1. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है- [BSEB 2019A]

(A) अंतर्देशीय व्यापार

(B) बाह्य व्यापार

(C) स्थानीय व्यापार

(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

2. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है?[BSEB 2020A]

(A) न्यूयार्क

(B) वियना

(C) वाशिंगटन

(D) जेनेवा

3. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है?

(A) एशिया

(B) यूरोप

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) अफ्रीका

4. दक्षिण अमरीकी राष्ट्रों में से कौन-सा एक ओपेक का सदस्य है?

(A) ब्राजील

(B) वेनुजुएला

(C) चिली

(D) पेरू

5. जांबिया अपनी विदेशी मुद्रा का 95 प्रतिशत किस क्रियाकलाप से अर्जित करता है?

(A) ताँबे का निर्यात

(B) नगदी फसलें

(C) रबर निर्यात

(D) मशीनों का निर्यात

6. बाहरी देश से कोई सामान मँगाया जाता है तो उसे कहते हैं:

(A) व्यापार

(B) निर्यात

(C) आयात

(D) बाह्य व्यापार

उत्तर-
1. D
2. D
3. B
4. B
5. A
6. C