1. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी एक धारा पुरुष प्रधान है?

(A) ग्रामीण से ग्रामीण

(B) ग्रामीण से नगरीय

(C) नगरीय से ग्रामीण

(D) नगरीय से नगरीय

2. भारत में सर्वाधिक संख्या में शरणार्थी कहाँ से आए?
[BSEB 2018A]

(A) श्रीलंका

(B) नेपाल

(C) म्यांमार

(D) बांग्लादेश

3. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में आप्रवासी आते हैं ?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) दिल्ली

(D) बिहार

4. निम्नलिखित में किस नगरीय समूह में प्रवासी जनसंख्या सर्वाधिक है?

(A) दिल्ली नगरीय समूह

(B) कोलकता नगरीय समूह

(C) मुम्बई नगरीय समूह

(D) बंगलोर नगरीय समूह

5. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव प्रवास का एक प्रतिकर्ष कारक नहीं है?

(A) जलाभाव

(B) बेरोजगारी

(C) चिकित्सा/शैक्षणिक सुविधाएँ

(D) महामारियाँ

6. निम्नलिखित में से कौन प्रतिकर्ष कारक नहीं है?

(A) बेरोजगारी

(B) जलाभाव

(C) सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन

(D) गृह-प्रेम

उत्तर-
1. B
2. D
3. B
4. C
5. C
6. D