1. किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं? नारी स्वप्न है, नारी सुगंध है, नारी पुरुष की बाँह पर झूलती हुई, जूही की माला है। [BSEB 2019A]

(A) प्रेमचन्द

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

2. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है-
[BSEB2019A]

(A) उर्वशी

(B) रेणुका

(C) कुरुक्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

3. ‘युद्ध और शांति’ की समस्या पर लिखी गयी काव्यकृति है [BSEB 2020A]

(A) कुरुक्षेत्र

(B) रश्मिरथी

(C) परशुराम की प्रतीक्षा

(D) इनमें से सभी

4. ‘अर्द्धनारीश्वर’ का किस विधा से संबंध है-
[BSEB2018A,2020A]

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) व्यंग्य

5. ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताइए। [BSEB2018A]

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

6. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?

(A) 22 सितम्बर, 1907

(B) 23 सितम्बर, 1908

(C) 24 सितम्बर, 1909

(D) 25 सितम्बर, 1910

7. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन कब हुआ था?

(A) 22 अप्रैल, 1972

(B) 23 अप्रैल, 1973

(C) 24 अप्रैल, 1974

(D) 25 अप्रैल, 1975

8. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) ढाका, बंगाल

(C) लमही, वाराणसी

(D) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

9. ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) शुद्ध कविता की खोज

(C) संस्कृति के चार अध्याय

(D) दिनकर की डायरी

10. दिनकर को कौन-सा पुरस्कार मिला था?

(A) पद्म भूषण

(B) पद्म विभूषण

(C) पद्मश्री

(D) पद्म

11. ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था?

(A) ओज गुण

(B) मसृणता

(C) पौरुष

(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता

12. ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे?

(A) द्विवेदी युग

(B) छायावादी युग

(C) छायावादोत्तर युग

(D) भारतेन्दु युग

13. कामिनी तो अपने साथ ……… की शांति लाती है। खाली जगह को भरें।

(A) विश्रामिणी

(B) गामिनी

(C) यामिनी

(D) शायनी

14. जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, है।

(A) संपूर्ण

(B) अपूर्ण

(C) अधूरा

(D) अर्द्धपूर्ण

15. अर्धनारीश्वर का क्या अर्थ है?

(A) आधी नारी

(B) पूरी नारी

(C) आधा पुरुष

(D) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।

उत्तर

1. D
2. A
3. A
4. A
5. A
6. B
7. C
8. D
9. C
10. A
11. B
12. C
13. C
14. B
15. D