1. ‘उसने कहा था’ कहानी के नायक हैंBSEB2019A]

(A) लहना सिंह

(B) बोधा सिंह

(C) बजीरा सिंह

(D) हजारा सिंह

2. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?
[BSEB 2019A]

(A) चरित्र प्रधान

(B) कर्म प्रधान

(C) धर्म प्रधान

(D) वात्सल्य प्रधान

3. “उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?
[BSEB 2020A]

(A) जयपुर

(B) लखनऊ

(C) अमृतसर

(D) चंडीगढ़

4. जर्मन पलटन को किसने मार गिराया? [BSEB2020A]

(A) वजीरा सिंह

(B) लहना सिंह

(C) बोधा सिंह

(D) सूबेदार

5. ‘उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है? [BSEB 2018A]

(A) 1915

(B) 1920

(C) 1922

(D) 1925

6. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?

(A) 07 जुलाई, 1883 ई०

(B) 08 जुलाई, 1884 ई०

(C) 09 जुलाई, 1885 ई०

(D) 10 जुलाई, 1886 ई०

7. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था?

(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०

(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०

(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०

(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०

8. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश

(B) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C) जयपुर, राजस्थान

(D) लमही, वाराणसी

9. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का मूल निवास स्थल कहाँ था?

(A) लमही, वाराणसी

. (B) कदमकुआँ, पटना

(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(D) गुलेर, काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश

10. गुलेरी जी की प्रमुख कहानियों का नाम बताएँ
[BSEB 2019A]

(A) सुखमय जीवन

(B) बुद्ध का काँटा

(C) उसने कहा था

(D) उपर्युक्त तीनों

11. गुलेरी जी के प्रमुख निबंधों के नाम बताएँ

(A) कछुआ धरम, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी

(B) मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिन्दी

(C) देवानां प्रिय

(D) उपर्युक्त सभी

12. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या विशेषता है?

(A) दिव्य प्रेम कहानी

(B) युद्ध कहानी

(C) प्रेम पर बलिदान की कहानी

(D) उपर्युक्त तीनों

13. किस पाठ में यह उक्ति आयी है—’मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।’

(A) उसने कहा था

(B) सुखमय जीवन

(C) बुद्ध का काँटा

(D) भोगे हुए दिन

14. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया?

(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका

(B) धर्मयुग

(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

(D) वागर्थ

15. किन विषयों पर गुलेरी जी ने लेखन किया?

(A) प्राच्यविद्या, इतिहास

(B) पुरातत्त्व, भाषाविज्ञान

(C) समसामयिक विषय

(D) उपर्युक्त तीनों

16. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है? [BM 2020]

(A) विवाह

(B) मंगनी

(C) तिलक

(D) गौना

उत्तर

1. A
2. B
3. C
4. B
5. A
6. A
7. B
8. C
9. D
10. D
11. D
12. D
13. A
14. A
15. D
16. A