1. आई०टी०डी०पी० है.. [BSEB 2019A]

(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम

(B) समन्वित जनजातीय विकास प्रोग्राम

(C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम

(D) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम

2. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है?

(A) कृषि विकास

(B) परिवहन विकास

(C) पारितंत्र-विकास

(D) भूमि उपनिवेशन

3. केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई “हरियाली प्रोजेक्ट” संबंधित है

(A) वायु संरक्षण से

(B) जल संरक्षण से

(C) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

4. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है-[BSEB 2020A]

(A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास

(B) परिवहन जल तंत्र में क्षेत्रीय अंतर

(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) पर्यटन

(D) सेवा

6. नाफ्टा अस्तित्व में आया :

(A) 1994 में

(B) 2004 में

(C) 1947 में

(D) 2012 में

7. भारत में निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नीति अपनाई गई:

(A) 1947 में

(B) 1951 में

(C) 1991 में

(D) 2010 में

उत्तर-
1. B
2. A
3. A
4. C
5. D
6. A
7. C