1. ‘जूठन’ क्या है? [BSEB2018A]

(A) रेखाचित्र

(B) शब्द-चित्र

(C) कहानी

(D) आत्म-कथा

2. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
[BSEB 2018A]

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) जे० कृष्णमूर्ति

(D) मलयज

3. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था?

(A) 27 जून, 1947

(B) 30 जून, 1950

(C) 29 जून, 1949

(D) 28 जून, 1948

4. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) करला, मुजफ्फनगर, उत्तर प्रदेश

(B) सरला, मुजफ्फरपुर, बिहार

(C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

(D) ठरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

5. ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ?

(A) डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995

(B) जयश्री सम्मान, 1996

(C) कथा क्रम सम्मान, 2000

(D) उपर्युक्त सभी

6. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम बताएँ।

(A) जूठन (आत्मकथा)

(B) सलाम

(C) घुसपैठिए

(D) उपर्युक्त सभी

7. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कविता-संकलन का नाम बताएँ

(A) सदियों का संताप

(B) बस्स! बहुत हो चुका

(C) अब और नहीं

(D) उपर्युक्त सभी

8. किसने लिखा है “कितने क्रूर समाज में रहे हैं हम,जहाँ श्रम का कोई मोल ही नहीं बल्कि निर्धनता को बरकरार रखने का षड्यंत्र ही था यह सब।’

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) जगदीश चन्द्र माथुर

(C) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

9. ‘जूठन’ आत्मकथा में स्कूल के प्रधानाध्यापक का क्या नाम था? [BM 2020]

(A) बली राम

(B) छली राम

(C) कली राम

(D) धनी राम

10. ‘जूठन’ किस चेतना की रचना है?[BM 2020]

(A) धार्मिक चेतना की

(B) सांस्कृतिक चेतना की

(C) दलित चेतना की

(D) राजनीतिक चेतना की

11. ‘सलाम’ कहानी संग्रह के कहानीकार

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) नामवर सिंह

(C) भगत सिंह

(D) रामधारी सिंह दिनकर

उत्तर

1. D
2. A
3. B
4. C
5. D
6. D
7. D
8. C
9. C
10. C
11. A