42. भारत सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया?

(A) 15 मार्च, 1962

(B) 17 सितम्बर, 1978

(C) 24 दिसम्बर, 1986

(D) 15 अप्रैल, 1987

43. मौद्रिक आय के अंतर्गत आता है

(A) रुचि

(B) नौकर की सुविधा

(C) श्रम

(D) मकान का किराया

44. निम्न में से निवेश का सबसे अच्छा साधन है.

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र

(B) सोना

(C) जमीन

(D) मकान

45. बजट कितने प्रकार का होता है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) पाँच

46. समय साधन है

(A) मानवीय

(B) अमानवी

(C) आर्थिक

(D) सामाजिक

47. मासिक कार्य होते हैं

(A) प्रतिदिन

(B) प्रति सप्ताह

(C) प्रतिमाह

(D) प्रतिवर्ष

48. गृह खर्च रिकॉर्ड रखने से

(A) व्यय अच्छी तरह किया जा सकता

(B) अपव्यय को बढ़ाया जा सकता है

(C) अधिक व्यय पर अंकुश लगाया जा सकता है

(D) इनमें से कोई नहीं

49. सामुदायिक सेवाएँ इसका सबसे बड़ा साधन है

(A) मौद्रिक आय का

(B) आत्मिक आय का

(C) अप्रत्यक्ष आय का

(D) वास्तविक प्रत्यक्ष आय का

 

50. बचत तथा विनियोग की सुविधाएँ हैं

(A) डाकघर

(B) बैंक

(C) जीवन बीमा निगम

(D) ये सभी

51. पारिवारिक आय का घटक है-

(A) मौद्रिक आय

(B) वास्तविक आय

(C) आत्मिक आय

(D) A एवं B दोनों

52. पारिवारिक आय का संबंध है-

(A) मुद्रा से

(B) वस्तुओं से

(C) सेवाओं से

(D) उपर्युक्त सभी

53. राष्ट्रीय बचत पत्र एक जमा योजना है-

(A) भारत सरकार द्वारा चलायी गई योजना

(B) विभिन्न बैंकों द्वारा चलाई गई योजना

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

54. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है-

(A) रुचि की

(B) कौशल की

(C) धन के सदुपयोग की

(D) इनमें से सभी

55. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष वास्तविक आय है?

(A) कार्यालय में से मुफ्त मकान

(B) निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ

(C) सस्ते दाम पर पौष्टिक सामग्री खरीदना

(D) इनमें से कोई नहीं

56. कम्पनी का मासिक व वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा बनाते हैं-

(A) लेखा विभाग

(B) वित्त विभाग

(C) सरकार

(D) व्यवस्थापन विभाग

57. प्रत्येक परिवार अपने सुरक्षित भविष्य के लिए क्या करता है?

(A) बचत

(B) व्यय

(C) बजट

(D) इनमें से कोई नहीं

58. जीवन बीमा से लाभ है-

(A) आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता

(B) आयकर से छूट

(C) बचत का अच्छा साधन

(D) ये सभी

59. बैंक के कार्य हैं-

(A) खाता खोलना

(B) जनता का धन विभिन्न योजनाओं में जमा करना

(C) माँग पर चेक, ड्राफ्ट आदि से पैसा वापस करना

(D) ये सभी

60. भारतीय डाक एवं तार विभाग द्वारा संचालित डाकघर में भी कार्यरत जमा योजना द्वारा बचत पर ब्याज निर्धारित करती है-

(A) राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार

(B) निजी समिति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

61. सरकारी कर्मियों हेतु वैसी योजना जिसमें प्रत्येक कर्मी अपने मूल वेतन का न्यूनतम 10% राशि प्रतिमाह जमा कराता है, जो सेवा निवृत्ति या निधन होने पर ब्याज सहित कर्मी या नामांकित व्यक्ति को दी जाती है तथा उस पर आयकर में छूट मिलती है

(A) प्रतिसहायक भविष्य निधि योजना

(B) सामान्य भविष्य निधि योजना

(C) लोक भविष्य निधि योजना

(D) इनमें से कोई नहीं

62. K.V.P. (किसान विकास पत्र) कहाँ से खरीदा जा सकता है?

(A) बैंक से

(B) पोस्ट ऑफिस से

(C) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

63. निश्चित अवधि में जमा राशि दुगुनी हो जाती है—

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र से

(B) किसान विकास पत्र से

(C) जीवन-बीमा से

(D) बैंक से

64. बचत का धन रखना चाहिए

(A) बॉक्स में

(B) जेवर बनाने में

(C) बैंक में

(D) पॉकेट में

65. विनियोग योजनाएँ हैं [BSEB 2020A]

(A) बैंक

(B) पोस्ट ऑफिस

(C) जीवन बीमा

(D) इनमें से सभी

66..उचित निवेश से होता है-

(A) बचत राशि में वृद्धि

(B) सुरक्षा

(C) प्रतिष्ठा

(D) इनमें से कोई नहीं

67. उपभोक्ता का पूरा अधिकार है-

(A) चुनाव

(B) सुरक्षा

(C) सुनवाई

(D) इनमें से सभी

68. उपभोक्ता का अर्थ है

(A) उपभोग करने वाला

(B) जमा करने वाला

(C) आनंद करने वाला

(D) बचत करने वाला

69. उपभोक्ता शिक्षण के द्वारा उपभोक्ता-

(A) जागरूक होता है

(B) निश्चित होता है

(C) क्रियाशील होता है

(D) संतुष्ट होता है

 

 

70. विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 15 जनवरी

(B) 15 फरवरी

(C) 15 मार्च

(D) 15 अप्रैल

71. उपभोक्ता शोषण के कारण है-

(A) भ्रामक विज्ञापन

(B) भ्रामक लेबल

(C) झूठी एवं अधूरी जानकारी

(D) इनमें से सभी

72. उपभोक्ता का कर्तव्य है-

(A) मानकीकरण चिह्न वाली वस्तुएँ खरीदना

(B) आकर्षक वस्तु खरीदना

(C) आकर्षक विज्ञापन पर ध्यान देना

(D) सस्ती दुकान से सामान खरीदना

73. शिकायत कौन दर्ज करा सकता हैं?

(A) एक उपभोक्ता

(B) राज्य-प्रशासन

(C) केंद्र शासित प्रदेश

(D) इनमें से सभी

74. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम द्वारा प्राप्त होती है-

(A) उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी

(B) वस्तु का मूल्य

(C) वस्तु की बनावट

(D) वस्तु में मिलावट

75. F.P.O. चिन्ह अंकित रहता हैं

(A) चावल और गेहूँ पर

(B) जैम और जेली की पैकिंग पर

(C) अंडे और मछली पर

(D) दूध पर

76. आई० एस० आई० का पूरा नाम है-

(A) भारतीय मानक संस्थान

(B) उपभोक्ता निवारण संस्थान

(C) फल उत्पादन संस्थान

(D) उपरोक्त कोई नहीं

77. इनमें से कौन घरेलू कार्य पति और पत्नी द्वारा साझा किया जाना चाहिए? [BSEB 2018A]

(A) कपड़े धोना

(B) खाना बनाना

(C) बर्तन धोना

(D) उपर्युक्त सभी

78. इनमें से कौन मानवीय संसाधन है? [BSEB 2018A]

(A) योग्यता

(B) रूचि

(C) कौशल

(D) उपर्युक्त सभी

79. आंतरिक सज्जा नहीं की जाती है-
 [BSEB 2018A, BM 2020]
(A) घर में

(B) दुकान में

(C) कार्यालय में

(D) सार्वजनिक सुविधा में

80. बचत का मतलब है- [BSEB 2018A]

(A) आय को खर्च नहीं करना

(B) खर्च को कम करना

(C) खर्च के बाद बची राशि

(D) विलंबित खर्च

81. इनमें से कौन एक बार का निवेश नहीं है?
 [BSEB 2018A]

(A) सावधि जमा

(B) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र

(C) डाकघर मासिक आय योजना

(D) किसान विकास पत्र

82. इनमें से बैंक में कौन-सी जमा राशि में ब्याज नहीं मिलता है? [BSEB 2018A]

(A) बचत जमा

(B) सावधि जमा

(C) चालू जमा

(D) आवर्ती जमा

उत्तर

42.c
43.D
44. A
45.c
46. A
47.c
48.c
49.D
50.D
51.D
52.D
53. A
54.D
55.D
56. A
57. A
58.D
59.D
60. A
61.B
62.B
63.B
64.c
65.D
66. A
67.D
68. A
69. A
70.c
71.D
72. A
73.D
74. A
75.B
76. A
77.D
78.D
79.D
80.D
81.c
82.c