1. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के कवि का नाम लिखें- [BSEB 2018A]

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) महादेवी वर्मा

2. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था?

(A) 1888

(B) 1889

(C) 1890

(D) 1891

3. जयशंकर प्रसाद का निधन कब हुआ था?

(A) 13 नवम्बर, 1935

(B) 14 नवम्बर, 1936

(C) 15 नवम्बर, 1937

(D) 16 नवम्बर, 1938

4. जयशंकर प्रसाद का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) आगरा

(B) लखनऊ

(C) इलाहाबाद

(D) वाराणसी

5. जयशंकर प्रसाद के काव्य-संकलन का नाम लिखें

(A) झरना

(B) आँसू

(C) लहर

(D) उपर्युक्त सभी

6. जयशंकर प्रसाद के प्रबंधकाव्य का नाम लिखें-

(A) कामायनी

(B) द्वापर

(C) यशोधरा

(D) रामचरितमानस

7. जयशंकर प्रसाद की अतुकांत रचनाएँ कौन-कौन हैं?

(A) महाराज का महत्त्व

(B) करुणालय

(C) प्रेम पथिक

(D) उपर्युक्त सभी

8. जयशंकर प्रसाद के नाटकों का नाम लिखें।

(A) ‘कल्याणी परिणय’, ‘प्रायश्चित’, ‘राज्यश्री’, ‘विशाख’

(B) ‘कामना’, ‘जनमेजय का नागयज्ञ’, ‘स्कन्दगुप्त’, ‘एक घुट’

(C) ‘चन्द्रगुप्त’, ‘ध्रुवस्वामिनी’

(D) उपर्युक्त सभी

9. जयशंकर प्रसाद किस वाद से जुड़े थे?
[BSEB 2018, 2020A]

(A) रहस्यवाद

(B) प्रयोगवाद

(C) प्रगतिवाद

(D) छायावाद

10. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी है?

(A) कामायनी

(B) झरना

(C) आँसू

(D) लहर

11. जयशंकर प्रसाद के कथा-संग्रह का नाम बतावें

(A) छाया

(B) प्रतिध्वनि

(C) इंद्रजाल

(D) उपर्युक्त सभी

12. जयशंकर प्रसाद के उपन्यासों के नाम लिखें

(A) कंकाल

(C) इरावती

(D) उपर्युक्त सभी

(B) तितली

उत्तर

1. A
2. B
3. C
4. D
5. D
6. A
7. D
8. D
9. D
10. A
11. D
12. D