1. मलिक मुहम्मद जायसी कैसे कवि हैं? [BSEB2019A]

(A) प्रेममार्गी

(B) ज्ञानमार्गी

(C) कृष्णमार्गी

(D) इनमें से कोई नहीं

2. ‘कड़बक’ किनकी रचना है? [BSEB 2019A,BM 2020]

(A) तुलसीदास

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) कबीरदास

(D) केशवदास

3. ‘मलिक मुहम्मद जायसी’ किस परंपरा के कवि हैं?
[BSEB 2020A]

(A) सगुण कृष्णभक्ति शाखा

(B) सगुण रामभक्ति शाखा

(C) प्रेमाख्यानक काव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

4. इनमें से प्रेम की पीर’ के कवि हैं -[BSEB2018A]

(A) जायसी

(B) नाभादास

(C) सूरदास

(D) कबीरदास

5. जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है? [BM 2020]

(A) मैथिली

(B) अवधी

(C) ब्रजभाषा

(D) खड़ी बोली

6. कवि मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?

(A) 15 वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1490

(B) 15 वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1491

(C) 15 वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1492

(D) 15 वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1493

7. मलिक मुहम्मद जायसी का निवास स्थान कहाँ था?

(A) जायस, कब्र अमेठी, लाहौर

(B) जायस, कब्र अमेठी, हरियाणा

(C) जायस, कब्र अमेठी, मध्यप्रदेश

(D) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश

8. कवि मलिक मुहम्मद जायसी के पिता का क्या नाम था?

(A) मलिक शेख ममरेज (मलिक राजे अशरफ)

(B) मलिक ममरेज शेख

(C) शेख मलिक ममरेज

(D) राजे मलिक ममरेज

9. कवि मलिक मुहम्मद जायसी के गुरु का क्या नाम था?

(A) सूफी संत अशरफ और सैयद जहाँगीर अशरफ

(B) सूफी संत शेख मोहिदी और सैयद अशरफ जहाँगीर

(C) सूफी संत मोहिदी शेख और जहाँगीर सैयद

(D) सूफी संत मोहिदी शेख और जहाँगीर

10. कवि मलिक मुहम्मद जायसी की वृत्ति क्या थी?

(A) आरम्भ में जायस में रहते हुए किसानी

(B) बाद में शेष जीवन फकीरी में

(C) बचपन में ही अनाथं, साधु-फकीरों के साथ भटकते हुए जीवन बीता

(D) उपर्युक्त सभी

11. कवि मलिक मुहम्मद जायसी की कृतियों के नाम बताएँ-

(A) पद्मावत, अखरावट

(B) आखिरी कलाम चित्ररेखा

(C) कहरानामा (महरी बाईसी), मसला या मसलानामा

(D) उपर्युक्त सभी

12. जायसी की भाषा कौन-सी थी?

(A) अवधी

(B) अपभ्रंश

(C) प्राकृत

(D) पालि

13. खाली जगह को भरें– ‘जौं लहि अंबहि डांभ न होड। तौ लहि बसाई न सोई।

(A) दुर्गंध

(B) सुगंध

(C) सुन्दरता

(D) मिठास

14. खाली जगह को भरें- ‘धनि सो जस कीरति जासू। फूल मरै पै मरै न बासू।।

(A) नर

(B) पुरुष

(C) पुरुख

(D) मनुष्य

15. जायसी ने अपनी एक आँख की तुलना किससे की है? [BM 2020]

(A) कमल से

(B) सरोवर से

(C) झील से

(D) दर्पण से

उत्तर

1. A
2. B
3. C
4. A
5. B
6. C
7. D
8. A
9. B
10. D
11. D
12. A
13. B
14. C
15. D