42. संक्रमण की पहली अवस्था है-

(A) उद्भव काल

(B) संक्रमण काल

(C) टीकाकरण

(D) पृथक्करण काल

43. कीटनाशक दवाइयों का कुप्रभाव दूर करने के लिए सामग्री को अच्छी तरह चाहिए-

(A) रखना

(B) पकाना

(C) सजाना

(D) धोना

44. शिशुओं के लिए स्तनपान आवश्यक क्यों हैं ?

(A) माता के दूध में सभी पोषक तत्त्व शिशु की आवश्यकता के अनुसार विद्यमान होते हैं

(B) माता का दूध साफ, शुद्ध और प्रति द्रव्ययुक्त होता है

(C) माता के दूध से शिशु को रोगाणुओं की प्रतिकारिता प्राप्त होती है

(D) उपर्युक्त सभी

45. बालबाड़ी कितने वर्ष तक की आयु के बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करती है?

(A) तीन वर्ष

(B) पाँच वर्ष

(C) छः वर्ष

(D) नौ वर्ष

46. खुशी एक संवेग है-
 
(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

47. मानसिक विकास की प्रक्रिया प्रारंभ होती है-

(A) जन्म के पहले

(B) जन्म के बाद

(C) जन्म से ही

(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

48. किस काल में बालक अधिकांश बातें घरवालों के अनुकरण द्वारा सीखता है?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(B) किशोरावस्था

(D) बुढ़ापा

49. बच्चों के स्थायी दाँत कब से निकलने लगते हैं?

(A) 2 वर्ष की उम्र से

(B) 4 वर्ष की उम्र से

(C) 6 वर्ष की उम्र से

(D) 8 वर्ष की उम्र से

50. पोलियो रोग प्रायः किस उम्र के बच्चे को अधिक होता है?

(A) 1 से 2 वर्ष के बच्चे को

(B) 3 से 4 वर्ष के बच्चे को

(C) नवजात शिशु को

(D) इनमें से कोई नहीं

51. बच्चों के शरीर में होने वाले विकास में प्रभाव रहता है

(A) वंशानुक्रम का

(B) वातावरण का

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

52. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है?
[BSEB 2014,2020]

(A) खसरा

(B) हैजा

(C) सर्दी

(D) क्षयरोग

53. गर्भावस्था किन अवस्थाओं में नहीं विभाजित है?

(A) बीजावस्था

(B) भ्रूणावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) गर्भस्थ शैशवावस्था

54. WHO का पूरा नाम क्या है?

(A) वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन

(B) वीमेन्स हेल्थ आर्गनाइजेशन

(C) फुड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

55. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार की होती है?

(A) 3

(B) 2

(C)4

(D) 6

56. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है? [BM 2020]

(A) विटामिन

(B) प्रोटीन

(C) कैल्शियम

(D) कोलोस्ट्रम

57. बच्चों को पूरक आहार कितने माह के बाद से देना चाहिए?

(A)6 माह

(B) 8 माह

(C)3माह

(D) 9 माह

58. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक

(A) बच्चों के लिए

(B) शिक्षकों के लिए

(C) अभिभावकों के लिए

(D) इन सभी के लिए

59. मोटापे की स्थिति है-

(A) मांसपेशियाँ बढ़ जाती है

(B) रक्त बढ़ जाता है

(C) वसामय ऊतको में वसा की मात्रा एकत्र हो जाती है

(D) शरीर की अस्थियाँ बढ़ जाती है

60. शारीरिक विकास की सबसे महत्त्वपूर्ण अवस्था है

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) प्रौढ़ावस्था

(D) वृद्धावस्था

61. क्षय रोग फैलाने का माध्यम है

(A) दूषित वायु

(B) दूषित भोजन

(C) दूषित मिट्टी

(D) इनमें से सभी

62. ब्रेल लिपि का प्रयोग किस प्रकार के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाता है?

(A) नेत्रहीन

(B) कम सुनने वाले

(C) गूंगे

(D) अपराधी

63. बच्चों के अस्थायी दाँत होते है—[BSEB 2020]

(A)5

(B) 8

(C) 12

(D) 20

64. कितने प्रतिशत स्कूली बच्चों में असमर्थताएँ होती

(A) 20%

(B) 5%

(C) 15%

(D) 18%

65. प्राकृतिक असमर्थता होती है-

(A) पोलियो के कारण अपंगता

(B) जो जन्म से होती है

(C) वयस्कावस्था में विकलांगता

(D) इनमें से कोई नहीं

66. अंधे बच्चों को पढ़ाने के लिए किस विधि का प्रयोग करना चाहिए?

(A) ब्रेल विधि

(B) खेल विधि

(C) इतिहास विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

67. किस रोग में ज्वर के साथ-साथ जीभ सूखती है और उस पर सफेद पदार्थ जमने लगता है?

(A) टिटनेस

(B) हैजा

(C) टायफाइड

(D) इनमें से कोई नहीं

68. निम्न में से कौन शारीरिक विकास के अंतर्गत नहीं आता?

(A) लंबाई

(B) वजन

(C) दाँत

(D) भाषा

69. शरीर के ऊतकों का मूल आधार

(A) सोडियम

(B) वसा

(C) प्लोराइड

(D) जल

70. डी०पी०टी० का टीका किन तीन रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है?

(A) पोलियो, खसरा, हैपेटाइटिस B

(B) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस

(C) एम० एम० आर०, टायफायड, रतौंधी

(D) इनमें से सभी

71. नेत्रहीन बच्चों की विशेष आवश्यकताएँ कौन-सी नहीं हैं?

(A) शारीरिक आवश्यकताएँ

(B) शैक्षिक आवश्यकताएँ

(C) ओंठ स्फुरण

(D) प्रेम पाने और करने की आवश्यकता

72. किस अवस्था को तूफान तथा तनावों की अवस्था कहा जाता है?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) युवावस्था

73. वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाला कारक

(A) पोषण

(B) वातावरण

(C) अतःस्रावी ग्रंथियाँ

(D) इनमें से सभी

74. पीलिया रोग में

(A) आँखें पीली पड़ जाती है

(B) त्वचा उजला हो जाता है

(C) आँखें लाल हो जाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

75. हैजा किसके द्वारा फैलता हैं?

(A) विव्रियो द्वारा

(B) टिटनस

(C) इन्फ्लुएन्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

76. रोगाणुओं के हमारे शरीर में प्रवेश करने और‌ उस रोग के लक्षणों के प्रकट होने के बीच की अवधि को क्या कहते हैं?

(A) समय अवधि

(B) उद्भवन अवधि

(C) संक्रमण काल

(D) इनमें से कोई नहीं

77. बालक का प्रथम सामाजिक समूह कौन होता है?

(A) समाज

(B) पड़ोसी

(C) परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

78. डिप्थीरिया रोग के जीवाणु शरीर में पहुँच कर किस अंग में पनपते हैं?

(A) आँख

(B) नाक

(C) पेट

(D) गला

79. खसरा रोग का संप्राप्ति काल कितने दिनों का होता हैं?

(A) 2-3 दिन

(B) 7-10 दिन

(C) 3-5 दिन

(D) 1-2 दिन

80. चार वर्ष के बालक किस प्रकार के रंगों को पहचानने में समर्थ हो जाते हैं?

(A) प्राथमिक रंग

(B) माध्यमिक रंग

(C) तृतीयक रंग

(D) स्थानिक रंग

81. एक नवजात शिशु की औसत ऊँचाई होती है

(A) 10 इंच

(B) 15 इंच

(C) 20 इंच

(D) 25 इंच

82. जन्म से तीन वर्ष की आयु तक बालक का भार होता है

(A) दो गुना

(B) तिगुना

(C) चौगुना

(D) पाँच गुना

 

उत्तर

1.C
2.D
3. A
4.C
5. D
6. B
7. A
8. A
9. B
10. A
11.D
12. A
13. D
14. A
15. D
16.c
17. A
18. B
19. A
20. A
21.c
22. B
23. A
24. B
25. D
26.D
27. B
28. B
29. B
30.c
31. C
32. A
33.c
34. A
35. D
36.D
37. A
38.D
39. A
40. C
41.D
42. A
43.D
44.D
45.c
46. A
47. B
48. A
49.c
50. A
51. C
52.D
53.c
54. A
55. B
56.D
57. A
58. A
59.c
60. B
61. A
62. A
63.D
64.c
65. B
66. A
67.c
68.D
69.D
70. B
71.c
72.C
73.D
74. A
75. A
76.B
77.c
78.D
79.B
80. A
81.c
82.B