83. पेचिस से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए-

(A) दूध

(B) चीनी युक्त गर्म दूध

(C) नमक युक्त ठंडा पानी

(D) नमक एवं चीनी युक्त पानी का घोल

84. बच्चे के स्कूल का टिफिन होना चाहिए-

(A) संतुलित

(B) जिससे बच्चों का स्कूल बैग, पुस्तके खराब‌ न हो

(C) प्रतिदिन विभिन्नता लिए हुए

(D) इनमें से सभी

85. एड्स फैलता है

(A) हाथ मिलाने से

(B) साथ-साथ खेलने से

(C) संक्रमित सूइयों से

(D) जल तथा भोजन से

86. क्षय रोग के लक्षण हैं-

(A) लगातार सूखी खाँसी होना

(B) 99-100° तक बुखार रहना

(C) छाती में दर्द रहना

(D) उपर्युक्त सभी

87. जन्म से ही शिशु में किस संवेग का प्रदर्शन होता

(A) प्यार

(B) भय

(C) क्रोध

(D) नापसंद

88. बच्चों में असमर्थता हो सकती है-

(A) जन्म के पूर्व से

(B) जन्म के समय से

(C) जन्म के पश्चात् से

(D) इनमें से सभी

89. टेटनेस से बचने के लिए बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

(A) डी०पी० टी०

(B) एम० एम० आर०

(C) पोलियो

(D) बी०सी०जी०

90. समेकित बाल विकास परियोजना प्रदान करता है-

(A) पूर्व शालेय शिक्षा-

(B) टीकाकरण

(C) पोषण

(D) उपर्युक्त सभी

91. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवहार बाल्यावस्था में विकसित होता है?

(A) सामाजिक विभेदन

(B) मित्रता

(C) सहानुभूति

(D) प्रतियोगिता

92. विकास होता है-

(A) सामान्य से विशिष्ट की तरफ

(B) विशिष्ट से सामान्य की तरफ

(C) सामान्य तथा विशिष्ट दोनों बराबर

(D) कोई भी नहीं

93. मानसिक विकास होता है-

(A) नियमित एवं क्रमबद्ध रूप से

(B) अनियमित एवं क्रमबद्ध रूप से

(C) अनियमित तथा अव्यवस्थित रूप से

(D) किसी भी तरह से नहीं

 

 

94. बच्चे के वंशानुक्रम से संबंधित शारीरिक क्षमताओं के विकास को कहा जाता है

(A) परिपक्वता

(B) अपरिपक्वता

(C) यौवनावस्था

(D) कोई भी नहीं

95. आकार, लंबाई एवं वजन में होने वाले प्रत्येक परिवर्तन कहलाते हैं

(A) वृद्धि

(B) उतार

(C) चढ़ाव

(D) कमी

9. किस अवस्था में यौम-परिपक्वता के कारण बालक के शरीर में अनेक परिवर्तन होते हैं?

(A) बाल्यावस्था में

(B) किशोरावस्था में

(C) युवावस्था में

(D) बुढ़ापा में

97. किस अवस्था में मेल-जोल और सामाजिक संपर्क बनता है?

(A) | से 2 वर्ष की अवस्था में

(B) 2 से 6 वर्ष की अवस्था में

(C) 8 से 10 वर्ष की अवस्था में

(D) उपुर्यक्त में से किसी अवस्था में नहीं

98. किसमें सहयोग, त्याग, अनुकूलता तथा प्रतिस्पर्धा आदि सामाजिक गुणों को अर्जित किया जाता है?

(A) भाषा में

(B) परिवार में

(C) खेल में

(D) किसी में भी नहीं

99. अंतःस्रावी ग्रंथियों का केन्द्र है-[BM 2020]

(A) मस्तिष्क

(B) आँख

(C) नाक

(D) गला

100. किस बीमारी में 104 से 105°F तक तीव्र ज्वर
होता है?

(A) क्षय रोग

(B) टेटनस

(C) खसरा

(D) हैजा

101. अल्पकालीन ज्वर होता है-

(A) क्षयरोग

(B) मलेरिया

(C) टायफायड

(D) इंफ्लुएंजा

102. क्षयरोग से उत्पन्न घावों को भरने के लिए आवश्यक है

(A) कैल्सियम

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) वसा

103. अतिसार किससे फैलता है?

(A) विषाणु से

(B) जीवाणु से

(C) बिबरियोकोमा से

(D) न्यूयोकिकस से

104. मानव शरीर रचना की इकाई होती है-

(A) कोशिका

(B) ऊतक

(C) अस्थि

(D) तंत्र

105. भाषा आदान-प्रदान करने के लिए सामान्यतया शिशु किस आयु में एक शब्द वाले वाक्यों का प्रयोग करने लगता है?

(A) 8 से 10 माह

(B) 10 से 12 माह

(C) 12 से 14 माह

(D) 14 से 16 माह

106. किस अवस्था में बच्चा अपने को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक वातावरण से समायोजित करता

(A) बाल्यावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) शैशवावस्था

(D) कोई भी अवस्था नहीं

107: जन्म के समय शिशु के सिर की लंबाई पूरे शरीर की लंबाई की कितनी होती है?

(A) एक-चौथाई

(B) आधी

(C) दो-तिहाई

(D) एक-तिहाई

108. सामाजिक विकास की चरम-सीमा कब प्रकट होती है?

(A) बाल्यावस्था में

(B) युवावस्था में

(C) शैशवावस्था में

(D) किशोरावस्था में

109. इनमें से कौन हार्मोन केवल पुरुषों में स्रावित होता है? [BM 2020]

(A) एन्ड्रोजेंस

(B) थाइरॉक्सिन

(C) प्रोलैक्टिन

(D) एस्ट्रोजन

110. एक दूध पिलाने वाली माता को पहले छ: महीने प्रतिदिन के आहार में कितना अतिरिक्त प्रोटीन देना चाहिए?

(A) 10 ग्राम

(B) 15 ग्राम

(C) 20 ग्राम

(D) 25 ग्राम

111. परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ—

(A) 1976 में

(B) 1980 में

(C) 1977 में

(D) 1984 में

112. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिक समाजीकरण का साधन नहीं है?BSEB 2012]

(A) बच्चे का जन्मक्रम

(B) माता-पिता से संबंध

(C) दोस्तों से संबंध

(D) भाई-बहनों से संबंध

113. शरीर में रोगाणु प्रवेश पाते हैं

(A) हवा एवं पानी द्वारा

(B) सिर के बाल

(C) शरीर के कोमल होने से

(D) इनमें से कोई नहीं

114. मच्छरों से कौन-सी बीमारी होती है?

(A) डेंगू

(B) अलसर

(C) हैजा

(D) पेचिश

115. जन्म से कितने समय बाद माँ का दूध शिशु को पिलाना चाहिए?

(A) दो घंटे बाद

(B) आठ घंटे बाद

(C) बारह घंटे बाद

(D) इनमें से कोई नहीं

116. ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए?

(A) नमक का घोल

(B) दूध

(C) नमक तथा चीनी का घोल

(D) इनमें से कोई नहीं

117. अपंगता का कारण है-

(A) जन्मजात

(B) दुर्घटना

(C) बीमारी

(D) उपर्युक्त सभी

118. सामाजिक रूप से असमर्थ बालक होते हैं-

(A) आवारा बालक

(B) बाल श्रमिक

(C) अपंग बालक

(D) कम सुनने वाला बालक

119. किस जीवाणु के संक्रमण से कुक्कुर खाँसी रोग होता है?

(A) बैसीलस परट्यूसिस

(B) न्यूसोकोकस

(C) स्टैप्टोकोकस

(D) स्टेलेफाइलोका

120. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है-

(A) अंधों के लिए

(B) असामाजिक बच्चों के लिए

(C) विकलांग बच्चों के लिए

(D) गुंगे तथा बहरे बच्चों के लिए

121. असहाय बच्चे कहे जाते हैं-

(A) मंदबुद्धि

(B) बहरा एवं गूंगा

(C) अंधा

(D) इनमें से सभी

122. कितने माह में बच्चा गलगलाना सीख लेता है?

(A) तीन माह

(B) पाँच माह

(C) आठ माह

(D) दस माह

123. ओ० आर० एस० पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ मिलाना चाहिए?

(A) दूध

(B) सूप

(C) जूस

(D) पानी

उत्तर

83.D
84.D
85.c
86.D
87. A
88.D
89. A
90.D
91.B
92. A
93. A
94. A
95. A
96.B
97.c
98.C
99. A
100.B
101.D
102. A
103. B
104. A
105. B
106. A
107. A
108. B
109.B
110.D
111.c
112. A
113. A
114. A
115. B
116.c
117.D
118. A
119. A
120.D
121.D
122. A
123.D