1. इनमें से कौन-सी सूती वस्त्र की विशेषता है?
[BSEB 2019]
(A) टिकाऊपन
(B) आरामदायक
(C) शीतलता प्रदान करना
(D) इनमें से सभी
2. स्टार्च युक्त कपड़े संग्रह करने पर लग जाती
[BSEB 2019]
(A) फफूंद
(B) सिल्वर फिश
(C) धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
3. सबसे कठिन धब्बे को छुड़ाना है।
[BSEB 2019]
(A) वानस्पतिक
(B) प्राणीज
(C) अज्ञात
(D) जंग
4. निम्नलिखित में कौन-सा मिश्रित वस्त्र है?
[BSEB 2019]
(A) कॉट्सवुल
(B) टेरी सिल्क
(C) टेरीकॉट
(D) इनमें से सभी
5. इसमें से कौन बिहार का सुई शिल्प है?
[BSEB 2019]
(A) सुजनी
(B) जामदानी
(C) फुलकारी
(D) सिंधी
6. ऊन के रेशे में होता है [BSEB 2020]
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से सभी
7. सूजनी सूई शिल्प किस राज्य की शिल्प है?
[BSEB 2020]
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) ओडिशा
8. कपड़ों का चुनाव करते समय निम्न में से किसका ध्यान रखना चाहिए? [BSEB 2020]
(A) धोने में सुविधाजनक
(B) रंग का पक्कापन
(C) सोखने की क्षमता
(D) इनमें से सभी
9. निम्न में से कौन सबसे कोमल तंतु है?
[BSEB 2020]
(A) सिन्थेटिक/कृत्रिम
(B) रेशम
(C) सूती
(D) ऊनी
10. कपड़ों के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(A) कपड़े की किस्म
(B) कपड़े की सिलाई
(C) शैली एवं फैशन
(D) इनमें से सभी
11. प्राथमिक रंग कौन से हैं? [BSEB 2020A]
(A) बैंगनी, सफेद एवं पीला
(B) लाल, पीला एवं नीला
(C) काला, रानी एवं नारंगी
(D) इनमें कोई नहीं
12. आदि मानव किस तरह का वस्त्र का उपयोग करते थे?
(A) पेड़ का पत्ता
(B) छाल
(C) घास
(D) उपर्युक्त सभी
13. किस वस्त्र पर रगड़ का हानिकारक प्रभाव पड़ता है?
(A) सूती
(B) ऊनी
(C) सिल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
14. इनमें से प्राणिज रेशे हैं-
(A) ऊनी
(B) सूती
(C) लिनन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में गर्म रंग कहलाता है-
(A) सफेद
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) लाल
16. मजबूत रस्सियाँ बनाने के लिए कौन-सा रेशा काम आता है? [BM 2020]
(A) सूती
(B) रेयान
(C) रेशम
(D) नायलॉन
17. आरामदायक, शीतल तथा स्फूर्तिवर्द्धक रंग होता
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) सफेद
18. वस्त्र हमारे शरीर की सुरक्षा करती है
(A) सर्दी से
(B) गर्मी से
(C) वर्षा से
(D) उपर्युक्त सभी
19. वाशिंग मशीन का क्या काम होता हैं?
(A) धोना
(B) खंगालना
(C) सुखाना
(D) इनमें से सभी
20. रंगों के उपयोग से क्या बनाया जाता है?
(A) संतुलन
(B) मजबूती
(C) व्यक्तित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
21. किस बिंदु को वस्त्र खरीदते समय ध्यान में नहीं रखा जाता है?
(A) सिलवट अवरोधकता
(B) कोमल
(C) रंग की तीव्रता
(D) धोने में आसानी
22. सूती वस्त्र की विशेषता नहीं है
(A) टिकाऊनपन
(B) ठण्डा
(C) आरामदायक
(D) कठोर
23. प्लैकेट कहते हैं
(A) तुरपन
(B) सिलाई
(C) जोड़
(D) बटन की पट्टी
24. अच्छी धुलाई के लिए सबसे अच्छा प्रकार है
(A) बेलनाकार या रोटरी
(B) डॉली प्रकार
(C) झूलने वाली
(D) चूषण मशीन
25. वानस्पतिक धब्बा है
(A) रक्त
(B) माँस
(C) अण्डा
(D) फल
26. दाग-धब्बे छुड़ाने का सिद्धांत हैं
(A) कपड़ों की जाँच
(B) धब्बे छुड़ाने वाला द्रव्य
(C) द्रव का व्यवहार
(D) इनमें से सभी
27. सूखी धुलाई इस्तेमाल किये जाते हैं-
(A) सूती वस्त्र के लिए
(B) रेशमी वस्त्र के लिए
(C) जूट वस्त्र के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
28. निम्न में से कौन वानस्पतिक धब्बा नहीं हैं?
[BM 2020]
(A) रसदार सब्जी
(B) फल
(C) कॉफी
(D) फूल
29. घोलक विधि का प्रयोग किन धब्बों को छुड़ाने के लिए करते हैं?
(A) अघुलनशील
(B) जिद्दी
(C) घुलनशील
(D) इनमें से कोई नहीं
30. धुलाई मशीन से बचत होती हैं
(A) श्रम और समय की
(B) अर्थ एवं श्रम को
(C) समय की
(D) इनमें से कोई नहीं
31. निम्न में से कौन वनस्पतिक धब्बा हैं?
(A) कॉफी
(B) फल
(C) फूल
(D) इनमें से सभी
32. ऊनी वस्त्रों को नष्ट कर देते हैं
(A) कीड़े
(B) छिपकली
(C) चूहे
(D) मच्छर
33. निम्न में से कौन प्राथमिक रंग नहीं है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला
34. साबुन बनाने में प्रयोग किया जाता है
(A) वसा
(B) क्षार
(C) बेसन
(D) इनमें से कोई नहीं
35. द्वितीय रंग कितने रंगों के मिलने से बनता हैं?
[BSEB 2020A]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
36. कपड़ों को सुखाने की सर्वोत्तम विधि है
(A) धूप तथा हवा
(B) ड्रायर
(C) इस्त्री
(D) हीटर द्वारा
37. धोने के पहले वस्त्रों को क्या करना चाहिए?
(A) कटे-फटे वस्त्र की मरम्मत
(B) बटन एवं हुक की जाँच
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
38. दैनिक प्रयोग में आने वाले वस्त्र हैं
(A) साड़ी
(B) पैजामा
(C) समीज
(D) उपर्युक्त सभी
39. तिरछी लकीरें निम्नलिखित में से किस बुनाई की मुख्य विशेषता है?
(A) ट्विल
(B) डॉवी
(C) स्वाइवेल
(D) जैकॉर्ड
40. किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानने के पहले सबसे पहला प्रभाव जो पड़ता है, वह होता
(A) उसके परिधानों से
(B) उसके बात विचारों से
(C) उसके रंगों से
(D) किसी से भी नहीं
41. संतुलन से परिधान में आता है—
(A) विश्रामदायक भाव
(B) तंगी भाव
(C) दिखावा
(D) कुछ भी नहीं
42. सभी सूती वस्त्रों को धोने के उपरांत क्या किया जाता है?
(A) सुखाया
(B) कलफ
(C) केवल नील लगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
43. जारजेट, सिफोन तथा क्रेप की धुलाई करनी चाहिए-
(A) सूखी धुलाई
(B) नायलोन के समान
(C) रेशम के समान
(D) इनमें से कोई नहीं
44. रेशम तथा ऊनी वस्त्र पर के रक्त के धब्बे स्पंज करने से साफ हो जाते हैं
(A) सोडियम बोरेट सहित जल मिश्रण से
(B) सोडियम पर बोरेट तथा हाइड्रोजन, पेरोक्साइड के मिश्रण से
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
45. संपूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है?
[BSEB 2012]
(A) दाग-धब्बे छुड़ाना
(B) धुलाई
(C) सुखाना
(D) इस्तरी करना
उत्तर
1.D
2. B
3.C
4.D
5. A
6. D
7.c
8. D
9. B
10.D
11.B
12. D
13.c
14. A
15. D
16. D
17.c
18. D
19. D
20. A
21. B
22. D
23. D
24.D
25. D
26. A
27. B
28. A
29. C
30. A
31. A
32. A
33.c
34.D
35. B
36. A
37.c
38.D
39. A
40. A
41. A
42. B
43. A
44. B
45.Da