1. पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?
[BSEB 2019A]

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) लियाकत अली खाँ

(C) इकबाल अहमद

(D) मौलाना आजाद





2. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया?
[BSEB 2019A,BM 2020]

(A) महात्मा गाँधी

(B) लोकमान्य तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) सुभाष चन्द्र बोस




3. पाकिस्तान शब्द किसने दिया?BSEB 2019A]

(A) जिन्ना

(B) लियाकत अली

(C) चौधरी रहमत अली

(D) इकबाल




4. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया?
[BSEB 2020A]

(A) भगत सिंह

(B) चंद्रशेखर आजाद

(C) जवाहलाल नेहरू

(D) सुभाषचंद्र बोस






5. 1942 के आन्दोलन के दौरान ‘आजाद दस्ता’ का गठन किसने किया था?

(A) ए.के. गोपालन ने

(B) सुभाषचन्द्र बोस ने

(C) जयप्रकाश नारायण ने

(D) जवाहरलाल नेहरू ने




6. 1942 के किस कांग्रेस अधिवेशन में ‘अगस्त प्रस्ताव’ अथवा ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया था?

(A) वर्धा में

(B) बंबई में

(C) पूना में

(D) औरंगाबाद में





7. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ?
[BSEB2016A]

(A) 1920 ई० में

(B) 1930 ई०. में

(C) 1935 ई० में

(D) 1942 ई० में





8. महात्मा गाँधी जी की हत्या हुई थी।

(A) 28 जनवरी, 1948

(B) 30 जनवरी, 1948

(C) 26 जनवरी, 1949

(D) 28 जनवरी, 1949





9. महात्मा गाँधी को नजरबंद रखा गया था।

(A) लाल किला में

(B) आगरा का किला में

(C) आगा खाँ पैलेस

(D) तिहाड़ जेल







10. सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत के ‘अस्थायी सरकार’ की स्थापना की।

(A) जापान में

(B) जर्मनी में

(C) सिंगापुर में

(D) बर्मा में






11. सुभाषचंद्र बोस की विमान दुर्घटना में मृत्यु हुई थी।

(A) 15 अगस्त, 1944

(B) 16 अगस्त, 1945

(C) 18 अगस्त, 1945

(D) 17 अगस्त, 1944






12. आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की?

(A) मोहन सिंह

(B) सुभाषचंद्र बोस

(C) रासबिहारी बोस

(D) प्रीतम सिंह






13. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान का प्रस्ताव कब पारित किया था?

(A) 1933 में

(B) 1937 में

(C) 1938 में

(D) 1940 में






14. ‘दो-राष्ट्र’ सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाले थे-

(A) सर सैयद अहमद खान

(B) मोहम्मद इकबाल

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं






15. ‘पाकिस्तान’ की अवधारणा प्रस्तुत करने वाला चौधरी रहमत अली किस विश्वविद्यालय का छात्र था?

(A) आक्सफोर्ड

(B) लंदन

(C) वेल्स

(D) कैम्ब्रिज




16. पाकिस्तान नेशनल मूवमेंट किसने आरंभ किया?

(A) चौधरी रहमत अली

(B) फजल हुसैन

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) सिकंदर हयात खाँ





17. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई?

(A) ढाका

(B) दिल्ली

(C) लाहौर

(D) कराची






18. मौलाना आजाद ने किस दिन को ‘काला दिन’ कहा था?

(A) 14 अगस्त

(B) 15 अगस्त

(C) 16 अगस्त

(D) 17 अगस्त






19. कश्मीर में जनमत संग्रह का निर्देश सुरक्षा परिषद द्वारा किस वर्ष किया गया था?

(A) 1946

(B) 1947

(C) 1948

(D) 1949






20. व्यक्तिगत सत्याग्रह में कौन शामिल नहीं थे?

(A) विनोवा भावे

(B) सरदार पटेल

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) जय प्रकाश नारायण





21. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था?

(A) अगस्त, 1940 में

(B) मई, 1940 में

(C) जनवरी, 1942 में

(D) मार्च, 1942 में






22. कांग्रेस अधिवेशन, 1947 में देश के विभाजन को स्वीकार करने का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(B) जे० बी० कृपलानी

(C) गोविन्द बल्लभ पंत

(D) बल्लभ भाई पटेल






23. जवाहरलाल नेहरू ने “पराधीन देशों के कांग्रेस में कहाँ भाग लिया था?

(A) पेरिस

(B) लंदन

(C) ढाका

(D) ब्रुसेल्स






24. 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) बिन्सटन चर्चिल

(B) क्लीमेंट एटली

(C) चेम्बरलेन

(D) कोई नहीं






25. किस वायसराय ने कहा कि ब्रिटिश सरकार जून, 1948 तक भारत छोड़ देगी?

(A) चर्चिल

(B) एटली

(C) माउंटबेटन

(D) किसी ने नहीं







26. “डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) लाल बहादूर शास्त्री

(D) बी० आर० अम्बेदकर




27. भारत का ‘लौह पुरुष’ किसे कहा जाता है?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) गाँधीजी

(C) सरदार बल्लभभाई पटेल

(D) अबुल कलाम आजाद





28. कैबिनेट मिशन में कौन सदस्य नहीं थे?

(A) पैथिक लारेन्स

(B) जॉन मार्शल

(C) ए० बी० एलेक्जेंडर

(D) स्टेफोर्ड क्रिप्स





29. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
[BSEB 2015, 2018A]

(A) लार्ड माउन्टबेटन

(B) लार्ड कर्जन

(C) सी० राजगोपालाचारी

(D) इनमें से कोई नहीं




30. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना सर्वप्रथम किसने किया?

(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) पी०सी० महालनोबिस

(D) सी. रंगराजन






31. फिल्म गर्म हवा के निर्माता थे।

(A) ऋत्विक घटक

(B) राही मासुम. रजा

(C) गोविंद निहलानी

(D) एम० एस० सथ्यु






32. ‘मेधे ढाका तारा’ फिल्म के निर्माता थे।

(A) गोविन्द निहलानी

(B) ऋत्विक घटक

(C) राही मासुम रजा

(D) एम० एस मैथ्यु






33. ‘पंजाबी सैचुरी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) गोविन्द निलहानी

(B) प्रकाश टंडन

(C) मासुम रजा

(D) फजल हुसैन





34. हिन्दू महासभा की स्थापना की गई।

(A) 1915 में

(B) 1918 में

(C) 1925 में

(D) 1930 में






35. ऑपरेशन जीरो आवर किस आंदोलन से संबंधित है?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) वारदोली आंदोलन





36. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) बी० आर० अम्बेडकर

(C) सरदार पटेल

(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद











उत्तर

1. B
2. D
3. C
4. D
5. C
6. B
7. D
8. B
9. C
10. C
11. C
12. A
13. D
14. B
15. D
16. A
17. A
18. C
19. C
20. D
21. D
22. C
23. D
24. B
25. B
26. B
27. C
28. B
29. C
30. B
31. D
32. B
33. B
34. A
35. C
36. D