83. इनमें से कौन निवेश आयकर में छूट नहीं देता है?
 [BSEB 2018A]

(A) सावधि जमा

(B) जीवन बीमा

(C) पब्लिक भविष्य निधि

(D) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र

84. कम समय एवं कम ऊर्जा खर्च करते हुए कार्य को निष्पादन करना कहलाता है-

(A) धन प्रबंध

(B) ऊर्जा प्रबंध

(C) कार्य सरलीकरण

(D) समय प्रबंध

85. एक निश्चित अवधि के पूर्व अनुमानित आय-व्यय के विस्तृत ब्योरा को कहते हैं-

(A) बचत

(B) बजट

(C) रोकड़ वही

(D) लेखा-जोखा

86. नॉन बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आते हैं-

(A) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) जनरल इन्श्योरेन्स ऑफ इण्डिया

(D) उपर्युक्त सभी

87. बाजार का राजा कहलाता है-

(A) विक्रेता

(B) निर्माता

(C) उपभोक्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

88. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को कौन-सा अधिकार नहीं दिया गया है?

(A) चयन का अधिकार

(B) सुरक्षा का अधिकार

(C) खेती करने का अधिकार

(D) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

89. पारिवारिक आय की वृद्धि के लिए धन को निम्नलिखित जगह पर रखना चाहिए-

(A) बैंक के बचत खाता में

(B) बैंक के लॉकर में

(C) घर की आलमारी के लॉकर में

(D) जमीन में गाड़कर

90. आयोजक के बजट पर निर्भर करता है-

(A) पार्टी का प्रकार

(B) मेनू

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) कोई 

 

91. बचत का महत्त्व नहीं है-

(A) मितव्ययिता की आदत और आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति में

(B) आकस्मिक खर्चे की पूर्ति एवं अनावश्यक खर्चों पर प्रतिबंध में

(C) अस्थायी संपत्ति की खरीद और आवश्यक खर्चों पर प्रतिबंध में

(D) राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन में सहायक होने में

92. प्रत्यक्ष आय के साधन हैं

(A) कार्यस्थल से वेतन के अतिरिक्त प्राप्त सुविधाएँ

(B) घर के बगीचों से फलों एवं सब्जियों की प्राप्ति

(C) (A) और (B) दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

93. वह धन जो उत्पादक कार्यों में विनियोजित किया जाए और निश्चित समयोपरांत बढ़ी हुई धनराशि के रूप में प्राप्त होता हो, उसे कहते हैं-

(A) बचत

(B) व्यय

(C) अंशकालीन बचत

(D) बजट

94. आयकर की बचत होती है धन का विनियोग करके-

(A) जीवन बीमा तथा बैंक में

(B) डाकघर के बचत बैंक तथा यूनिट्स में

(C) भविष्य निधि योजना तथा लोक भविष्य निधि योजना में

(D) उपर्युक्त सभी में

95. उपभोक्ता की विशेष समस्याएँ होती हैं-

(A) वस्तुओं में मिलावट

(B) वस्तुओं पर अपूर्ण लेबल

(C) दोषयुक्त माप और तौल के साधन

(D) इनमें से सभी

96. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को क्या-क्या अधिकार दिये गये हैं?

(A) चयन का अधिकार

(B) सुरक्षा का अधिकार

(C) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

(D) इनमें से सभी

97. किसान विकास पत्र खरीदते हैं

(A) दुकान से

(B) बैंक से

(C) डाकखाने से

(D) एल० आई० सी० से

98. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है?

(A) मौद्रिक आय

(B) प्रत्यक्ष वास्तविक आय

(C) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय

(D) मानसिक आय

99. गृहोपयोगी विद्युत उपकरणों, जिनपर आई० एस० आई० चिह्न दिये गये हैं-

(A) विद्युत पंखे, रेग्यूलेटर, इस्तिरी, चूल्हा, केतली, जग

(B) स्विच, मिक्सी, प्रेशर कुकर एवं गैस चूल्हा

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

100. पारिवारिक आय को मुख्यतः कितने भागों में बाँटा गया है?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) दो

101. जिस बचत राशि पर ब्याज प्राप्त होता है, उसे कहते हैं।

(A) जीवन बीमा

(B) विनियोग

(C) डाकघर

(D) व्यय

102. सुरक्षित भविष्य के लिए क्या जरूरी है?

(A) खर्च

(B) आय

(C) बजट

(D) बचत

103. उपभोक्ता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं

(A) गुणवत्ता

(B) विज्ञापन

(C) बाजार

(D) इनमें से कोई नहीं

104. बी० आई० एस० (B.I.S.) प्रमाणन योजना निर्माण के दौरान बनाये रखने के लिए कार्य करती है

(A) खरीदारी

(B) वाहक

(C) गुणवत्ता

(D) इनमें से कोई नहीं

105. नौकरी पेशे वाले व्यक्ति की आय होती है- [BSEB 2020A]

(A) निश्चित

(B) अनिश्चित

(C) अनियमित

(D) साधारण

106. पारिवारिक आय निर्भर करती है

(A) सरकार की आय पर

(B) राष्ट्र की आय पर

(C) परिवार के सदस्यों की संख्या पर

(D) व्यक्ति की कुशलता पर

107. व्यय के प्रकार होते हैं-

(A) निर्धारित

(B) अर्द्ध निर्धारित

(C) अन्य व्यय

(D) तीनों सही हैं

108. आय तथा व्यय में संतुलन कैसे आ सकता है-

(A) खर्च कम करके

(B) बजट के अनुरूप व्यय करके

(C) पारिवारिक सहयोग से

(D) मनोरंजन पर व्यय करके

 

109. पारिवारिक आय के स्वरूप हैं

(A) मौद्रिक आय

(B) वास्तविक आय

(C) मानसिक आय

(D) उपरोक्त सभी

110. पारिवारिक आय के संपूर्ति के साधन नहीं हैं

(A) सरकारी बजट

(B) पारिवारिक बजट

(C) समय एवं श्रम बचत उपकरण

(D) धन का उचित उपयोग

111. पारिवारिक लेखा-जोखा उपयोगी होता है-

(A) इससे पारिवारिक लक्ष्यों की पूर्ति होती है

(B) दैनिक और साप्ताहिक खर्च का हिसाब पता चलता है

(C) पारिवारिक आय-व्यय पर अंकुश लगाया जा सकता है

(D) उपर्युक्त सभी

112. आय में वृद्धि की जा सकती है-

(A) बागवानी

(B) ट्यूशन

(C) बचत का उचित विनियोग से

(D) उपर्युक्त सभी से

113. प्रत्यक्ष वास्तविक आय के अंतर्गत आते हैं-

(A) सामुदायिक सुविधाएँ

(B) कार्यालय से प्राप्त सुविधाएँ

(C) बगीचे से प्राप्त सब्जियां और फल

(D) इनमें से सभी

114. बजट बनाया जाता है-

(A) आय की जानकारी हेतु

(B) व्यय की जानकारी हेतु

(C) आय-व्यय में संतुलन हेतु

(D) संख्या हेतु

115. व्यय को कम किया जा सकता है-

(A) बजट के अनुसार खर्च करके

(B) आय की जानकारी से

(C) वेतन से

(D) इनमें से कोई नहीं

116. मौद्रिक आय होती है- [BM 2020]

(A) वेतन एवं पेंशन

(B) परिवार की सेवा

(C) सिलाई करना

(D) इनमें से कोई नही

117. आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद शेष धन कहलाता

(A) बचत

(B) कंजूसी

(C) अज्ञानता

(D) व्यय

118. चेक कितने प्रकार का होता है?

(A) एक

(B) दो

(D) चार

(C) तीन

119. ओजोन परत किस प्रकार के प्रदूषण की वजह से प्रभावित हो रहा है? [BM 2020]

(A) जल प्रदूषण

(B) वायु प्रदूषण

(C) ध्वनि प्रदूषण

(D) इनमें से कोई नहीं

120. एगमार्क किन पदार्थों की गुणवत्ता एवं शुद्धता तय करता है? [BM 2020]

(A) पेय पदार्थ

(B) इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ

(C) कृषि पदार्थ

(D) इनमें से सभी

121. एक उपभोक्ता प्रभावपूर्ण खरीददारी हेतु सहायता  प्राप्त कर सकता है [BM 2020]

(A) विज्ञापन द्वारा

(B) अन्य व्यक्तियों के अनुभव द्वारा

(C) निजी अनुभव द्वारा

(D) इनमें से सभी

122. कला के तत्व हैं- [BM 2020]

(A) रेखा

(B) आकृति

(C) रंग

(D) इनमें सभी

123. बचत जरूरी है क्योंकि [BM 2020]

(A) यह संकटकालीन पूँजी है

( (B) यह वृद्धावस्था में काम आती है

(C) बचत द्वारा परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है।

(D) उपर्युक्त सभी

124. किस चेक की राशि का भुगतान नकद नहीं किया जाता है बल्कि व्यक्ति के नाम के खाते में जमा होता है? [BM 2020]

(A) खुला चेक

(B) आदेशक चेक

(C) रेखांकित चेक

(D) इनमें सभी

उत्तर

83. A
84.c
85.B
86.D
87.c
88.c
89. A
90.c
91.c
92.c
93. A
94.D
95.D
96.D
97.c
98. A
99.c
100. A
101.B
102.D
103. B
104.c
105. A
106.c
107.D
108. B
109.D
110.c
111.D
112.D
113.D
114.c
115. A
116. A
117. A
118.c
119. B
120.c
121.D
122.D
123.D
124.c