92. निम्नलिखित में से कौन से वस्त्रों का रख-रखाव सहज होता है? [BM 2020]
(A) ऊनी वस्त्र
(B) रेशमी वस्त्र
(C) रेयन वस्त्र
(D) सूती वस्त्र
93. वस्त्रों को सबसे पहले परिष्कृत कैसे किया जाता है?
(A) धोकर
(B) उबाल कर
(C) प्रेस करके
(D) सतह पर सियरिंग और ब्रशिंग विधि करके
94. एपलिक का कार्य कपड़ों पर कैसे किया जाता
[BM 2020]
(A) कपड़ों के ऊपर कपड़े से डिजाइन बनाकर
(B) धागा से डिजाइन बनाकर
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
95. घोलक विधि में कौन से घोलक का प्रयोग किया जाता है?
(B) ईथर
(D) नमक
96. साधारणतः किस प्रकार के वस्त्र से घोलक विधि द्वारा धब्बा छुड़ाते हैं?
(A) नायलान
(B) रेयन
(C) सूती
(D) ऊनी
97. नाटे कद के तथा मोटे व्यक्ति को नहीं पहनना चाहिए-
(A) छोटी प्रिंट वाले वस्त्र
(B) बड़ी प्रिंट वाले वस्त्र
(C) छोटे तथा बड़ी प्रिंट वाले वस्त्र
(D) सादा वस्त्र
98. नमीयुक्त वस्त्रों पर लग जाते हैं-
(A) फफूंदी
(B) कीड़े
(C) खमीर
(D) इनमें से कोई नहीं
99. एक तंतुक (स्टैपल) रेशा है-
(A) नाइलोन
(B) रेशम
(C) कपास
(D) पोलिएस्टर
100. बच्चों के वस्त्र किस रंग के होने चाहिए?
(A) गहरे
(B) हल्के
(C) ठण्डे
(D) इनमें से कोई नहीं
101. सिले-सिलाये वस्त्रों की श्रेणियाँ होती है-
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
102. गुणवता का चिह्न है-
(A) सिलाई
(B) बंधक
(C) अस्तर
(D) इनमें सभी
103. लॉण्ड्री का अर्थ है-
(A) गंदगी निकालना. और उन्हें सुंदर बनाना
(B) कपड़ों को लकड़ी के डण्डे से कूटकर धोना
(C) कपड़ों को अलमारी में अच्छी तरह से रखता
(D) इनमें से कोई नहीं
104. कपड़ों को नया जैसा दिखाने के लिए
(A) उन्हें मशीन से धोना चाहिए
(B) उन्हें परिसज्जित करना चाहिए
(C) उन्हें इस्तरी करना चाहिए
(D) उन्हें कम पहनना चाहिए
105. मांड किन कपड़ों में लगाया जाता है?
(B) सूती
(A) सिल्क
(C) ऊनी
(D) टेरीलीन
106. कीमती वस्त्रों को [BSEB 2019A)
(A) ड्राइक्लीन कराना चाहिए
(B) साबुन से धोना चाहिए
(C) डिटर्जेन्ट से धोना चाहिए
(D) स्टार्च लगाना चाहिए
107. वस्त्रों पर धब्बे छुड़ाने की विधि नहीं है-
BSEB 2019A
(A) रासायनिक
(B) चूषका
(C) घोलक
(D) भौतिक
108. सफेद सूती वस्त्र पर लगायी जाती है
(A) पानी
(B) नील
(C) गंदगी
(D) इनमें से कोई नहीं
109. सूती वस्त्र पर किसका प्रभाव नहीं पड़ता?
(A) रगड़
(B) गोंद
(C) अरारोट
(D) इनमें से सभी
110. चाय के धब्बे किस वर्ग में आते हैं?
[BSEB2020A]
(A) वानस्पतिक धब्बे
(B) प्राणिज धब्बे
(C) वसायुक्त धब्बे
(D) खनिजयुक्त धब्बे
111. रेखाओं, दूरी एवं माप की दृष्टियों से परिधान रचना में ध्यान रखना चाहिए–
(A) लय का
(B) अनुपात का
(C) संतुलन का
(D) अनुरूपता का
112. परिधान रचना में रेखा, रंग, आकृति, व्यवस्था, आकार, ध्येय, व्यक्तित्व तथा व्यक्ति की निजी शारीरिक विशेषता को कैसा होना अनिवार्य है?
(A) संतुलन
(B) लय
(C) समानुपात
(D) अनुरूपता
113. लापरवाही के कारण वस्त्रों का खराब होना परिचायक है-
(A) गृहिणी की अज्ञानता का
(B) गृहिणी की ज्ञानता का
(C) पहनने वालों के भविष्य का
(D) किसी का नहीं
114. कपड़े के कहीं फट जाने या छिद्र हो जाने पर उसकी धुलाई करने के पहले करनी चाहिए-
(A) मरम्मत
(B) फेकाई
(C) जलावन
(D) फड़ाई
115. वस्त्र पर लगे अम्ल के प्रभाव को दूर करने के लिए क्या लगाया जाता है?
(A) क्षार
(B) सुहागा
(C) सिरका
(D) नींबू का रस
116. रेडिमेट वस्त्र खरीदते समय देखना चाहिए-
(A) कपड़े की किस्म
(B) नाप
(C) मूल्य
(D) उपर्युक्त सभी
117. शुष्क धुलाई में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) फ्रेंच चॉक
(B) मैदा
(C) टेलकम पाउडर
(D) इनमें से कोई नहीं
118. साबुन में होता है-
(A) सोडियम सिलिकेट
(B) मांड
(C) नमक
(D) उपर्युक्त सभी
119. इनमें से कौन वस्त्रों की देखभाल हैं?
[BSEB 2018A]
(A) पिन का सावधानीपूर्वक उपयोग
(B) पहने हुए कपड़े को अलग रखना
(C) आयरन करना
(D) उपर्युक्त सभी
120. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का कुचालक है?
(A) नाइलोन
(B) ऊनी
(C) रेयान
(D) सूती
121. कपड़ों की धुलाई निर्भर करती है-
(A) कपड़ों की किस्म पर
(B) गंदगी की मात्रा पर
(C) गंदगी के प्रकार पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
122. प्राकृतिक तंतु है— [BSEB 2019A, BM 2020]
(A) नाइलोन
(B) पोलिस्टर
(C) रेयॉन
(D) सूती
123. साबुन का निर्माण किस मिश्रण से होता है?
(A) तेल-पानी के
(B) केमिकल के
(C) वसा तथा क्षार के
(D) इनमें से कोई नहीं
124. मोटे फीगर के लिए किस नमूनों का चयन करना चाहिए?
(A) समांतर रेखाओं के
(B) लंबवत् रेखाओं के
(C) तिरछी रेखाओं के
(D) वक्र रेखाओं के
125. वस्त्रों का प्रयोग किन कामों के लिए किया जाता है?
(A) परिधान के लिए
(B) काटने के लिए
(C) फाड़ने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
126. कपड़े के चयन में क्या देखना चाहिए?
(A) मजबूती
(B) कटाव
(C) आकर्षक
(D) इनमें से कोई नहीं
127. वस्त्रों की मूल इकाई का उद्गम क्या होता हैं?
(A) पीतल
(B) पेड़-पौधा
(C) लोहा
(D) ताँबा
128. कपड़े धोने से सर्वाधिक क्या व्यय होती हैं?
(A) पैसा
(B) साबुन
(C) ऊर्जा
(D) सर्फ
129. विभिन्न प्रकार के धब्बों को कितने वर्गों में रखा गया है?
(A) 10
(B) 4
(C) 2
(D) 6
130. धब्बे छुड़ाने की प्रमुख विधियाँ हैं-
(A) घोलक विधि
(B) रासायनिक विधि
(C) अवशोषक विधि
(D) इनमें से सभी
131. धब्बे छुड़ाने के ऐजेन्ट कौन-कौन से हैं?
(A) अवशोषक
(B) ब्लीचिंग
(C) रासायनिक
(D) सभी
132. इनमें से कौन-सी धुलाई की विधि है?
(A) पिटना
(B) रगड़ना
(C) मशीन से धुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं
133. कोमल प्रकृति के वस्त्रों को किस विधि से धोना चाहिए?
(A) कड़े तल पर पटककर
(B) हल्के दबाव से धोना
(C) पानी बदल कर धोना
(D) इनमें से कोई नहीं
134. धोने के पहले, किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है?
(A) पानी का ताप
(B) साबुन की किस्म
(C) कपड़े पर रगड़
(D) इनमें से सभी
135. वस्त्र से संबंधित किस गतिविधि की आवश्यकता तुरंत होती है [BSEB 2018A]
(A) मरम्मत
(B) आयरन करना
(C) धब्बा छुड़ाना
(D) हवा देना
136. इनमें से कौन सबसे मजबूत तंतु है?
[BSEB 2018A]
(A) ऊन
(B) सूती
(C) रेशम
(D) सिन्थेटिक
137. इनमें से कौन नवजात के लिए वस्त्रों के खुलने का सर्वोत्तम विकल्प है? [BSEB 2018A]
(A) आगे से खुलना
(B) पीछे से खुलना
(C) ऊपर से खुलना
(D) नीचे से खुलना
उत्तर
92.D
93.D
94. A
95.B
96.D
97.B
98. A
99.B
100. A
101.c
102.D
103. A
014. A
105. B
106. A
107.D
108. B
109. A
110. A
111.B
112.D
113. A
114. A
115. A
116.D
117.D
118.D
119.D
120. A
121.D
122.D
123.c
124. B
125. A
126. A
127.B
128.c
129. A
130.D
131.D
132.c
133. B
134.D
135.c
136.D
137. A