

41. नागालैंड राज्य का निर्माण कब किया गया?

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1963

(D) 1965

 

उत्तर

1. A
2. D
3. C
4. C
5. D
6. B
7. C
8. D
9. A
10. A
11. A
12. D
13. D
14. A
15. C
16. A
17. B
18. B
19. A
20. D
21. A
22. A
23. D
24. A
25. C
26. B
27. C
28. A
29. C
30. A
31. A
32. B
33. B
34. D
35. C
36. A
37. A
38. D
39. A
40. B
41. C