1. ‘गाँव का घर’ शीर्षक कविता किस कविता-संग्रह की है?
[BSEB 2019A]

(A) मातृभूमि

(B) पुत्र-वियोग

(C) संशयात्मा

(D) उषा

2. कवि ज्ञानेन्द्रपति का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) स्वर्णगामा, गोंडा, छत्तीसगढ़

(B) मिट्टीगामा, गोंडा, झारखंड

(C) पथरगामा, गोड्डा, झारखंड

(D) लौहगामा, गोंडा, झारखंड

3. ‘गाँव का घर’ शीर्षक कविता के कवि का नाम बताएँ।

(A) ज्ञानेन्द्रपति

(B) अशोक वाजपेयी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) रघुवीर सहाय

4. ज्ञानेन्द्रपति का जन्म कब हुआ था?

(A) 04 जनवरी, 1953

(B) 01 जनवरी, 1950

(C) 02 जनवरी, 1951

(D) 03 जनवरी, 1952

5. कवि ज्ञानेन्द्रपति के माता-पिता का नाम बताएँ।

(A) मृदुभाषिणी देवी एवं कर्मेन्द्र प्रसाद चौबे

(B) कर्कशा देवी एवं भावेन्द्र प्रसाद चौबे

(C) क्लिष्टा देवी एवं धर्मेन्द्र प्रसाद चौबे

(D) सरला देवी एवं देवेंद्र प्रसाद चौबे

6. कवि ज्ञानेन्द्रपति का निवास कहाँ है?

(A) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(B) कदमकुआँ, पटना, बिहार

(C) इटारसी, मध्यप्रदेश

(D) लमही, वाराणसी

7. ‘पहल सम्मान’ ज्ञानेन्द्रपति को कब दिया गया था?

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2007

(D) 2008

8. ‘संशयात्मा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार ज्ञानेन्द्रपति को कब मिला था?

(A) 2004

(B) 2005

(C) 2006

(D) 2007

9. ज्ञानेन्द्रपति के कविता-संग्रह का नाम बताएँ-

(A) आँख हाथ बनते हुए

(B) शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है

(C) गंगातट, संशयात्मा, भिनसार, कवि ने कहा

(D) उपर्युक्त सभी

10. ज्ञानेन्द्रपति की पुस्तकें कौन-कौन हैं?

(A) निम्न सभी

(B) एकचक्रा नगरी (काव्य नाटक)

(C) पढ़ते-गढ़ते (कथेतर गद्य)

(D) संशयात्मा (कविता)

11. किस पाठ में आया है-“कि आवाज भी नहीं आती यहाँ तक, न आवाज की रोशनी की आवाज।”

(A) अधिनायक

(B) हार-जीत

(C) गाँव का घर

(D) जन-जन का चेहरा एक

12. किस पाठ में आया है कि जैसे गिर गया हो गजदंतों को गवाकर कोई हाथी।”

(A) अधिनायक

(B) हार-जीत

(C) जन-जन का चेहरा एक

(D) गाँव का घर

13. ज्ञानेन्द्रपति का जन्म किस प्रांत में हुआ था?
[BM 2020]

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) झारखण्ड

उत्तर

1. C
2. C
3. A
4. B
5. D
6. A
7. B
8. C
9. D
10. A
11. C
12. D
13. D