1. ‘इंडिका’ के लेखक कौन हैं?[BSEB 2019A]

(A) कौटिल्य

(B) मेगास्थनीज

(C) अल-बरूनी

(D) इनमें से कोई नहीं




2. अलबरूनी किसके साथ भारत आया?
[BSEB 2019A]

(A) महमूद गजनी

(B) मुहम्मद गोरी

(C) तैमूर

(D) मुहम्मद-बिन-कासिम




3. गुप्तकाल में कौन चीनी यात्री भारत आया था?
[BSEB 2019A]

(A) इत्सिंग

(B) फाहयान

(C) वेन सांग

(D) इनमें से कोई नहीं



4. रूस में भारत विद्या का जनक किसे कहा जाता है?
[BSEB 2019A]

(A) निकोलो कोंटी

(B) जी०एस० लिबिदेव

(C) कार्ल मार्क्स

(D) इनमें से कोई नहीं





5. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था? [BSEB 2019A]

(A) अरबी में

(B) फारसी में

(C) उर्दू में

(D) अंग्रेजी में





6. अल-बरूनी किस भाषा का जानकार नहीं था?

(A) यूनानी भाषा

(B) हिब्रू भाषा

(C) सीरियाई भाषा

(D) संस्कृत भाषा






7. अल-बरूनी भारत किस शताब्दी में आया था?

(A) 11वीं

(B) 10 वीं

(C) 14 वीं

(D) 17 वीं





8. इब्नबतुता किस देश का निवासी था? ?
[BSEB 2009,10,13,16A,20A,BM 2020

(A) पुर्तगाल

(B) मोरक्को

(C) मित्र

(D) फ्रांस







9. किस विदेशी यात्री ने पुराणों का अध्ययन किया?

(A) अलबरूनी

(B) बर्नियर

(C) इब्नबतुता

(D) टैवर्नियर







10. भारत में सती प्रथा का आँखों-देखा हाल किसने प्रस्तुत किया है?

(A) इब्नबतुता

(B) मार्कोपोलो

(C) अलबरूनी

(D) टैवर्नियर






11. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया? [BM 2020]

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(B) बलवन

(C) रजिया सुल्तान

(D) सिकन्दर लोदी






12. इब्नबतूता ने भारत की यात्रा किस शताब्दी में की थी?

(A) ग्यारहवीं

(B) बारहवीं

(C) तेरहवीं

(D) चौदहवीं






13. किताब-उर-रेहला में किसका यात्रा वृतान्त मिलता है?
[BSEB 2018A,BM 2020]

(A) अलबरूनी

(B) अब्दुर्र रज्जाक

(C) इब्नबतूता

(D) बनियर




14. रेहला नामक पुस्तक किसकी रचना है?

(A) अलबेरुनी

(B) अब्दुल रज्जाक

(C) इब्नबतुता

(D) शंकराचार्य





15. खिलजी वंश का संस्थापक था?


(A) फिरोज खिलजी

(B) अल्लाउद्दीन खिलजी

(C) खुसरो खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं




16. सुल्तानों में घोड़ों को दागने की प्रथा की शुरुआत किसने की?

(A) बलवन

(B) अल्लाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकंदर लोदी





17. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था?

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(B) बहलोल लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) इब्राहिम लोदी






18. दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासक कौन थी?

(A) चाँद बीबी

(B) नूरजहाँ

(C) रजिया सुल्तान

(D) मुमताज महल






19. हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रिकी यात्री भारत आया?

(A) अब्दुर्रज्जाक

(B) अलबरूनी

(C) बर्नियर

(D) इनमें कोई नहीं






20. किस विदेशी यात्री को हीरों की खानों में रुची थी?

(A) इब्नबतुता

(B) टैवर्नियर

(C) बर्नियर

(D) अलबरूनी





21. कौन विदेशी यात्री पेशे से चिकित्सक था?

(A) टैवर्नियर

(B) वर्नियर

(C) मार्कोपोलो

(D) अलबरूनी






22. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है?

(A) अल-बरूनी

(B) मार्कोपोलो

(C) बनियर

(D) इब्नबतूता





23. “तहकीक-ए-हिन्द” में किसका यात्रा वृतान्त.लिखा है?
[BSEB 2018A]

(A) अलबरूनी

(B) अब्दुर्रज्जाक

(C) फाह्यान

(D) मार्कोपोलो




24. मेगास्थनीज कौन था? [BSEB2018A]

(A) यात्री

(B) व्यापारी

(C) राजदूत

(D) गुलाम




25. दिल्ली सल्तनत का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) इल्तुतमिश

(B) रजिया सुल्तान

(C) बलवन

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक






26. पदमिनी किस राज्य की रानी थी?

(A) गुजरात

(B) रणथंभौर

(C) मेवाड़

(D) मालवा






27. चितौड़ के विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राणा कुम्भा

(B) मान सिंह तोमर

(C) हम्मीरदेव

(D) मालदेव






28. ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किसने करवाया था?

(A) बलवन

(B) रजिया सुल्तान

(C) फिरोज खिलजी

(D) अल्लाउद्दीन खिलजी





29. पहली बार दाग और चेहरा किसने प्रारंभ किया था?

(A) इल्तुतमिश

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन खिलजी




30. पृथ्वीराज रासो का लेखक कौन था?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) जयसिंह

(C) गेसुदराज

(D) चंदबरदाई





31. फ्रांस्वा बर्नियर किस देश से भारत आया था?

(A) पुर्तगाल

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) स्पेन

 



32. फ्रांस्वा बर्नियर था-

(A) एक चिकित्सक

(B) एक राजनीतिक दार्शनिक

(C) एक इतिहासकार

(D) उपर्युक्त सभी




33. बर्नियर किसके काल में भारत आया था?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) बहादुरशाह





34. “ट्रैवल्स इन द मुगल एम्पायर” किसका यात्रा वृत्तांत था?

(A) अलबरूनी

(B) इब्नबतूता


(C) फ्रांस्वा बर्नियर

(D) पीटर मुंडी






35. जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर किस देश से भारत आया‌ था?

(A) फ्रांस

(B) इंगलैंड

(C) अफ्रिका

(D) मिस्त्र






36. फ्रांस्वा वर्नियर किस शासक के शासनकाल में भारत आया था?

(A) अल्लाउद्दीन शाह

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) औरंगजेब





37. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी में किस स्थान से चलकर चीन और भारत यात्रा की थी?

(A) वेनिस

(B) पेरिस

(C) बोन

(D) बर्लिन





38. किस यात्री ने कश्मीर को पृथ्वी पर अतुल्यनीय बताया था?

(A) अलबरूनी

(B) बनियर

(C) इब्नबतुता

(D) टैवर्सियर





39. घुमक्कड़शास्त्र नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) अलबरूनी

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) इब्नबतुता

(D) इनमें कोई नहीं







उत्तर

1. B
2. A
3. B
4. B
5. A
6. A
7. A
8. B
9. A
10. A
11. A
12. D
13. C
14. C
15. A
16. B
17. D
18. C
19. D
20. B
21. B
22. B
23. A
24. C
25. D
26. C
27. A
28. D
29. D
30. D
31. B
32. D
33. B
34. C
35. A
36. D
37. A
38. B
39. B