43. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में कौन से है?
(A) ऋण देना
(B) साख निर्माण
(C) जमाएं स्वीकार करना
(D) इनमें सभी
44. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी है?
(A) बचत जमा
(B) सावधि जमा
(C) चालू जमा
(D) इनमें सभी
45. व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में किस प्रकार के ऋण देते हैं?
(A) नकद साख
(B) अधि विकर्ष
(C) ऋण एवं अग्रिम
(D) इनमें सभी
46. बैंक का एजेंसी कार्य क्या है?[BSEB 2020A]
(A) ऋण देना
(B) जमा स्वीकार करना
(C) ट्रस्टी का कार्य करना
(D) लॉकर सुविधा देना
47. निम्न में कौन-सा सत्य है?
(A) M = C + DD + OD
(B) M, = DD+C+OD
(C) OD = M, + M, + DD
(D) इनमें कोई नहीं
48. साख गुणक होता है? [BM 2020]
(A) 1/ CRR
(B) नकद (cash)x 1/CRR
(C) नकद (cash)x CRR
(D) इनमें कोई नहीं
49. ATM का पूर्ण रूप क्या है? [BM 2020]
(A) एनी टाइम मनी
(B) ऑल टाइम मनी
(C) ओटोमेटेड टेलरमशीन
(D) इनमें कोई नहीं
50. साख नियंत्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन से है?
(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना
(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना
(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना
(D) इनमें सभी
51. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(A) बैंक दर वह दर है जिस पर केंद्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैकों को ऋण देने को तैयार होता है
(B) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अंतर होता है
(C) बैंक दर केंद्रीय बैंक की पुन:कटौती दर है
(D) इनमें सभी
52. निम्नलिखित में कौन-सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?
(A) बैंक दर
(B) नैतिक दबाव
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
53. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई
(A) 1947
(B) 1935
(C) 1937
(D) 1945
54. मौद्रिक नीति का संबंध है
(A) सार्वजनिक व्यय से
(B) करों से
(C) सार्वजनिक ऋण से
(D) खुले बाजार की क्रियाओं
55. देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) औद्योगिक बैंक
56. केंद्रीय बैंक साख नियंत्रण करती है
(A) बैंक दर के माध्यम से
(B) खुले बाजार प्रक्रिया के माध्यम से
(C) CRR के माध्यम से
(D) इनमें सभी
57. केंद्रीय बैंक सरकार के आर्थिक परामर्शदाता के रूप में कौन-सा काम करता है?
(A) आर्थिक नीतियों के रूप में
(B) अवमूल्यन के रूप में
(C) व्यापार नीति के रूप में
(D) इनमें सभी
58. साख नियंत्रण की कठिनाइयाँ निम्न में कौन है?
(A) बैंक साख के अतिरिक्त अन्य साख
(B) सभी बैकों पर नियंत्रण का अभाव
(C) साख के अतिम उपभोग पर नियंत्रण का अभाव
(D) इनमें सभी
59. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1 जनवरी, 1949
(B) 1 जनवरी, 1950
(C) 1 मार्च, 1951
(D) 2 फरवरी, 1949
60. नरसिम्हम समिति का संबंध निम्नलिखित में किससे हैं?
(A) कर सुधार
(B) कृषि सुधार
(C) बैंकिंग सुधार
(D) आधारभूत संरचना सुधार
61. बैंकिंग लोकपाल योजना की घोषणा
(A) जनवरी, 1978
(B) 26 दिसंबर, 1997
(C) 26 सितम्बर, 1997
(D) 25 दिसंबर, 1991
62. बैंकिंग लोकपाल योजना के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया गया है
(A) सभी अनुसूची बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) इनमें सभी
63. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?
(A) राजा चलैया समिति
(B) गोइपोरिया समिति
(C) वर्मा समिति
(D) चक्रवती समिति
64. सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के पुनर्जीवन एवं उसकी पुनसंरचना हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ?
(A) वर्मा समिति
(B) रेखी समिति
(C) गोइपोरिया समिति
(D) नरसिम्हक समिति
65. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है?
[BM 2020]
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया
(D) भारतीय जीवन बीमा निगम
66. भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार निजी क्षेत्र में नये बैंक को लाइसेंस जारी करने के लिए दिशा-निर्देश घोषित किया
(A) 22 जनवरी, 1993
(B) 15 मार्च, 1995
(C) 1 अप्रैल, 1999
(D) इनमें से कोई नहीं
67. भारत में बैंकिंग क्षेत्र सुधार प्रारंभ हुआ
(A) 1969 में
(B) 1981 में.
(C) 1991 में
(D) 2001 में
68. भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया
(A) 1949 में
(B) 1955 में
(C) 1969 में
(D) 2000 में
69. बैंकिंग सुधार के लिए किन-किन समितियों का गठन किया गया?
(A) नरसिम्हम समिति (1991)
(B) गोइपोरिया समिति (1991)
(C) वर्मा समिति (1999)
(D) इनमें सभी
70. श्री एम० नरसिम्हम कौन थे?
(A) पूर्व गवर्नर
(B) बैंकिंग सुधारक
(C) वित मंत्री
(D) इनमें कोई नहीं
71. डॉ. मनमोहन सिंह कौन थे?
(A) वितमंत्री
(B) अर्थशास्त्री
(C) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
(D) इनमें सभी
72. निम्नलिखित में किसके अनुसार “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है” [BSEB 2018A]
(A) कीन्स
(B) रॉबर्टसन
(C) मार्शल
(D) हाटे
73. मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यों का विभाजन किसने किया? [BSEB 2018A,20A]
(A) रैगनर फ्रिश
(B) पॉल ऍजिग
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं
74. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य क्या हैं?
(A) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना
(B) ग्राहकों को कर देना
(C) नोट निर्गमन
(D) केवल ए और बी
75. निम्न में से किसका संबंध बैंकिंग सुधार से है?
[BSEB 2018A,20A]
(A) 1991
(B) नरसिम्हम समिति
(C) वाई० वी० रेड्डी समिति
(D) केवल A और B
76. किस वर्ष में भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया? [BSEB 2018A]
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1969
(D) 2000
77. निवेश के निर्धारक घटक कौन से है?
[BSEB 2018A]
(A) पूंजी की सीमांत क्षमता
(B) ब्याज दर
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं
78. अगर सीमांत उपभोग प्रवृति 0.5 है तो गुणक (K) क्या होगा? [BSEB 2018A]
(A)1/2
(B) 0
(C) 1
(D) 2
79. कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है? [BSEB2018A]
(A) पूर्ण रोजगार संतुलन
(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं
80. सीमान्त उपयोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?
[BSEB 2018A, BM 2020]
(A) ∆Y/∆C
(B) ∆C/∆Y
(C) ∆Y/∆I
(D) इनमें से कोई नहीं
81. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?(BSEB 2018A]
(A) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन
(B) साख की राशनिंग
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) उपर्युक्त सभी
81. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?(BSEB 2018A]
(A) शेयर खरीदना
(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
(C) भवनों का निर्माण
(D) बैंक में जमा खाता खोलना
83. दूसरे नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ?
[BM 2020]
(A) 1978
(B) 1991
(C) 1997
(D) 1998
84. मुद्रा की पूर्ति की माप M1 में क्या शामिल है?
[BM 2020]
(A)C = जनता के पास करेंसी
(B) DD = बैंकों के द्वारा शुद्ध मांग जमा
(C) OD = रिजर्व बैंक के पास अन्य जमा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर
43.D
44.D
45.D
46.c
47. A
48. A
49.c
50.D
51.D
52.B
53. B
54.D
55. B
56. A
57.D
58.D
59. A
60.c
61.B
62.D
63.B
64.A
65. A
66. A
67.c
68.c
69.D
70. A
71.D
72.c
73. B
74. A
75.B
76.c
77.c
78.D
79.B
80. B
81.D
82.c
83.D
84.D