1. यदि अर्थव्यवस्था में सभी लोग अपने बचत की प्रवृत्ति को बढ़ा देते हैं, तो अर्थव्यवस्था की कुल बचत में [BSEB 2019A]

(A) वृद्धि होगी

(B) स्थिरता रहेगी

(C) कमी आयेगी

(D) केवल (B) एवं (C)

2. सामान्य कीमत स्तर में वृद्धि है—[BSEB 2019A]

(A) स्फीति

(B) मुद्रा गुणक

(C) अपस्फीति

(D) इनमें कोई नहीं

3. अर्थव्यवस्था के संतुलन की शर्त है—
[BSEB 2019A]

(A) समस्त माँग = समस्त पूर्ति

(B) बचत = निवेश

(C) रिसाव = अन्तःक्षेपण

(D) इनमें सभी

4. ‘सकल उत्पाद का निर्धारण केवल समस्त माँग के स्तर पर निर्भर करता है’ इसे कहते हैं- [BSEB 2019A]

(A) प्रभावी माँग का सिद्धान्त

(B) स्वायत्त व्यय का सिद्धान्त

(C) गुणक का सिद्धान्त

(D) इनमें से कोई नहीं

5. अवस्फीतिक अंतराल माप बताता है
[BSEB 2020A]

(A) न्यून माँग की

(B) आधिक्य माँग की

(C) पूर्ण रोजगार की

(D) इनमें से कोई नहीं

6. पूँजी की सीमांत क्षमता या उत्पादकता =
[BSEB 2020A]

(A) प्रत्याशित आय/लागत

(B) लागत/प्रत्याशित आय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
[BSEB 2020A]

(A) MPC+MPS = 0

(B)MPC+MPS<1

(C) MPC+ MPS = 1

(D) MPC+MPS>1

8. लाभ के निम्न में से कौन-से घटक हैं?
[BSEB 2020A]

(A) लाभांश

(B) अतिरिक्त लाभ

(C) निगम लाभ कर

(D) इनमें से सभी

9. स्थिर मूल्य पर आकलित सकल राष्ट्रीय उत्पाद‌ क्या है?
[BSEB 2020A]

(A) वास्तविक GNP

(B) arafach GDP

(C) मुद्रा GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

10. प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(A) अर्थव्यवस्था सदैव पूर्ण रोजगार की स्थिति में रहती है।

(B) अर्थव्यवस्था में अति उत्पादन अथवा न्यून उत्पादन की संभावना नहीं होती है।

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

11. केन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में किस पर निर्भर है?

(A) प्रभावपूर्ण माँग

(B) पूर्ति

(C) उत्पादन क्षमता

(D) इनमें से कोई नहीं

12. रोजगार स्तर के निर्धारण के लिए सामूहिक माँग तथा सामूहिक पूर्ति की अवधारणा का प्रयोग किसने किया?

(A) मार्शल

(B) जे० एम० केन्स

(C) माल्थस

(D) इनमे सभी

13. “पूर्ण रोजगार वह दशा है जिसमें प्रचलित मजदूरी पर कार्य करने योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति कार्य प्राप्त कर लेते हैं.” क्या कहलाता है?

(A) पूर्ण रोजगार

(B) अनैच्छिक बेरोजगारी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

14. ” अनैच्छिक बेरोजगारी वह स्थिति है जिसमें श्रमिक मजदूरी की वर्तमान दर पर काम करने के योग्य होते हैं तथा काम करने को तैयार है परन्तु काम नहीं मिलता है।” किसने कहा है।

(A) हैन्सन

(B) स्पेन्सर

(C) वार्ड

(D) इनमें कोई नहीं

15. सामूहिक माँग का प्रमुख घटक है-

(A) व्यक्तिगत उपभोग

(B) सार्वजनिक उपभोग

(C) विनियोग

(D) इनमें सभी

16. AFC + APS =?

(A)0

(B) 1

(C) अनंत (0)

(D) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है-

(A) शेयर खरीदना

(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना

(C) भवनों का निर्माण

(D) बैंक में जमा खाता खोलना

18. निवेश के निर्धारक घटक कौन से है?

(A) ब्याज की दर

(B) पूँजी की सीमांत क्षमता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

19. केन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है वित्तीय विनियोग

(B) वास्तविक विनियोग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

20. MPC + MPS =?

(A) अनंत (0)

(B) 2

(C) 1

(D) 0

21. ‘प्रतिष्ठित सम्प्रदाय’ को स्थापित किसने किया?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) एडम स्मिथ

(D) इनमें सभी

22. महामंदी का काल कौन-सा था?

(A) 1930

(B) 1928

(C) 1931

(D) 1948

23. MPS =?

(A) ∆S/ΔΥ

(B)ΔΥ/∆S

(C)∆C/ΔΥ

(D) इनमें से कोई नहीं

24. APC=?

(A) C)Y

(B) ∆Y/∆S

(C) ∆C/∆Y

(D) इनमें से कोई नहीं

25. केन्स के गुणक सिद्धांत निम्नलिखित में किसके बीच संबंध स्थापित करता है?

(A) निवेश तथा आय के बीच

(B) आय तथा उपभोग के बीच

(C) बचत तथा निवेश,के बीच

(D) इनमें से कोई नहीं

26. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है?

(A) ∆S/∆I

(B) K= ∆Y/∆I

(C) K=I-S

(D) इनमें कोई नहीं

27. केन्स के विनियोग गुणक का मूल्य निम्नलिखित में किस पर निर्भर है?

(A) आय का स्तर

(B) पूँजी की सीमांत उत्पादकता

(C) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

(D) विनिमय की मात्रा

28. केन्स के गुणक को निम्नलिखित में कौन-सा तत्त्व प्रभावित कर सकते हैं?

(A) सीमांत बचत प्रवृत्ति

(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

29. MPC का मान होता है।

(A)1

(B) 0

(C) 0 से अधिक किंतु 1 से कम

(D) अनन्त (0)

30. यदि MPC = 0.5 तो गुणक (K) होगा

(A) 1/2

(B) 1

(C) 2

(D) 0

 

उत्तर

1. A
2. A
3. A
4. A
5. A
6. A
7.c
8. D
9. B
10.c
11. A
12. B
13. A
14. A
15. D
16. B
17.c
18.c
19. B
20.c
21.c
22. A
23. A
24. A
25. A
26. B
27. C
28.c
29.c
30. C