1. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के निबंध कार का नाम बताएँ। [BSEB 2018A]
(A) नामवर सिंह
(B) रामविलास शर्मा
(C) नन्द किशोर नवल
(D) मैनेजर पाण्डेय
2. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 जुलाई, 1926
(B) 28 जुलाई, 1927
(C) 29 जुलाई, 1928
(D) 30 जुलाई, 1929
3. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) गदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(B) दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C) जीअनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
4. नामवर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ।
(A) लक्ष्मीवर्धिनी एवं अंधकार सिंह
(B) यशवर्द्धिनी एवं दीपक
(C) वर्णेश्वरी देवी एवं शहरी सिंह
(D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह
5. नामवर सिंह ने किस विषय पर पी० एच० डी० की उपाधि प्राप्त की?
(A) “पृथ्वीराज रासो की भाषा’
(B) ‘छायावाद
(C) ‘इतिहास और आलोचना’
(D) कहानी : नई कहानी
6. ‘हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) दिनकर
(D) मैंनेजर पाण्डेय
उत्तर
1. A
2. B
3. C
4. D
5. A
6. B