101. उस्ताद अलाउद्दीन खाँ को क्यों जाना जाता है?
(A) सरोदवादन के लिए
(B) तानपूरा वादन के लिए
(C) बाँसुरी वादन के लिए
(D) शहनाई वादन के लिए
102. कवि विद्यापति कहाँ के थे?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) बंगाल
(D) झारखण्ड
103. पुस्तक ‘तबला शास्त्र’ के लेखक का नाम बताएँ।
(A) गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव
(B) प्रो० बुलाकी लाल यादव
(C) मथुकर गणेश गोलबोले
(D) पं० भगवत शरण शर्मा
104. फिल्म ‘दो आँखे बारह हाथ’ में किस कलाकार ने तबला बजाया?
(A) प्रो० लालजी श्रीवास्तव
(B) पं० सामता प्रसाद
(C) उस्ताद मुन्ने खाँ
(D) पं० अनोखे लाल मिश्र
105. पं० पन्नालाल घोष कौन-सा वाद्य बजाते थे?
[BM 2020]
(A) सरोद
(B) वायलिन
(C) बाँसुरी
(D) सितार
106. उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ थे-
[BSEB 2012A]
(A) एक नर्तक
(B) एक चित्रक
(C) एक तबला वादक
(D) एक गायक
107. उस्ताद अलाउद्दीन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
(A) सन् 1870 में त्रिपुरा के शिवपुर ग्राम में
(B) सन् 1890 में बनारस के चाँद चौरा ग्राम में
(C) सन् 1877 में पंजाब के अमृतसर ग्राम में
(D) इनमें से कोई नहीं
108. पं० कण्ठे जी महाराज कौन-सा वाद्य बजाते थे?
(A) तबला
(B) ढोलक
(C) मृदंग
(D) तानपूरा
109. कण्ठे जी महाराज किस घराना के लिये प्रसिद्ध थे?
(A) बनारस घराना
(B) पंजाब घराना
(C) फरिदाबाद घराना
(D) चंडीगढ़ घराना
110. कण्ठे जी महाराज का जन्म कब हुआ?
(A) सन् 1870 में
(B) सन् 1890 में
(C) सन् 1880 में
(D) सन् 1875 में
111. कण्ठे जी महाराज की मृत्यु कब और कहाँ हुई?
(A) 1 अगस्त, 1969 को वाराणसी में
(B) 5 अगस्त, 1970 को पंजाब में
(C) 3 अगस्त, 1968 को चंडीगढ़ में
(D)7 अगस्त, 1980 को आगरा में
112. अमर गायक तानसेन का गायन मण्डप कहा है?
(A) फतेहपुर सिकरी
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) ग्वालियर
113. तानसेन का मजार किस नगर में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) ग्वालियर
(C) बदायूं
(D) लखनऊ
114. चतुर्दण्डि प्रकाशिका की रचना कब की गयी?
(A) 1065 में
(B) 1660 में
(C) 1500 में
(D) 1760 में
115. ‘चतुर्दण्डि प्रकाशिका’ किनकी लिखी हुई पुस्तक है?
(A) पं० विष्णुनारायण भातखंडे
(B) पं० विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
(C) पं० व्यंकटमखी
(D) इनमें से कोई नहीं
116. किस राग में रे एवं घ कोमल लगते हैं?
(A) यमन
(B) भूपाली
(C) भैरव
(D) काफी
117. ताललिपि में ‘x’ चिन्ह से क्या सूचित किया जाता है?
(A) खाली
(B) सम
(C) ताली
(D) विभाग
118. किस ताल में दस मात्राएँ होती है?
[BSEB 2020A, BM 2020]
(A) दादरा
(B) कहरवा
(C) तीनताल
(D) झपताल
119. ताल में ‘2’ चिन्ह का क्या मतलब होता है?
(A) पहली ताली
(B) खाली
(C) दूसरी ताली
(D) तीसरी ताली
120. ताललिपि में चिह्न 0 से क्या सूचित किया जाता है?
(A) सम
(B) खाली
(C) ताली
(D) विभाग
121. किस ताल में चौताल के बराबर मात्राएँ होती है?
[BM 2020]
(A) एकताल
(B) झपताल
(C) तीनताल
(D) तीव्रा
122. गंधर्व महाविद्यालय कहाँ है?
(A) भोपाल में
(B) दिल्ली में
(C) पटना में
(D) लाहौर में
123. जिस मात्रा में कोई ताल आरंभ हो, वह है-
(A) विभाग
(B) मात्रा
(C) सम
(D) भरी
124. प्रेय-मार्ग किसका भेद है?
(A) श्रुति का
(B) वर्ण का
(C) ठेका का
(D) गीत का
125. जमजमा या खटका किसके द्वारा दर्शाया जाता है?
(A) [प]
(B) [स]
(C) [सा)
(D) [स]
126. प्राचीन काल में गमक के कितने प्रकार थे?
(A)5
(B) 7
(C) 10
(D) 15
127. नमित क्या है?
(A) झाला
(B) ताल
(C) गमक
(D) कोई नहीं
128. चंचल प्रकृति की गायन-शैली कौन है?
(A) ध्रुपद
(B) धमार
(C) ठुमरी
(D) कव्वाली
129. ‘चतुर्दण्डि प्रकाशिका’ की रचना कब की गयी?
(A) 1065 में
(B) 1500 में
(C) 1660 में
(D) 1900 में
130. ‘चतुर्दण्डि प्रकाशिका’ किनकी लिखी हुई पुस्तक है ?
(A) पं० विष्णुनारायण भातखंडे
(B) पं० विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
(C) पं० व्यंकट मखी
(D) पं० रंगलाल मिश्र
131. ‘सेहतार’ नाम किनका दिया हुआ है?
(A) फैय्याज खाँ का
(B) तानसेन का
(C) अमीर-खुसरो का
(D) बैजुबावरा का
132. ध्रुपद को किस घराने का गायन कहा जाता था?
(A) पटियाला घराने का
(B) आगरा घराने का
(C) उपर्युक्त दोनों घरानों का
(D) लखनऊ घराने का
133. मीड़ के कितने प्रकार होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात
134. सा रे ग म आदि का संक्षिप्त रूप है-
(A) श्रुति
(B) टप्पा
(C) सरगम
(D) मुर्की
135. गीत से जुड़ा हुआ सरगम है-
(A)ठाठ
(B) तिहाई
(C) गत
(D) इनमें से कोई नहीं
136. प्राचीन काल में गमक के कितने प्रकार थे?
(A)5
(B) 15
(C)7
(D) 9
137. नमित क्या है?
(A) ढाला
(B) ताल
(C) गमक
(D) राज
138. सप्तक कितने हैं? [BSEB 2020A]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
139. थाट में कितने स्वरों का होना अनिवार्य है?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
140. कोमल, तीव्र तथा शुद्ध स्वर मिलाकर कुल कितने स्वर एक सप्तक में होते हैं?
(A) 15
(B) 12
(C) 18
(D) 17
141. ठुमरी गायन के साथ किस ताल का प्रयोग होता है?
(A) दीपचन्दी तथा जत ताल
(B) तीन ताल
(C) झपताल ताल
(D) दादरा ताल
142. सरोद वाद्य को किस वर्ग में रखा जा सकता है?
(A) तरंग वर्ग
(B) अवनद्ध वर्ग
(C) तत् वाद्य वर्ग
(D) घेन वाद्य वर्ग
143. मुख्य लयकारियाँ कितने प्रकार की होती हैं?
(A)2
(B) 3
(C)4
(D) 6
144. तबले का कौन घराना उत्तर प्रदेश में नहीं है?
(A) अजराड़ा घराना
(B) दिल्ली घराना
(C) लखनऊ घराना
(D) बनारस घराना
145. विलंबित ख्याल के साथ बजने वाली ताल का नाम बताएँ।
(A) झूमरा
(B) थमार ताल
(C) दादरा
(D) दीपचन्दी ताल
146. दादरा गायन के साथ किस ताल का प्रयोग किया जाता है?
(A) दादरा
(B) एकताल
(C) सूलताल
(D) आड़ा चारताल
147. भीमपलासी राग की उत्पत्ति किस थाट से हुई
[BM 2020]
(A) कल्याण
(B) बिलावल
(C) काफी
(D) भीमपलासी
148. झपताल के कितने विभाग होते हैं?
[BSEB 2019, 2020A]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
149. ध्रुपद गायन के साथ किस वाद्य के द्वारा संगति की जाती है?
(A) पखावज
(B) ढोलक
(C) वीणा
(D) सितार
150. भैरवी के रे तथा प को हटा देने पर किस राग की अवतारणा होगी?
(A) मालकौंश की
(B) तोड़ी की
(C) मरवा की
(D) तराना की
उत्तर
101. A
102. A
103.c
104. B
105.c
106.c
107. A
108. A
109. A
110.c
111. A
112. A
113. B
114. B
115.C
116.c
117. B
118.D
119.c
120. B
121.B
122.D
123.c
124.D
125.c
126.D
127.c
128.c
129.c
130.c
131.c
132.B
133. A
134.c
135.c
136. B
137.c
138. B
139.c
140. B
141.B
142.c
143. A
144. B
145.D
146. A
147.c
148. C
149.D
150. A