1. कृषि में कीटनाशकों, रसायनों तथा उर्वरकों की अधिक प्रयोग से किस प्रकार का प्रदूषण होता है? [BSEB 2019]

(A) मिट्टी प्रदूषण

(B) ध्वनि प्रदूषण

(C) वायु प्रदूषण

(D) इनमें से कोई नहीं

2. इनमें से किस पर रेडियोधर्मी प्रदूषण का प्रभाव पड़ता है?
[BSEB 2019]

(A) मनुष्य

(B) जीव-जन्तु

(C) वनस्पति

(D) इनमें से सभी

3. ग्रामीण क्षेत्र में जल प्रदूषण का कारण है— [BSEB 2019]

(A) वनों की कटाई

(B) औद्योगिक कचड़े को नदी में बहाना

(C) कीटनाशक का प्रयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

4. इनमें से वायु प्रदूषण के कारण होता है- [BSEB2019]

(A) फेफड़े का कैंसर

(B) आँखों में जलन

(C) उल्टी

(D) इनमें से सभी

5. एफ०पी०ओ० (FPO) मार्क वाला खाद्य पदार्थ
[BSEB 2019]

(B) तेल

(A) जैम

(C) बेसन

(D) घी

6. परिवार में प्रतिमाह अर्जित होने वाली आय को कहते हैं-
[BSEB 2019]

(A) प्रत्यक्ष आय

(B) सामूहिक आय

(C) पारिवारिक आय

(D) वास्तविक आय

7. इनमें से कौन पारिवारिक बजट नहीं है?
[BSEB 2019]

(A) संतुलित बजट

(B) घाटे का बजट

(C) बचत का बजट

(D) इनमें से सभी

8. प्रत्येक वर्ष किस दिन “विश्व बचत दिवस”‌ मनाया जाता है? [BSEB 2019

(A) 30 अक्टूबर

(B) 2 नवम्बर

(C) 10 नवम्बर

(D) 14 नवम्बर

9. पारिवारिक साधन है [BSEB 2019]

(A) भोजन, वस्त्र, मकान

(B) धनसंपत्ति

(C) सभी उपकरण

(D) पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति

10. कला के सिद्धान्त हैं- [BSEB 2020]

(A) लय

(B) अनुपात

(C) संतुलन

(D) इनमें से सभी

11. गृह सज्जा के मुख्य साधन कौन-से हैं?
[BSEB 2020, BM 2020]

(A) फर्नीचर

(C) छोटे सजावटी सामान

(D) इनमें से सभी

12. निम्न में से कौन-सा गैस वायुमंडल को प्रदूषित करता है? [BSEB2020]

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन मोनोक्साइड

(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्न में से कौन कला का तत्त्व नहीं है?
[BSEB 2020]

(A) रेखा

(B) आकृति

(C) रंग

(D) सुरक्षा

14. निम्न में से कौन पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है? [BSEB 2020]

(A) फैक्ट्री के धुआँ को नियंत्रित करना

(B) CNG गैस वाहनों का प्रयोग

(C) ज्यादा पेड़ लगाना

(D) इनमें से सभी

15. निम्न में से कौन-सी योजना डाकघर से संचालित होती है? [BSEB 2020]

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र

(B) किसान विकास पत्र

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

16. धन तथा संपत्ति को माना जाता है [BSEB 2020]

(A) मानवीय साधन

(B) भौतिक साधन

(C) आवश्यक साधन

(D) हानिकारक साधन

17. निम्न में से कौन पारिवारिक बजट है?
[BSEB 2020]

(A) बचत का बजट

(B) घाटे का बजट

(C) संतुलित बजट

(D) इनमें से सभी

18. चेक के प्रकार होते हैं-

(A) वाहक चेक

(B) आदेशक चेक

(C) रेखण चेक

(D) इनमें से सभी

19. मासिक वेतन परिवार की किस आय के अंतर्गत आता है?

(A) मौद्रिक आय

(B) वास्तविक आय

(C) आत्मिक आय

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

20. बैंक के खातों के प्रकार होते हैं-

(A) बचत खाता तथा आवर्ती खाता

(B) निश्चित अवधि जमा खाता

(C) चालू खाता

(D) इनमें से सभी

21. प्रत्येक वर्ष किस दिन विश्व बचत दिवस मनाया जाता हैं?

(A) 30 अक्टूबर

(B) 2 नवम्बर

(C) 2 अक्टूबर

(D) 14 नवम्बर

22. घर की उपयोगिता मानव जीवन में क्यों हैं?

(A) सुरक्षा

(B) प्रतिष्ठा

(C) स्थायित्व

(D) इनमें से सभी

23. गरीबी रेखा की गणना की जाती हैं।

(A) प्रति व्यक्ति पारिवारिक आय

(B) कुल पारिवारिक आय

(C) कुल पारिवारिक भूमि

(D) परिवार की कुल जायदाद

24. धन को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

(A) बैंक में फिक्स डिपोजिट

(B) राष्ट्रीय बचत पत्र

(C) मोटर

(D) (A) और (B) दोनों

25. मजदूरी किस आय के अंतर्गत आती है?

(A) वास्तविक आय

(B) प्रत्यक्ष आय

(C) मौद्रिक आय

(D) अप्रत्यक्ष आय

26. घरेलू लेखा-जोखा कितने प्रकार के हो सकते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

27. ए०टी०एम० (ATM) का पूरा नाम क्या है?

(A) Automatic Teller Machine

(B) All time money

(C) Any time money

(D) इनमें से सभी

28. कानों के सुनने की शक्ति किस प्रदूषण के कारण कम हो जाती है? [BM 2020]

(A) वायु प्रदूषण

(B) ध्वनि प्रदूषण

(C) मिट्टी प्रदूषण

(D) जल प्रदूषण

29. डाकघर में खाता खोला जा सकता है-
[BSEB 2020A]

(A) पूरे परिवार का संयुक्त

(B) एकल या संयुक्त

(C) मात्र व्यापारी वर्ग की

(D) मात्र शिक्षण संस्थान के कर्मी की

30. एक निश्चित समय में कार्य करने के बाद मुद्रा के रूप में प्राप्त आय को कहते हैं-

(A) मौद्रिक आय

(B) प्रत्यक्ष वास्तविक आय

(C) मानसिक आय

(D) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय

31. कृषि संबंधी विभिन्न उत्पादों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया है-

(A) एगमार्क

(B) आई० एस० आई०

(C) हॉलमार्क

(D) इनमें से सभी

32. एल०पी० जी० पर कौन-सा चिह्न अंकित होता है?

(A) आई० एस० आई०

(B) एगमार्क

(C) एफ० पी० ओ०

(D) इनमें से कोई नहीं

33. निम्नांकित में कौन एफ०पी०ओ० (E.P.O.)मार्क वाले पदार्थ नहीं हैं?

(B) जैली

(A) जैम

(C) सील

(D) बिस्कुट

34. चाय की पत्ती पर कौन-सा मानक चिह्न दिया जाता है?

(A) एगमार्क

(B) आई० एस० आई०

(C) एफ० पी० ओ०

(D) ये सभी

35. उपभोक्ता के अधिकार कौन नहीं है?

(A) चयन का

(B) क्षतिपूर्ति का

(C) दुकान में रेड करवाने का

(D) शिकायत दर्ज करने का

36. उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

(A) निर्माता के पास

(B) विक्रेता के पास

(C) उपभोक्ता निवारण संगठन के पास

(D) इनमें से कोई नहीं

37. मानकीकरण चिन्ह दर्शाता है [BSEB 2020A]

(A) वस्तु की गुणवत्ता

(B) वस्तु में मिलावट

(C) वस्तु के प्रकार

(D) इनमें से कोई नहीं

38. एफ० पी० ओ० (F.P.O.) मार्क उपलब्ध रहते हैं

(A) कैचअप

(B) चायपत्ती

(C) शहद

(D) नमक

39. एफ० पी० ओ० (F.P.O.) का पूर्ण रूप क्या है?

(A) फुड प्रोडक्शन आर्डर

(B) मिट प्रोडक्शन कॉन्ट्रोल आर्डर

(C) फैरेन प्रोडक्शन आर्डर

(D) इनमें से सभी

40. उपभोक्ता की अपनी सुरक्षा का प्रथम पहलू प्रमुख है-

(A) उपभोक्ता जागरूकता का

(B) उपभोक्ता संरक्षण का

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं

41. भारत सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा कौन-सा नारा जारी किया गया?

(A) उठो ग्राहक उठो

(B) जय जवान, जय किसान

(C) वंदे मातरम्

(D) जागो ग्राहक जागो

 

उत्तर

1. A
2.D
3. B
4.D
5. A
6. C
7. D
8. A
9. D
10. D
11.D
12.c
13. D
14. D
15.C
16. B
17. D
18. D
19. A
20. D
21. A
22. D
23. B
24.D
25. C
26.D
27. A
28. B
29. B
30. A
31. A
32. A
33.D
34. A
35.c
36.c
37. A
38. A
39. A
40. A
41.D