151. भारत की मुख्य संगीत पद्धतियाँ कितनी हैं?
[BM 2020]
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
152. तीन ताल की एक आवर्तन तिगुन कितनी मात्रा में आयेगी?
(A) 5×1/2
(B) 5×1/2
(C) 5×1/3
(D) 5×3/4
153. x, 0, 2,0, 3,4 किस ताल के चिह्न है?
(A) आडाचारताल
(B) एकताल
(C) चारताल
(D) B एवं c दोनों
154. तबला-वादन में आकार में सबसे छोटी रचना को क्या कहते हैं?
(A) कायदा
(B) मोहरा
(C) टुकड़ा
(D) गत
155. ‘संगीत’ मासिक पत्रिका का प्रकाशन किस नगर से होता है?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) हाथरस
156. निम्न तालों में सब से कम मात्रा वाली ताल का नाम बताएँ।
(A) थुमाली
(B) कहरवा
(C) दादरा
(D) खेमटा ताल
157. संगीत का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) सं + गीत
(B) सन् + गीत
(C) सग + इत
(D) सम् + गीत
158. इनमें मार्जनी क्या है?
(A) स्वर
(B) नाद
(C) श्रुति
(D) इनमें से कोई नहीं
159. सप्तक में कितने स्वर होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) सात
160. राग उत्पन्न करने में सक्षम स्वर समूह को क्या कहते हैं?
(A) श्रुति
(B) चल स्वर
(C) सप्तक
(D) थाट
161. सात स्वरों का होना किसमें आवश्यक है?
(A) थाट में
(B) विवादी स्वर में
(C) वर्ण्य स्वर में
(D) इनमें कोई नहीं
162. एक सप्तक में कितनी श्रुतियाँ होती हैं?
(A) 22
(B) 7
(C) 12
(D) 24
163. तबला किस वस्तु का बना होता है?
(A) लकड़ी, पीतल
(B) लोहा
(C) कपड़ा
(D) चमड़ा
164. तानपुरा किस वस्तु का बना होता है?
(A) लकड़ी
(B) लोहा
(C) पीतल
(D) प्लास्टिक
165. निम्नलिखित रागों में से किसमें दोनों मध्यम लगते हैं?
(A) देश
(B) भीमपलासी
(C) भैरव
(D) केदार
166. तिलवाड़ा ताल में कितनी मात्राएँ हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 10
(D) 16
167. कहरवा ताल में कितने विभाग हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) इनमें से कोई नहीं
168. पं० भीमसेन जोशी किस विधा से थे?
[BM 2020]
(A) गायक
(B) वादक
(C) नर्तक
(D) चित्रकार
169. संगीत में कुल कितने स्वर होते हैं?
[BSEB 2016A]
(A)7
(B) 12
(C)8
(D) 15
170. औड़व जाति के राग में कितने स्वर लगते हैं?
[BSEB 2016A,19A,20A]
(A)7
(B) 6
(C)5
(D) 4
171. रूपक ताल में कितने विभाग होते हैं?
[BSEB 2016A,19A,20A]
(A)3
(B) 4
(C)5
(D) 6
172. किस ताल में सोलह मात्राएँ हैं?[BSEB 2016A]
(A) झपताल
(B) एकताल
(C) तीन ताल
(D) रूपक
173. लय कितने प्रकार के होते हैं?
[BSEB2016A,2020A]
(A)3
(B) 4
(C)5
(D) 6
174. थाट में कितने स्वर लिये जाते हैं?
[BSEB 2016A]
(A)7
(B) 8
(C) 12
(D) 6
175. यमन राग के गाने का उचित समय कौन-सा है?
(A) प्रातःकाल
(B) दोपहर
(C) सायंकाल
(D) अपराह्न
176. तानपूरा में कितने तार होते हैं?
(A)5
(B) 4
(C)6
(D) 7
177. बांसुरी किस चीज की बनी होती है?
(A) पीतल, बाँस
(B) प्लास्टिक
(C) कांस
(D) एलुमिनियम
178. सितार के कितने तार होते हैं?
(A)7
(B) 5
(C)3
(D) 2
179. सितार में तार किस चीज का होता है?
(A) लोहे, (स्टील)
(B) एल्युमिनियम
(C) सोना
(D) चाँदी
180. तबला के कुल कितने बोल होते हैं?
(A) 20
(B) 15
(C) 10
(D) 30
181. ख्याल गायन में किस प्रकार के ताल वाद्य का प्रयोग होता है? [BSEB 2020A, BM 2020]
(A) पखावज
(B) तबला
(C) ढोलक
(D) मृदंग
182. जल तरंग के प्याले किस वस्तु के होते हैं?
(A) लोहा
(B) चीनी मिट्टी
(C) प्लास्टिक
(D) एल्युमिनियम
183. सप्तसूलादि ताले किस संगीत में प्रयुक्त होती है?
(A) दक्षिण भारतीय संगीत में
(B) उत्तर भारतीय संगीत में
(C) पाश्चात्य संगीत में
(D) रविन्द्र संगीत में
184. ताल के 10 प्राणों में यति कितने प्रकार की होती
(A)3
(B) 5
(C)6
(D) 7
185. ‘संगीतामृत प्रवाह’ नामक पत्रिका का सम्पादन करने वाले संगीतज्ञ का नाम क्या है?
(A) विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
(B) विष्णु नारायण भातखण्डे
(C) वी० जी० जोग
(D) डी० वी० पलुस्कर
186. पं० शारंग देव कृत ‘संगीत रत्नाकर’ ग्रंथ में कितनी देशी तालों का उल्लेख मिलता है?
(A) 108
(B) 5
(C) 120
(D) 140
187. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ किस राज्य में है?
(A) झारखण्ड
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तरांचल
188. धमार गायकी के साथ कौन-सी ताल बजायी जाती है?
(A) तीन ताल
(B) जपताल
(C) झूमरा
(D) धमार
189. किस ताल में खाली का विभाग नवीं मात्रा पर होता है?
(A) झपताल
(B) जपताल
(C) तिलवाड़ा
(D) एक ताल
190. वाद्यों के वर्गीकरण के अनुसार तबला किस वर्ग का वाद्य है?
(A) घन वाद्य
(B) अवनद्ध वाद्य
(C) सुषिर वाद्य
(D) तत् वाद्य
191. किस ताबलिक को पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त है?
(A) पं० किसान महाराज
(B) उस्ताद जाकिर हुसैन
(C) पं० सुरेश तलवलकर
(D) उस्ताद मुन्ने खाँ
192. ठुमरी गायन शैली के साथ किस ताल का प्रयोग किया जाता है?
(A) तीन ताल
(B) झपताल
(C) धुमाली ताल
(D) दीपचन्दी
193. एक मात्रा में चार मात्रा उच्चारण करने पर कौन-सी लय होगी?
(A) दुगुन
(B) तिगुन
(C) चौगुन
(D) छःगुन
194. नृत्य से संबंधित घराना कौन-सा है?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) ग्वालियर
(D) अजराड़ा
195. भरतकाल में मृदंग वाद्य को क्या कहा गया था?
(A) चाचपुट
(B) तूर्य
(C) कुतय
(D) त्रिपुष्कर
196. पं० व्यंकटमखी द्वारा दिए गए स्वरों की संख्या है-
(A) 12
(B) 14
(C) 10
(D) इनमें कोई नहीं
197. शास्त्रकारों ने एक सप्तक में कितनी श्रुतियाँ मानी हैं?
(A) 22
(B) 18
(C) 15
(D) 25
198. धमार ताल में खाली का प्रयोग किस मात्रा पर होता है?
(A) 8वीं पर
(B) 5वीं पर
(C) 6ठी पर
(B) 7वीं पर
199. एक ताल में कुल कितनी तालियाँ होती हैं?
(A)2
(B) 3
(C)4
(D) 6
200. निम्न में कौन ग्राम नहीं है?
(A) षड़ज ग्राम
(B) मध्यम ग्राम
(C) गंधार ग्राम
(D) भैरव ग्राम
उत्तर
151. A
152.c
153.D
154. B
155.D
156.c
157.D
158.c
159.D
160.D
161. A
162. A
163. A
164.A
165.D
166.D
167. A
168. A
169. B
170.c
171. A
172.c
173. A
174. A
175. A
176.B
177. A
178. A
179. A
180.c
181. B
182.B
183. A
184.B
185. A
186.c
187.c
188.D
189.c
190.B
191. A
192.D
193.c
194.B
195.D
196. A
197. A
198. A
199.c
200.B