1. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता में लोहा किसका प्रतीक है?
[BSEB2020A]

(A) धर्म का

(B) कर्म का

(C) मशीन का

(D) युद्ध का

2. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ शीर्षक कविता के कवि का नाम बताएँ [BSEB 2018A]

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) अशोक वाजपेयी

(D) रघुवीर सहाय

3. कवि विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था?

(A) 04 जनवरी, 1940

(B) 01 जनवरी, 1937

(C) 02 जनवरी, 1938

(D) 03 जनवरी, 1939

4. कवि विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

(B) इटारसी, मध्यप्रदेश

(C) राजनादगाँव, छत्तीसगढ़

(D) लमही, उत्तर प्रदेश

5. कवि विनोद कुमार शुक्ल का निवास कहाँ है?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) कदमकुआँ, बिहार

(C) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) रायपुर, छत्तीसगढ़

6. कवि विनोद कुमार शुक्ल को कौन-सा सम्मान मिला था?

(A) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार (1992)

(B) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान (1997)

(C) साहित्य अकादमी पुरस्कार (1999)

(D) उपर्युक्त सभी

7. कवि विनोद कुमार शुक्ल के कविता-संग्रह का नाम बताएँ-

(A) ‘लगभग जयहिंद’ (1971)

(B) ‘वह आदमी नया गरम कोट, पहनकर चला गया विचार की तरह’, (1981)

(C) ‘सब कुछ होना बचा, रहेगा’ (1992), अतिरिक्त नहीं’ (2001)

(D) उपर्युक्त सभी

8. ‘प्यारे नन्हें बेटे को’ कविता किस संग्रह से ली गयी है?

(A) ‘वह आदमी नया गरम कोट पहनकर चला गया विचार की तरह

(B) ‘सबकुछ होना बचा रहेगा’

(C) ‘अतिरिक्त नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

9. किस कविता की पंक्तियाँ हैं ‘कि– हर वो आदमी/जो मेहनतकश/लोहा है/हर वो औरत/दबी सताई/बोझ उठानेवाली, लोहा’।

(A) ‘अधिनायक’

(B) ‘प्यारे नन्हें बेटे को’

(C) ‘पुत्र-वियोग’

(D) ‘कवित्त’

उत्तर

1. B
2. A
3. B
4. C
5. D
6. D
7. D
8. A
9. B