1. ‘मलयज’ की रचना नहीं है-[BSEB 2019A]

(A) न आने वाला कल

(B) सदियों का संताप

(C) बकलम खुद

(D) इनमें से कोई नहीं

2. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक हैं-
BSEB 2018A]

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) उदयप्रकाश

(D) अज्ञेय

3. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा (लेखन-प्रकार) की रचना है? [BSEB2018A]

(A) डायरी-साहित्य

(B) कहानी-साहित्य

(C) यात्रा-साहित्य

(D) व्यंग्य-साहित्य

4. ‘मलयज’ का मूलनाम बताएँ।

(A) निर्मल कुमार श्रीवास्तव

(B) भरतजी श्रीवास्तव

(C) राजीव कमल श्रीवास्तव

(D) इनमें से कोई नहीं

5. ‘मलयज’ का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(B) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

(D) इटारसी, मध्यप्रदेश

 

6. मलयज की कृतियों के नाम बताएँ-

(A) जख्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ

(B) कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचंद्र शुक्ल

(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) उपर्युक्त सभी

7. किसने लिखा है……… एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो………. और वह खुद ‘ठंढा’ हो।

(A) मलयज

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

8. किस पाठ में आया है.आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भी है।’

(A) अर्द्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) शिक्षा

(D) सिपाही की माँ

उत्तर

1. D
2. B
3. A
4. B
5. C
6. D
7. A
8. B