1. निवल अप्रत्यक्ष कर को परिभाषित किया जाता
[BSEB 2019A,BM 2020]

(A) अप्रत्यक्ष कर-प्रत्यक्ष कर

(B) अप्रत्यक्ष कर-मूल्यह्रास

(C) अप्रत्यक्ष कर-अनुदान

(D) इनमें से कोई नहीं

2. निवल निवेश की परिभाषा है—[BSEB 2019A

(A) कुल निवेश – मूल्यहास

(B) पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि

(C) कुल निवेश – प्रतिस्थापन निवेश

(D) इनमें सभी

3. भुगतान संतुलन में असंतुलन का निम्न में से कौन आर्थिक कारण है? [BSEB 2020A

(A) अंतरराष्ट्रीय संबंध

(B) राजनीतिक अस्थिरता

(C) व्यापार चक्र

(D) इनमें से कोई नहीं

4. भुगतान संतुलन के दृश्य मदों के अंतर्गत किसे सम्मिलित किया जाता है? [BSEB 2020A

(A) मशीन

(B) कपड़ा

(C) सीमेंट

(D) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में से कौन पूँजी खाते में नहीं आता है?
[BSEB 2020A]

(A) सरकारी सौदे

(B) प्रत्यक्ष निवेश

(C) एकपक्षीय अंतराण

(D) इनमें से कोई नहीं

6. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-

(A) विदेशी करेंसी की माँग द्वारा

(B) विदेशी करेंसी की पूर्ति द्वारा

(C) विदेशी विनिमय बाजार में माँग तथा पूर्ति द्वारा

(D) इनमें से कोई

7. विदेशी विनिमय बाजार के रूप है

(A) हाजिर या चालू बाजार

(B) वायदा बाजार

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

8. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है

(A) मोल-तोल द्वारा

(B) सरकार द्वारा

(C) माँग एवं पूर्ति द्वारा

(D) विश्व बैंक द्वारा

9. किसके अनुसार, “विनिमय दर एक देश की इकाई मुद्रा के बदले दूसरे देश की मुद्रा की मिलने वाली इकाइयों की माप है?”

(A) क्राउथर

(B) सेयर्स

(C) डाल्टन

(D) इनमें कोई नहीं

10. विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप है?

(A) स्थिर विनिमय दर

(B) लोचपूर्ण विनिमय दर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

11. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से

(A) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली

(B) विनिमय दर की ब्रेटनवुड्स प्रणाली

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

12. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से‌ गुण है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि

(B) विदेशी पूँजी को प्रोत्साहन

(C) पूँजी निर्माण में वृद्धि

(D) इनमें सभी

13. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से‌ दोष है?

(A) राष्ट्रीय हितों की अवहेलना

(B) पूँजी का सीमित प्रवाह

(C) विनिमय दरों में आकस्मिक उच्चावचन

(D) इनमें सभी

14. लोचपूर्ण विनिमय दर प्रणाली के निम्नलिखित में कौन से गुण [BSEB 2020A]

(A) सरल प्रणाली

(B) सतत समायोजन

(C) भुगतान संतुलन में सुधार

(D) इनमें सभी

15. भुगतान शेष का घटक है [BM 2020]

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

16. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

(A) सरकारी सौदे

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) इनमें सभी

17. चालू खाते की निम्नलिखित में कौन-सी मदें है?
[BM 2020]

(A) दृश्य मदों का आयात

(B) पर्यटकों का खर्च

(C) दृश्य मदों का निर्यात

(D) इनमें सभी

18. भुगतान संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ है?

(A) निश्चित समय अवधि

(B) व्यापकता

(C) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड

(D) इनमें सभी

19. दृश्य मदों के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया जाता है?

(A) मशीन

(B) कपड़ा

(C) सीमेंट

(D) इनमें सभी

20. भुगतान शेष की संरचना में निम्नलिखित में कौन से खाते शामिल होते हैं?

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

21. किसने कहा, “भुगतान शेष उन सभी आर्थिक सौदों का संक्षिप्त लेखा है जो एक देश के निवासियों तथा शेष संसार के बीच एक निश्चित समय में किया जाता है?”

(A) बेन्हम

(B) जेम्स इन्ग्राम

(C) डाल्टन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

22. विदेशी विनिमय की पूर्ति के प्रमुख स्रोत कौन से हैं?

(A) विदेशों को वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात

(B) गृह-देश में विदेशियों द्वारा निवेश

(C) शेष संसार में भेंट उपहार प्राप्त करना

(D) इनमें सभी

23. विदेशी मुद्रा बाजार के निम्नलिखित में से कौन कार्य है?

(A) हस्तांतरण कार्य

(B) साख या ऋण संबंधी कार्य

(C) जोखिम से बचाव संबंधी कार्य

(D) इनमें सभी

24. विनिमय दरों को प्रभावित करने वाले तत्त्व निम्न में कौन है?

(A) व्यापार परिवर्तन

(B) पूँजी प्रवाह

(C) बैंक दर

(D) इनमें सभी

25. विनिमय दरों में परिवर्तन के कारण कौन है?

(A) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय

(B) सट्टेबाजी क्रियाएँ

(C) राजनीतिक दशाएँ

(D) इनमें सभी

26. अमेरीकी डालर का अवमूल्यन कब हुआ था?

(A) 12 फरवरी, 1973

(B) 12 फरवरी, 1974

(C) 10 फरवरी, 1975

(D) 12 फरवरी, 1972

27. तैरती विनिमय दर की व्यवस्था किसके अधीन आरंभ हुआ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B) विश्व बैंक

(C) अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान

(D) इनमें कोई नहीं

28. दोहरी विनिमय प्रणाली का आरंभ कब हुआ?

(A) 1 मार्च, 1992

(B) 1 मार्च, 1993

(C) 30 अप्रैल, 1992

(D) इनमें कोई नहीं

 

29. एस० एस० तारापोर कौन थे?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर

(B) पूर्व वित्त सचिव

(C) पूर्व विदेश सचिव

(D) इनमें कोई नहीं

30. भुगतान संतुलन में असमानता का कारण है-

(A) प्राकृतिक कारण

(B) आर्थिक कारण

(C) राजनीतिक कारण

(D) इनमें से सभी

31. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है [BM 2020]

(A) पूँजी के लेन-देन में

(B) वस्तुओं के आयात-निर्यात में

(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट में

(D) इनमें सभी

32. व्यापार क्षेत्र में कौन-सी मदें शामिल होती है?

(A) अदृश्य मदें

(B) पूँजी अंतरण

(C) दृश्य मदें

(D) इनमें सभी

33. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?
[BSEB 2018A]

(A) आय कर

(B) सम्पत्ति कर

(C) उत्पाद शुल्क

(D) उपहार कर

34. ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते है, क्या है? [BSEB 2018A]

(A) राजस्व व्यय

(B) पूंजीगत व्यय

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

35. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है? [BSEB 2018A]

(A) अवस्फीतिकारी दबाव

(B) स्फीतिकारी दबाव

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

36. निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है? [BSEB 2018A]

(A) राजकोषीय घाटा

(B) प्राथमिक घाटा

(C) राजस्व घाटा

(D) उपर्युक्त सभी

37. निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे की सही माप
[BSEB 2018A]

(A) राजकोषीय घाटा -राजस्व घाटा

(B) राजस्व घाटा-ब्याज का भुगतान

(C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान

(D) पूंजीगत व्यय राजस्व व्यय

38. ‘बजट’ निम्न में से कौन-सा शब्द है?
[BSEB 2018A,BM 2020]

(B) जर्मन

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) लैटिन

(C) फ्रेंच

39. निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी?
[BSEB 2018A]

(A) मार्शल

(B) बेन्हम

(C) कीन्स

(D) कैनन

40. भुगतान शेष के अंतर्गत निम्न में कौन सी मदें सम्मिलित हैं? [BSEB 2018A,2020A]

(A) दृश्य मदें

(B) अदृश्य मदें

(C) पूंजी अन्तरण

(D) उपर्युक्त सभी

41. भुगतान संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता है? [BSEB 2018A,2020A]

(A) क्रमबद्ध रेखा रिकार्ड

(B) निश्चित समय अवधि

(C) व्यापकता

(D) उपर्युक्त सभी

42. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है? [BSEB 2018A]

(A) एकपक्षीय अंतरण

(B) निजी सौदे

(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग

(D) दोनों (B) और (C)

43. व्यापार संतुलन का क्या अर्थ है?BSEB 2018A]

(A) पूंजी का लेन-देन

(B) वस्तुओं का आयत एवं निर्यात्

(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट

(D) उपर्युक्त सभी

44. ब्रेटन वुड्स प्रणाली के समय अधिकांश देशों में क्या था? [BM 2020]

(A) स्थिर विनिमय दर

(B) अधिकीलित (पेग्ड) विनिमय दर

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

45. पूँजी खाते का लेन-देन किस रूप में होता है?
[BM 2020]

(A) प्रवाह

(B) स्टॉक

(C) दोनों A और B

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

1.D
2. B
3.D
4. D
5. C
6.c
7.c
8.c
9. A
10.c
11. C
12. D
13. D
14. D
15.c
16. D
17. D
18. D
19. D
20.c
21. B
22. D
23. D
24.D
25. D
26. A
27. A
28. A
29. A
30. D
31. B
32.c
33.c
34. A
35. B
36.c
37.c
38.c
39. B
40. D
41.D
42.D
43. B
44. A
45. A