1. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का मुख्य कारण है।
[BSEB2019A]
(A) वायु अपरदन
(B) अवनालिक अपरदन
(C) सिल्ट का जमाव
(D) मृदा लवणता
2. भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात कब हुआ?
(A) 1947
(B) 1950-51
(C) 1967-68
(D) 1997-98
3. SFDA किस संदर्भ में वर्णित है?
(A) वनरोपण
(B) सीमांत किसान विकास
(C) लघुकृषक विकास
(D) नहर प्रणाली
4. इनमें कौन क्षेत्र सूखा संभावी क्षेत्र है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड
5. निम्नलिखित में कौन फसल शुष्क कृषि से संबंधित नहीं है?
(A) मूंगफली
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) रागी
6. हरित क्रांति संबंधित है [BSEB 2020A,BM 2020]
(A) खाद्यान्न उत्पादन से
(B) दूध के उत्पादन से
(C) दाल के उत्पादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें कोई नहीं
8. हॉर्टिकल्चर संबंधित है
(A) फूल से
(B) दाल से
(C) अन्न से
(D) फल एवं सब्जी से
9. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है?
[BSEB 2018A,20A]
(A) निम्न उत्पादकता
(B) विखंडित जोत
(C) अनियमित मानसून
(D) उपरोक्त सभी
10. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है?
(A) अक्टूबर से मार्च
(B).अप्रैल से जून
(C) सितंबर से जनवरी
(D) जून से सितंबर
11. रबी की फसल पैदा होती है
(A) शीत ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) सभी ऋतु में
12. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
13. निम्न में से कौन सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है?
(A) कृष्णा डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) नर्मदा डेल्टा
(D) कावेरी डेल्टा
14. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है? [BSEB 2018A]
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
15. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है?
(A) नर्मदा नदी
(B) गंगा नदी
(C) कोसी नदी
(D) दामोदर नदी
16. देश की सकल आय में कृषि का योगदान कितना है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 50%
17. भारत-विभाजन से किस फसल का प्रमुख उत्पादन-क्षेत्र हमारे हाथ से जाता रहा?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) जूट
18. इनमें कपास का महत्त्वपूर्ण उत्पादक कौन नहीं है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
19. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है?
[BSEB 2018A]
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
20. इनमें से किस राज्य में प्रति हेक्टेयर चावल का उत्पादन सर्वाधिक है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
21. इनमें से कौन उत्तर भारत में रबी की फसल है?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) बाजरा
(D) मक्का
22. काफी उत्पादक राज्य है :
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) काब
उत्तर-
1. D
2. C
3. C
4. C
5. B
6. A
7. C
8. D
9. D
10. D
11. A
12. D
13. B
14. A
15. A
16. C
17. C
18. B
19. C
20. B
21. A
22. A