1. पुत्र-वियोग में माँ ने किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारा था? [BSEB 2019A]
(A) मिट्टी लगने के भय से
(B) कीड़ों के भय से
(C) ठंड के भय से
(D) गिरने के भय से
2. सुभद्राकुमारी चौहान की कविता है-
[BSEB 2019A,BM 2020]
(A) पुत्र-वियोग
(B) हार-जीत
(C) गाँव का घर
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘पुत्र-वियोग’ शीर्षक कविता के कवयित्री का नाम लिखें।
[BSEB 2018,2019A]
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) सहर्जाबाई
(C) महादेवी वर्मा
(D) मीराबाई
4. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था?
(A) 19 अगस्त, 1907
(B) 16 अगस्त, 1904
(C) 17 अगस्त, 1905
(D) 18 अगस्त, 1906
5. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) निहालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) नौनिहालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(C) ससुरालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(D) कहीं नहीं
6. कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की कृतियों के नाम लिखें-
(A) ‘सुकुल’
(B) ‘त्रिधारा’
(C) बिखरे मोती, सभा के खेल
(D) उपर्युक्त सभी
7. किसने लिखा है-
‘आज दिशाएँ भी हँसती हैं है उल्लास विश्व पर छाया, मेरा खोया हुआ खिलौना अब तक मेरे पास न आया।’
(A) मीराबाई
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) सहजोबाई
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर
1. A
2. A
3. A
4. B
5. A
6. D
7. A