1. अर्थव्यवस्था में साख का सृजन कौन करता है?
[BSEB 2019A]
(A) सरकार
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें कोई नहीं
2. सट्टा के लिए मुद्रा की मांग असीम होती है, जब–
[BSEB 2019A]
(A) ब्याज की दर न्यूनतम स्तर पर हो
(B) तरलता पाश की स्थिति में हो
(C) ब्याज की दर उच्चतम स्तर पर हो
(D) इनमें केवल A एवं B
3, उच्च शक्तिशाली मुद्रा है- [BSEB 2019AJ
(A) करेंसी + रिजर्व
(B) करेंसी + माँग जमा
(C) करेंसी + मियादी जमा
(D) इनमें कोई नहीं
4. मुद्रा की पूर्ति में सम्मिलित है—[BSEB 2019A]
(A) मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा जारी करेंसी
(B) माँग जमा
(C) अवधि जमा
(D) केवल (A) एवं (B)
5. एक मुद्रा की दूसरे मुद्रा के रूप में कीमत कहलाती है-
[BSEB2019A]
(A) द्विपक्षीय सांकेतिक विनिमय दर
(B) विनिमय दर
(C) वास्तविक विनिमय दर
(D) केवल (A) एवं (B)
6. अंतिम ऋणदाता किसे कहा गया है?
[BSEB2019A]
(A) व्यावसायिक बैंक को
(B) ग्रामीण क्षेत्र में महाजन को
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को
(D) भारतीय रिजर्व बैंक को
7. मुद्रा विनिमय का माध्यम है क्योंकि
[BSEB 2019A]
(A) यह दूसरी वस्तु के रूप में आसानी से परिवर्तनीय है
(B) इसकी सार्वभौमिक स्वीकार्यता है
(C) मुद्रा संपत्तियों में सबसे तरल है
(D) इनमें सभी
8. करेंसी नोट के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
[BSEB 2019A]
(A) इसे कागजी मुद्रा कहते हैं
(B) इसे वैधानिक पत्र भी कहते हैं
(C) इसका आंतरिक मूल्य नहीं होता
(D) इसका अंकित मूल्य सिक्के से कम होता है
9. (M1 + व्यावसायिक बैंकों की निवल आवधिक जमाएँ) परिभाषा हैं- [BSEB 2019A]
(A) M2 की
(B) M3 की
(C) समस्त मौद्रिक संसाधन की
(D) केवल (B) एवं (C)
10. निम्न में से कौन साख नियंत्रण की गुणात्मक विधि है?
[BSEB 2020A]
(A) बैंकों के नकद रिजर्व अनुपात में परिवर्तन
(B) उपभोक्ता साख का नियंत्रण
(C) खुले बाजार का कार्यक्रम
(D) बैंक दर में परिवर्तन
11. वैधानिकता के आधार पर मुद्रा को कितने भागों में बाँटा जाता है? [BSEB 2020A]
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
12. मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है?
[BSEB2020A]
(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) योजना आयोग
13. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए मौद्रिक उपाय कौन-से हैं? [BSEB 2020A]
(A) खुले बाजार की क्रियाएँ
(B) बैंक दर में वृद्धि
(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) इनमें से सभी
14. मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) मूल्य का संचय
15. मुद्रा के गौण कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) स्थगित भुगतान की माप
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तांतरण
(D) इनमें सभी
16. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है।”
(A) केन्स
(B) राबर्टसन
(C) मार्शल
(D) हाटे
17. सिक्को का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ हुआ था?
(A) लीडिया
(B) भूटान
(C) लीबिया
(D) इनमें कोई नहीं
18. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु हैं जिसे सर्वग्राह्यता प्राप्त है।”
(A) नैप
(B) केन्स
(C) सेलिगमैन
(D) हाट्रले विदर्स
19. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह वस्तु है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतः सर्वग्राह्य हो तथा साथ ही जो मूल्य संचय का कार्य भी करती है।”
(A) मार्शल
(B) राबर्टसन
(C) क्राउथर
(D) एली
20. अंग्रेजी का शब्द “मनी”(Money) लैटिन भाषा के शब्द मोनेटा (Moneta) से लिया गया है जिसका अर्थ है
(A) मुद्रा
(B) चेक
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें कोई नहीं
21. मुद्रा के आकस्मिक कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) साख का आधार
(B) सामाजिक आय के वितरण का आधार
(C) पूंजी की तरलता गतिशीलता में सहायक
(D) इनमें सभी
22. मुद्रा वह वस्तु है-
(A) जो मूल्य का मापक हो
(B) जो विनिमय के रूप में स्वीकार किया जाये
(C) जो विनिमय का माध्यम हो
(D) इनमें सभी
23. निम्नलिखित में श्रेष्ठ मुद्रा के कान से गुण है
(A) उपयोगिता
(B) वहनीयता
(C) टिकाऊ
(D) इनमें सभी
24. निम्नलिखित में कौन से मुद्रा के दोष है?
(A) ऋणतंत्र को प्रोत्साहन
(B) वर्ग संघर्ष का उदय
(C) प्रलोभन को प्रोत्साहन
(D) इनमें सभी
25. मुद्रा के कार्य में शामिल है
(A) मूल्य निर्धारण करना
(B) विनिमय का माध्यम प्रस्तुत करना
(C) मूल्य संचित करना
(D) इनमें सभी
26. मुद्रा के प्रमुख कार्य है-
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य का मापन
(D) इनमें सभी
27. वस्तु विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्ते कौन-सी
(A) सीमित विनिमय क्षेत्र
(B) आवश्यकताओं का सीमित होना
(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज
(D) इनमें सभी
28. वस्तु विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन से लाभ है?
(A) सरल प्रणाली
(B) आपसी सहयोग में वृद्धि
(C) आर्थिक असमानताएं नहीं
(D) इनमें सभी
29. वस्तु विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में से कौन-सी कठिनाइयाँ हैं?
(A) दोहरे संयोग का अभाव
(B) वस्तु विभाजन में कठिनाई
(C) सर्वमान्य मूल्य का व्यापक अभाव
(D) इनमें सभी
30. निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे।” [BM 2020)
(A) हाटे
(B) केस
(C) प्रो० थॉमस
(D) हार्टले विदर्स
31. व्यावसायिक बैंक का प्रमुख कार्य है-
(A) साख नियंत्रण करना
(B) अन्य बैंकों को ऋण देना
(C) ग्राहकों का जमा स्वीकार करना
(D) इनमें सभी
32. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्या है?
(A) व्यापारिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) निजी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
33. भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?
(A) सेंट्रल बैंक
(B) पंजाब बैंक
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें कोई नहीं
34. व्यापारिक बैंक के साख निर्माण की निम्न में कौन-सी सीमाएँ हैं?
(A) देश के मुद्रा की मात्रा
(B) मुद्रा की तरलता पसंदगी
(C) ब्याजदर
(D) इनमें सभी
35. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?
(A) केंद्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है
(B) केंद्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व होता है
(C) केंद्रीय बैंक देश के बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है।
(D) इनमें सभी
36. केंद्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन से कार्य है?
(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
(B) सरकार का बैंक
(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक
(D) इनमें सभी
37. केंद्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुद्रा जारी की जाती है?
(A) चलन मुद्रा
(B) सिक्के
(C) साख मुद्रा
(D) इनमें से सभी
38. ‘बैंक’ शब्द की उत्पत्ति ‘बैंको’ से हुई है, वह किस भाषा में हुई?
(A) इटालियन
(B) लेटिन
(C) अमेरिकन
(D) इनमें कोई नहीं
39. ‘बैंक ऑफ वीनस’ की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ
(A) 1157 में इटली में
(B) 1157 में अमेरिका में
(C) 1158 में लीबिया में
(D) इनमें कोई नहीं
40. “Bank of England” की स्थापना किस वर्ष हुआ?
(A) 1619
(B) 1694
(C) 1695
(D) 1805
41. निम्नलिखित में किसने कहा है, “आधुनिक बैंकों के तीन पूर्वज हैं व्यापारी, महाजन और सोनार”?
(A) क्राउथर
(B) मार्शल
(C) राबर्टसन
(D) हरिसव्हाइट
42. जनता का बैंक कौन-सा है?
(A) व्यापारिक बैंक
(B) केंद्रीय बैंक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.C
2.D
3. A
4.D
5. D
6. D
7. D
8.c
9. D
10. B
11.B
12. B
13. D
14.c
15. D
16.c
17. A
18.c
19. C
20. A
21. D
22. D
23. D
24.D
25. D
26.D
27.D
28.D
29.D
30. D
31.c
32. A
33.c
34.D
35.D
36.D
37. A
38. A
39. A
40. B
41. A
42. A