1. शरीर में मुख्य अंतःस्रावी ग्रंथियों की संख्या है-
[BSEB 2019]

(A) 6

(B) 7

(C)8

(D) 10

2. इनमें से कौन, पुरुष प्रजनन तंत्र का भाग नहीं है?
[BSEB 2019]

(A) शुक्राशय

(B) वृषण

(C) प्रोस्टेट ग्रंथि

(D) अंडाशय

3. गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है?
[BSEB2019]

(A) 280 दिन

(B) 180 दिन

(C) 160 दिन

(D) 140 दिन

4. इनमें से किस हार्मोन के कम स्राव से पुरुष पुरुषत्व की कमी हो जाती है? [BSEB 2019]

(A) एस्ट्रोजेन

(B) प्रोजेस्ट्रोन

(C) एन्ड्रोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

5. रजोधर्म/मासिक धर्म स्त्रियों में सामान्यतः कब समाप्त हो जाता है? [BSEB 2019]

(A) 30-35 वर्ष

(B) 30-40 वर्ष

(C) 40-45 वर्ष

(D) 45-50 वर्ष

6. “स्वच्छ भारत अभियान” भारत सरकार द्वारा किस तिथि को आरंभ किया गया? [BSEB 2019]

(A) 2 अक्टूबर, 2013

(B) 2 अक्टूबर, 2014

(C) 2 अक्टूबर, 2015

(D) 2 अक्टूबर, 2016

7. स्त्रियों के अंडाशय में किसका निर्माण होता है?
[BSEB 2020]

(A) अण्डाणु

(B) ऐस्ट्रोजन

(C) प्रोजेस्टेरोन

(D) इनमें से सभी

8. मानव शरीर का सबसे बड़ी ग्रंथि निम्न में से कौन है?
[BSEB 2020]

(A) यकृत

(B) थायराइड

(C) वृषण

(D) अंडाशय

9. थायराइड ग्रथि से निकलने वाला हार्मोन कहलाता
[BSEB 2020]

(A) एस्ट्रोजन

(B) थायरॉक्सिन

(C) इंसुलिन

(D) इनमें से कोई नहीं

10. वह कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि है जिसे मास्टर‌ ग्रंथि कहा जाता है? [BSEB 2020]

(A) पीयूष ग्रंथि

(B) अधिवृक्क ग्रंथि

(C) थाइराइड

(D) थाइमस

11. गाँव में समुचित स्वच्छता किसकी जिम्मेदारी है?
[BSEB 2020]

(A) गाँव के लोगों की

(B) ग्राम पंचायत की

(C) स्वास्थ्य कर्मी की

(D) इनमें से सभी

12. निम्न में से कौन-सा गर्भावस्था परीक्षण है?
[BSEB 2020]

(A) मूत्र की जाँच

(B) रक्त की जाँच

(C) वजन की जाँच

(D) इनमें से सभी

13. हार्मोन असंतुलन के सामान्य लक्षण हैं
[BSEB 2020]

(A) पेट की वसा का बढ़ना

(B) घबराहट, चिड़चिड़ाहट

(C) अनिद्रा

(D) इनमें से सभी

14. अंडे और शुक्राणु के संयोजन की प्रक्रिया को‌ कहते हैं
[BSEB2020]

(A) निषेचन

(B) प्रसव

(C) भ्रूण

(D) इनमें से सभी

15. स्वच्छ भारत अभियान का क्या लाभ है?
[BSEB 2020]

(A) स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा

(B) सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता

(C) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में सुधार

(D) इनमें से सभी

16. माँ का दूध बच्चों को प्रदान करता है-

(A) प्राकृतिक प्रतिकारिता

(B) सुरक्षा एवं स्नेह

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

17. शिशु को जन्म के उपरान्त देना चाहिए-

(A) माता का दूध

(B) गाय का दूध

(C) बकरी का दूध

(D) भैंस का दूध

18. स्तनपान आवश्यक है :

(A) शिशु तथा माता दोनों के लिए

(B) केवल शिशु के लिए

(C) केवल माता के लिए

(D) न शिशु न माता के लिए

19. दो वर्ष से छः वर्ष तक की आयु को कहते हैं

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

20. नवजात शिशु को स्तनपान कब से कराना चाहिए?

(A) जन्म के दिन से

(B) जन्म के एक दिन बाद से

(C) जन्म के दो दिन बाद से

(D) जन्म के तीन दिन बाद से

21. बच्चे की वैकल्पिक देख-रेख की आवश्यकता होती ह

(A) माता-पिता के बीमार पड़ने पर

(B) पिता के नौकरी पर जाने पर

(C) माता-पिता की अनुपस्थिति में

(D) इनमें से सभी

22. जन्म के समय नवजात शिशु की औसत भार होती

(A) 1 किग्रा०‌-2 किग्रा०

(B) 2.5 किग्रा० -3.5 किग्रा०

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

23. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘ए’ दी जाती हैं?

(A) रतौंधी

(B) पीलिया

(C) हैजा

(D) टायफाइड

24. भारत में स्वास्थ्य की समस्या क्या है?

(A) संक्रमण रोग की समस्या

(B) बढ़ती जनसंख्या की समस्या

(C) पोषण की समस्या

(D) इनमें से सभी

25. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है?

(A) सिर संभालना

(B) बोलना

(C) घुटनों के बल चलना

(D) पकड़ना

26. वृद्धि से तात्पर्य है-

(A) शारीरिक आकार में परिवर्तन

(B) वृद्धि निश्चित अवधि के लिए होता है

(C) वृद्धि मापी जा सकती है

(D) इनमें से सभी

27. विवृद्धि से अभिप्राय है-

(A) गुणात्मक विकास

(B) संख्यात्मक विकास

(C) सामाजिक विकास

(D) ज्ञानात्मक विकास

28. किस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन को मुँह द्वारा बूंदों के रूप में डाला जाता हैं?

(A) खसरा

(B) पोलियो

(C) टिटनेस

(D) डिफ्थीरिया

29. नवजात शिशु 24 घंटे में सोता है-
[BSEB2020]

(A) 15-16 घंटे

(B) 20-23 घंटे

(C) 4-5 घंटे

(D) 10-11 घंटे

30. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
[BM 2020]

(A) यकृत

(B) थायराइड

(C) पियूष

(D) लार

31. कितने प्रतिशत पानी की कमी होने पर बच्चे की मृत्यु हो जाती है?

(A) 10 प्रतिशत

(B) 15 प्रतिशत

(C) 20 प्रतिशत

(D) 25 प्रतिशत

32. पशुओं से मनुष्य तक पहुँचने वाला छूत रोग है-

(A) हाइड्रोफोबिया

(B) रैबीज़

(C) मियादी

(D) यूकहा

33. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती हैं?

(A) शहद

(B) ग्लूकोज

(C) पानी

(D) इनमें से कोई नहीं

34. शैशवावस्था कितने वर्षों की होती हैं?

(A) 0-2 वर्ष

(B) 0.4 वर्ष

(C) 0-3 वर्ष

(D) 0-6 माह

35. भय, क्रोध और प्यार बच्चे के लक्षण है

(A) क्रियात्मक

(B) ज्ञानात्मक

(C) शारीरिक

(D) संवेगात्मक

36. रोगमुक्त रहने से प्राप्त होता है-

(A) अच्छा स्वास्थ्य

(B) खुशहाल और दीर्घायु जीवन

(C) व्यक्ति तथा देश की आर्थिक उन्नति

(D) उपरोक्त सभी

37. बी० सी० जी० का टीका किससे संबंधित है?

(A) टी०बी०

(B) हैजा

(C) बुखार

(D) चेचक

38. I.C.D.S. कार्य करती हैं

(A) पुरुषों के लिए

(B) पशुओं के लिए

(C) पक्षियों के लिए

(D) बच्चों एवं महिलाओं के लिए

39. समेकित बाल विकास सेवाएँ (I.C.D.S.) की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1975 में

(B) 1979 में

(C) 1960 में

(D) 1990 में

40. रक्त कोशिकाएँ नहीं हैं-

(A) लाल रक्त कण

(B) सफेद रक्त कण

(C) स्पलीन

(D) प्लेटलेट्स

41. टीकाकरण बच्चों को बचाता है-

(A) पोलियो से

(B) हैपेटाइटिस से

(C) चेचक से

(D) उपर्युक्त सभी

 

उत्तर

1.C
2.D
3. A
4.C
5. D
6. B
7. A
8. A
9. B
10. A
11.D
12. A
13. D
14. A
15. D
16.c
17. A
18. B
19. A
20. A
21.c
22. B
23. A
24. B
25. D
26.D
27. B
28. B
29. B
30.c
31. C
32. A
33.c
34. A
35. D
36.D
37. A
38.D
39. A
40. C
41.D