1. ‘अरेबा-परेबा’ उदय-प्रकाश की कैसी कृति है?
[BSEB2020A]

(A) कहानी-संग्रह

(B) उपन्यास

(C) कविता-संग्रह

(D) निबंध-संग्रह

2. ‘तिरिछ’ शीर्षक कहानी के कहानीकार का नाम बताएँ-
[BSEB 2018,2019A]

(A) उदय प्रकाश

(B) स्वयं प्रकाश

(D) अज्ञेय

(C) प्रेमचंद

3. उदय प्रकाश का जन्म कब हुआ था?

(A) 04 जनवरी, 1955

(B) 01 जनवरी, 1952

(C) 02 जनवरी, 1953

(D) 03 जनवरी, 1954

4. उदय प्रकाश का जन्म-स्थान कहाँ है?

(A) सीताकुंज, सहरसा

(B) सीता निवास, वाराणसी

(C) सीतापुर, अनूपपुर, म०प्र०

(D) सीतामढ़ी, बिहार

5. उदय प्रकाश के माता-पिता का क्या नाम है?

(A) नर्मदा देवी एवं सुभाष कुमार सिंह

(B) सरस्वती देवी एवं नेह कुमार सिंह

(C) यमुना देवी एवं स्नेह कुमार सिंह

(D) गंगा देवी एवं प्रेम कुमार सिंह

6. मोहन राकेश की कृतियाँ कौन-सी नहीं हैं?

(A) घासवाली, मानसरोवर, पूस की रात, कफन

(B) ‘दरियाई घोड़ा’, ‘तिरिछ’, और अंत में प्रार्थना’

(C) ‘पॉल गोमरा का स्कूटर, ‘पीली छतरीवाली लड़की’

(D) ‘दत्तात्रेय के दुख’, ‘अरेबा-परेबा’, ‘मोहनदास’, ‘मेंगोसिल’।

7. उदय प्रकाश के कविता-संग्रह का नाम बताएँ-

(A) ‘सुनो कारीगर’

(B) ‘अबूतर-कबूतर’

(C) ‘रात में हारमोनियम’

(D) उपर्युक्त सभी

8. तिरिछ कहानी कैसी है?

(A) मनोवैज्ञानिक

(B) आदर्शवादी

(C) जादुई यथार्थ

(D) यथार्थवादी

9.किस पाठ में आया है ‘अगर तिरिछ को देखो तो उससे कभी आँख मत मिलाओ। आँख मिलते ही वह आदमी की गंध पहचान लेता और फिर पीछे लग जाता है। फिर तो आदमी. चाहे पूरी पृथ्वी का चक्कर लगा ले, तिरिछ पीछे-पीछे आता है।’

(A) जूठन

(B) उसने कहा था

(C) तिरछा

(D) तिरिछ

10. निम्नलिखित आलोचना पुस्तक में से कौन-सी पुस्तक मोहन राकेश ने लिखी है?

(A) ‘ईश्वर की आँख’

(B) ‘इतिहास और आलोचना’

(C) ‘वाद-विवाद संवाद’

(D) ‘नयी कविता के प्रतिमान’

11. कौन-सी पुस्तक उदय प्रकाश ने अनूदित नहीं की है?

(A) कला-अनुभव’

(B) ‘कलाकार’

(C) ‘इंदिरा गाँधी की आखिरी लड़ाई’

(D) ‘लाल घास पर नीले घोड़े’, ‘रोम्यों रोला का भारत’

उत्तर

1. A
2. A
3. B
4. C
5. D
6. A
7. D
8. C
9. D
10. A
11. B