31. सामूहिक माँग = ?
(A) उपभोग व्यय + निवेश व्यय
(B) उपभोग + बचत
(C) निवेश व्यय – बचत व्यय
(D) इनमें कोई नहीं
32. सामूहिक माँग क्या व्यक्त करता है?
(A) प्रत्याशित बिक्री
(B) प्रत्याशित खरीद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
33. सामूहिक माँग की विशेषताएँ हैं-
(A) उपभोग माँग
(B) निवेश या विनियोग माँग
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
34. सामूहिक माँग = ?
(A) उपभोग + निवेश + निर्यात – आयात
(B) निवेश + आयात + निर्यात
(C) आयात + निर्यात – निवेश
(D) इनमें कोई नहीं
35. सामूहिक माँग के निर्धारक तत्व कौन है?
(A) घरेलू क्षेत्र का उपभोग व्यय
(B) सरकारी उपभोग व्यय
(C) निवेश
(D) इनमें सभी
36. पूँजीगत पदार्थ कौन है?
(A) मशीन
(B) बिल्डिंग
(C) औजार
(D) इनमें सभी
37. किसने कहा, “औसत उपभोग प्रवृत्ति उपभोग व्यय एवं आय के किसी भी विशेष स्तर का अनुपात है।
(A) कुरीहारा
(B) डील्लड
(C) पीटरसन
(D) इनमें कोई नहीं
38. किसने कहा, “औसत उपभोग प्रवृत्ति एक विशेष आय स्तर पर उपभोग एवं आय का अनुपात है।”
(A) पीटरसन
(B) डील्लर्ड
(C) जे० एम० केन्स
(D) कुरीहारा
39. किसने कहा, “सीमांत उपभोग प्रवृत्ति उपभोग में होने वाले परिवर्तन तथा आय में होने वाला परिवर्तन का अनुपात है।”
(A) डील्लर्ड
(B) पीटरसन
(C) कुरीहारा
(D) इनमें से कोई नहीं
40. “आय के विभिन्न स्तरों पर बचत तथा आय का अनुपात है” क्या कहलाता है?
(A) बचत प्रवृत्ति आय
(B) सीमांत प्रवृत्ति आय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
41. MPC (सीमांत उपभोग प्रवृत्ति) = ?
(A) उपभोग में परिवर्तन / आय में परिवर्तन or,∆C/∆Y
(B) आय में परिवर्तन / उपभोग में परिवर्तन or, ∆Y/∆C
(C) बचत /विनियोग or, S/I
(D) इनमें कोई नहीं
“औसत बचत प्रवृत्ति, बचत और आय का अनुपात है।” किसने कहा?
(A) कीजर
(B) कुरीहारा
(C) क्राउथर
(D) डील्लर्ड
43. सीमांत बचत प्रवृत्ति बचत में होने वाले परिवर्तन तथा आय में होने वाले परिवर्तन का अनुपात है, क्या कहलाता है?
(A) औसत बचत प्रवृत्ति
(B) सीमांत बचत प्रवृत्ति
(C) बचत
(D) इनमें कोई नहीं
44. किसके अनुसार “ब्याज से अभिप्राय किसी निश्चित समय के लिए तरलता के परित्याग से प्राप्त होने वाला पारितोषिक है।”
(A) मार्शल
(B) केन्स
(C) कार्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
45. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख राजकोषीय उपाय कौन से है?
(A) सार्वजनिक व्यय में कटौती
(B) करों में वृद्धि
(C) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
(D) इनमें सभी
46. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन से है?
(A) बैंक दर में वृद्धि
(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ बेचना
(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) इनमें सभी
47. अर्थव्यवस्था में आर्थिक अस्थिरता को व्यक्त करती किसके अनुसार,
(A) न्यून माँग
(B) अतिरेक माँग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
48. निम्नलिखित में कौन प्रत्यक्ष कर के उदाहरण है?
(A) आयकर
(B) उपहारकर
(C) सम्पत्ति कर
(D) इनमें सभी
49. निम्नलिखित में अप्रत्यक्ष कर कौन है?
(A) बिक्री कर
(B) उत्पादन कर
(C) मनोरंजन कर
(D) इनमें सभी
50. न्यून माँग को ठीक करने के अन्य उपायों में निम्न में कौन है?
(A) आयात-निर्यात नीति
(B) समर्थन मूल्य नीति
(C) मजदूरी नीती
(D) इनमें सभी
51. अतिरेक माँग को ठीक करने के उपाय निम्न में कौन है?
(A) राजकोषीय उपाय
(B) मौद्रिक उपाय
(C) उत्पादन में वृद्धि
(D) इनमें सभी
52. राजकोषीय नीति के प्रमुख संघटक है-
(A) कर
(B) सार्वजनिक ऋण
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था से प्राप्त धन
(D) इनमें सभी
53. प्रसिद्ध पुस्तक “Interest and Prices” के लेखक कौन हैं?
(A) जे० एम० केन्स
(B) नटविक्सेल
(C) मार्शल
(D) इनमें कोई नहीं
54. गुणक की प्रमुख मान्यताएँ हैं-
(A) उपभोक्ता वस्तुओं की उपलब्धि
(B) विनियोग की निरन्तरता
(C) विनियोग में शुद्ध एवं निरंतर वृद्धि
(D) इनमें सभी
55. व्यापार चक्र के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन से कारण है?
(A) अवस्फीतिक दशा
एं
(B) स्फीतिक दशाएं
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
56. न्यून माँग को ठीक करने के निम्नलिखित में कौन से उपाय है?
(A) राजकोषीय उपाय
(B) मौद्रिक उपाय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
57. राजकोषीय नीति के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) सार्वजनिक व्यय
(B) करारोपण
(C) सार्वजनिक ऋण
(D) इनमें सभी
58. केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए मौद्रिक नीति द्वारा निम्नलिखित में किसे नियंत्रित किया जाता है?
(A) मुद्रा की पूर्ति
(B) ब्याज दर
(C) मुद्रा की उपलब्धता
(D) इनमें सभी
59. केंद्रीय बैंक निम्नलिखित में किसके द्वारा मात्रात्मक साख पर नियंत्रण रखता है?
(A) बैंक दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएं
(C) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(D) इनमें सभी
60. न्यून माँग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन से मौद्रिक उपाय किये जा सकते हैं?
(A) बैंक दर में कमी
(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियाँ खरीदना
(C) नकद कोष अनुपात को कम करना
(D) इनमें सभी
उत्तर
31. A
32. A
33.c
34. A
35.D
36.D
37. A
38. A
39.c
40. A
41. A
42. A
43. B
44. B
45.D
46.D
47.c
48.D
49.D
50.D
51.D
52.D
53. B
54.D
55.c
56.c
57.D
58.D
59.D
60.D