1. सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन हैं?
[BSEB2019A]

(A) चुन्नी

(B) विशनी

(C) किशनी

(D) मुन्नी

 

2. “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है।” उपर्युक्त उदाहरण किस पाठ से लिया गया है? [BSEB 2019A]

(A) सिपाही की माँ

(B) उसने कहा था

(C) ओ सदानीरा

(D) प्रगीत और समाज

3. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के एकांकीकार का नाम बताएँ।
[BSEB 2018A]

(A) मोहन राकेश

(B) कालिदास

(C) ज्ञानरंजन

(D) रवि रंजन

4. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी, 1924 ई०

(B) 8 जनवरी, 1925 ई०

(C) 9 जनवरी, 1926 ई०

(D) 10 जनवरी, 1927 ई०

5. मोहन राकेश का निधन कब हुआ था?

(A) 01 दिसम्बर, 1970 ई०

(B) 02 दिसम्बर, 1971 ई०

(C) 03 दिसम्बर, 1972 ई०

(D) 04 दिसम्बर, 1973 ई०

6. मोहन राकेश का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) कबीर चौरा गली, अमृतसर, पंजाब

(B) गोरखनाथ गली, अमृतसर, पंजाब

(C) रसगुल्ला गली, अमृतसर, पंजाब

(D) जंड़ीवाली गली, अमृतसर, पंजाब

 

7. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?

(A) मदन मोहन गुगलानी

(B) कृष्ण मोहन गुगलानी

(C) राधा कृष्ण गुगलानी

(D) राम कृष्ण गुगलानी

8. मोहन राकेश रचित एकांकियों के नाम बताएँ।

(A) आषाढ़ का एक दिन

(B) पैर तले की जमीन, अंडे के छिलके और अन्य एकांकी

(C) कोणार्क

(D) भोर का तारा

9. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रहों के नाम लिखें

(A) आधे-अधूरे

(B) लहरों के राजहंस

(C) आषाढ़ का एक दिन

(D) उपर्युक्त सभी

10. मोहन राकेश के कहानी-संग्रहों के नाम लिखें।

(A) इंसान के खंडहर, नए बादल

(B) जानवर और जानवर, एक और जिंदगी

(C) फौलाद का आकाश, वारिस

(D) उपर्युक्त सभी

11. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी किस संग्रह से ली गयी है?

(A) अंडे के छिलके और अन्य एकांकी

(B) पैर तले की जमीन

(C) आषाढ़ का एक दिन

(D) लहरों के राजहंस

12. किस पात्र का कथन है—’भैया मेरे लिए जो कड़े लाएँगे, वे तारो और बंतो के कड़ों से भी अच्छे होंगे न?

(A) मुन्नी

(B) बिशनी

(C) कुंती

(D) दीनू

13. किस पाठ से उद्धृत है—’यह भी हमारी तरह गरीब आदमी है।

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) सिपाही की माँ

(C) तिरिछ

(D) शिक्षा

 

14. किसने लिखा है?—’नहीं, फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे नहीं भाग सकते। जो फौज छोड़कर जाता है, उसे गोली मार दी जाती है।’

(A) नागार्जुन

(B) दिनकर

(C) मलयज

(D) मोहन राकेश

उत्तर

1. B
2. A
3. A
4. B
5. C
6. D
7. A
8. B
9. C
10. D
11. A
12. A
13. B
14. D